ठंड बढ़ने के साथ ही हरिद्वार वन विभाग और राजाजी की संयुक्त टीमों की शिकारियों पर रहेगी नजर

हरिद्वार। ठंड की दस्तक शुरू होने के साथ हैं जंगली जानवरों के शिकार का खतरा भी बढ़ गया है। वन विभाग के हरिद्वार डिवीजन और राजाजी नेशनल पार्क की संयुक्त टीमों ने अति संवेदनशील इलाकों में संयुक्त गश्त शुरू कर दी है। गश्त करने वाली टीमें रात में जंगलों में ही शिविर लगा रही है। शिकारियों के लिए ठंड का सीजन सबसे मुफीद रहता है। ठंड अधिक पड़ने पर वन विभाग की गशती टीमें शाम ढलते ही जंगलों से वापस लौट आती हैं। इससे जंगली जानवरों के शिकार का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के मद्देनजर वन विभाग के हरिद्वार डिवीजन राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने अति संवेदनशील रेंज से संयुक्त गश्त का अभियान शुरू कर दिया है। डीएफओ नीरज कुमार के मुताबिक लंबी गस्त में 11 टीम अलग-अलग छोड़ से निकल रही है। टीम ने रात में ही जंगलों में शिविर लगा रही है। श्यामपुर रेंज से इसकी शुरुआत की गई है। जंगल में कोई संदिग्ध मिलने पर उसे पूछताछ की जा रही है। जंगल में इंसानों और जंगली जानवरों के फुटप्रिंट भी देखे जा रहे हैं। जंगलों में रहने वाले गुर्जर परिवारों से भी संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएफओ के मुताबिक बीएचईएल और खानपुर रेंज में भी संयुक्त में गश्त कर रही है। हरिद्वार से बिहारीगढ़ बुग्गागढ़ तक गश्त हो रही है। उन्होंने बताया कि बिहारीगढ़ से हाथी आबादी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। गश्त होने से हाथियों की आवाजाही भी रोकी जा रही है।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया