जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई मस्ट
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते केसों से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब दिल्ली से जो यात्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उनका कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले पैसेंजरों का कोविड टेस्ट कर रही है। किसी भी यात्री को बिना कोविड टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.। दरअसल उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है, जबकि 65,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1180 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी भी 4661 एक्टिव केस हैं। वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आज 173 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.05रू पहुंच गया है।
Comments
Post a Comment