एक महीने में ही उखड़ने लगा डामर, लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

पौड़ी। जिला मुख्यालय से सत्यखाल केंद्र विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग का लंबे प्रयासों के बाद डामरीकरण हुआ। लेकिन एक माह बीतने के बाद ही यह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगा है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिससे आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


     लोक निर्माण विभाग पौड़ी की ओर से पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय होते हुए सत्यखाल तक इस मोटरमार्ग का डामरीकरण किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत ने इस सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। पौड़ी सत्यखाल से लेकर कल्जीखाल जाने वाले मार्ग पर डामर एक माह में ही उखड़ने लगा है.। उन्होंने कहा कि प्रदेश केमुख्यमंत्री पौड़ी से हैं। इसके बावजूद भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जो नेता पहाड़ों में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनका जवाब पहाड़ की जनता 2022 के चुनाव में देगी।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की