टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा लांच की

देहरादून। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज नई इनोवा क्रिस्टा पेश करने की घोषणा की। इसकी एक बोल्ड डिजाइन है और इसमें एमपीवी की व्यावहारिकता है जो इसके अनूठे व्यक्तित्व को बेहतर करता है। नई इनोवा क्रिस्टा में ढेर सारी बेजोड़ खासियतें हैं और एक नया शानदार कनेक्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।


नई इनोवा क्रिस्टा का बाहरी हिस्सा ज्यादा कूल और मजबूत है। इनमें समलंबाकार पियानो ब्लैक ग्रिल और एक शानदार फ्रंट बंपर है जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि एक यादगार और अच्छी छवि बने। क्रोम सजावट के साथ बना ग्रिल हेडलैम्प के साथ सहज ढंग से मिल जाता है जबकि सामने के बंपर की इसकी डिजाइन ज्यादा तेज है। डायमंड कट वाले इसके अलॉय व्हील समकालीन लुक देते हैं। यह खूब पसंद किया जाने वाला एमपीवी है और हमेशा ही सबसे सुरक्षित वाहनों में रहा है। अपनी श्रेणी में इसमें सर्वश्रेष्ठ खासियतें हैं जैसे सात एयरबैग, व्हेकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट। कम जगह में पार्किंग के दौरान टक्कर रोकने के लिए इसमें फ्रंट क्लियरेंस सोनर (एमआईडी डिसप्ले के साथ) से है। इससे सुरक्षा और मजबूत हुई है तथा वाहन चलाने का तनाव मुक्त अनुभव होता है। वाहन के लक्जरी क्वोटेंट को और बढ़ाने के लिए इसके इंटीरियर देखने में नए लगते हैं। कैमल टैन कलर और जेडएक्स ग्रेड की अपहोलस्ट्री का विकल्प भी है। कनेक्टेड इंफोटेनमेंट की नवीनतम प्रवृत्ति के क्रम में उन्नत इनोवा में एनड्रायड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक नया और बड़ा स्मार्ट प्लेकास्ट टच स्क्रीन ऑडियो पेश किया गया है। इसके अलावा, ग्राहक अब व्हेकिल कनेक्टिविटी की खासियतों का मजा ले सकते हैं जैसे रीयल टाइम व्हेकिल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, पार्क करने की अंतिम जगह आदि जैसे कई अन्य वैकल्पिक उपस्कर नई इनोवा क्रिस्टा में हैं।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की