फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

देहरादून। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी रजिस्ट्रियां कर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल माह में फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम पुत्र हनीफ निवासी सहसपुर एंव मनीष की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में करोड़ो की धोखाधड़ी का मुकदमा फुरकान एंव महाराज सिंह बिष्ट के खिलाफ दर्ज किया गया था।


     इस दौरान विवेचना में पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्र्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया एंव फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्र्जा रजिस्ट्रियां करके डीएचएफएल देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए गये है। पुलिस के अनुसार आरोपी रितेश मिश्रा डीएचएफएल में टायअप लोन एजेंट था। मामले में पुलिस ने रितेश मिश्रा की भागीदारी व मिलीभगत देखते हुए तत्काल उसका नाम भी मुकदमे में जोड़कर उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की