यूकेडी ने शहीद स्मारक पर दिये जलाकर मनाया ईगास पर्व
देहरादून। पर्वतीय आँचल का लोक पर्व इगास बग्वाल को उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा राज्य के शहीदों को नमन करते हुये कचहरी परिसर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर दिये जलाकर मनाया गया। ततत्पश्चात पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में दिये प्रजल्लित करके लोकपर्व मनाया गया। इगास बग्वाल हमारी लोक परंपरा और आस्था का प्रतीक है जिसमें पर्वतीय आंचलों में दीपावली के रूप में मनाया जाता है। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी से लेकर श्रीराम चन्द्र जी की वनवास से अयोध्या वाफिसी की आस्था का पर्व है। यह पर्व भेल्लो के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है।इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय,राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी,विजेंदर रावत,सीमा रावत,कमल कांत,अनूप आहूजा आदि थे।
Comments
Post a Comment