युवक गोरी नदी में बहा
पिथौरागढ़। जौलजीबी में एक युवक महेश कुमार 23 वर्ष पुत्र दीवानी राम गोरी नदी में बह गया है। महेश कुमार गोरी नदी किनारे गया था। पैर फिसल कर गोरी नदी में गिर गया। इस समय गोरी पूरे उफान पर है। युवक नदी के बहाव में आकर बह गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग युवक की खोजबीन कर रहे हैं। भारी बारिश से गोरी नदी चेतावनी लेवल पर बह रही है। हादसे से चंद मीटर दूर गोरी नदी काली नदी में मिलती है।
गोरी नदी के कटाव से खतरे में आए तल्ला भदेली के निकट रहने वाले 23 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर रख दिया है। अन्य खतरे में आए परिवारों को भी सुरक्षित स्थान पर रखने की कार्यवाही चल रही है। यहां पर जौलजीबी- मुनस्यारी मार्ग में 27 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर तवाघाट के निकट चेतलकोट के पास सड़क ध्वस्त हो गई है। कनालीछीना में भी भूस्खलन से मकान खतरे में आ गए हैं। लगातार भूस्खलन होने से खतरा बढ़ता जा रहा है।
Comments
Post a Comment