मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में प्रशिक्षाणाधीन सहायक अभियोजन अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में प्रशिक्षाणाधीन सहायक अभियोजन अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभियोजन अधिकारियों का पीड़ितों को न्याय दिलाने में अह्म योगदान रहता है। उन्होंने सहायक अभियोजन अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने दायित्व के निर्वहन में अनुशासन, समयबद्धता एवं चरित्र निर्माण के मूलभूत सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए मानवीय एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण विकसित कर जनता में अपनी विशिष्ट छवि बनाएं।
उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारियों का न्यायालयों में राजकीय मामलों का सही ढंग से पैरवी करने का दायित्व रहता है जिसे उन्हें अपनी कर्तव्य परायणता के साथ पूर्ण करना चाहिए।इस अवसर पर अभियोजन अधिकारी श्रीमती उर्वशी चौहान, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री आशीष गुप्ता, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, श्रीमती प्रतिभा जोशी, श्रीमती अनुरिता सिंह, श्री नवीन राणा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment