सांसद अजय टम्टा ने मोटर मार्ग का निरीक्षण किया

अल्मोड़ा। सांसद अजय टम्टा ने आज चितईपंत से पेटशाल हेतु स्वीकृत वैकल्पिक मोटर मार्ग का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया। यह मोटर मार्ग वर्ष 2004 में स्वीकृत हुआ जो वनभूमि हस्तान्तरण के कारण अभी तक लम्बित था। श्री टम्टा ने बताया कि चितई से पेटशाल तक मोटर मार्ग में अक्सर दुर्घटना होती है साथ ही यह मोटर मार्ग काफी संकरा है इसको देखते हुए इस वैकल्पिक मोटर मार्ग का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे भारत सरकार द्वारा निर्माण हेतु सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है इसके बाद मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र अन्य आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए मोटर मार्ग निर्माण को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।


    इस दौरान उन्होंने बताया कि आये दिन चितई मन्दिर के समीप वाहनों के कारण लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इस हेतु एक अन्य वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि डाना गोलू से चितई मन्दिर पार्किंग तक एक वैकल्पिक मोटर मार्ग का सर्वे करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें जिससे चितई मन्दिर में जाम की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान उनके साथ जिला कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूरज सिराड़ी, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की