शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी, एक की मौत

अल्मोड़ा। जिले के स्याल्दे ब्लॉक के चंपानगर-डोटियाल मोटर मार्ग पर चिचौन के पास एक कार आज सुबह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।


    बताया जा रहा है कि कार सवार देघाट से रामनगर की तरफ जा रहे थे। अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील के देघाट बाजार निवासी अशोक अग्रवाल अपनी माता शांति देवी, पत्नी अनिता अग्रवाल और पुत्र यश अग्रवाल के साथ आज सुबह अपनी ऑल्टो कार से अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर आज देघाट से रामनगर के लिए निकले थे. रास्ते में चिचौन के समीप कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं हादसे में शांति देवी (84) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अशोक अग्रवाल (48) साल, उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल (42) वर्ष तथा बेटे यश अग्रवाल (18) गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर कार से निकाला गया। जिसके बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती किया गया। जहां से घायलों को काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एसडीएम भिकियासैंण राहुल साह ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों के हाथ पैर और गर्दन में चोटें आईं हैं। एक्सरे की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया