गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पेश कर लाखों स्कूली बच्चों को सशक्त किया

देहरादून। भारती एयरटेल एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी और लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी वेदांतु ने आज एक अभिनव भागीदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एयरटेल की व्या पक पहुंच का लाभ उठाते हुए भारत के स्टूभडेंट्स तक गुणवत्ताइपूर्ण शिक्षा तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी।


इस भागीदारी के अंतर्गत दो समर्पित डीटीएच चौनल्स वेदांतुमास्टरक्लासेस एयरटेल डिजिटल टीवी के 17 मिलियन ग्राहकों को4रुपये प्रतिदिन के बेहद किफायती मूल्य पर एक्सेक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे।यह चौनल्स क्रमशः कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11 से 12 के स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे और गणित तथा विज्ञान को कवर करेंगे।यह शिक्षा सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के फैकल्टी प्रदान करेंगे, जिनमें आईआईटी और एम्स के ऐसे ग्रेजुट्स शामिल हैं, जिनका टीचिंग में प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है। शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी भाषा का मिश्रण होगा और जहाँ संभव हो, क्षेत्रीय भाषा का कंटेन्ट जोड़ने की भी योजना है। भारती एयरटेल में डीटीएच बिजनेस के सीईओ और डायरेक्टर सुनील तालदार ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘हम होम टीवी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को बहुत किफायती बनाकर और पहुँच में लाकर लोकतांत्रिक बनाने के लिये वेदांतु के साथ भागीदारी करते हुए प्रसन्न हैं। टीवी स्क्रीन मनोरंजन से पार जाकर संवादपरक शिक्षा और शिक्षण का केन्द्र बन चुकी है, जिसे एक सुरक्षित और किफायती तरीके से प्रदान किया जा सकता है, खासकर इस अभूतपूर्व समय में। हमें विश्वास है कि स्टूडेन्ट्स और पैरेन्ट्स इस सेवा को पसंद करेंगे और टीवी पर एज्युकेशन एक स्थायी फीचर बन जाएगा, जिससे करोड़ों स्टूडेन्ट्स को लाभ होगा।’’


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की