बाइक की टंकी में चरस लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

चम्पावत। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी चरस को बाइक की टंकी में छिपा कर ले जा रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी ने मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को चल्थी में लाधिया नदी पर बने अस्थाई पुल से बाइक यूके06-8905 से जा रहे शाहरुख अली पुत्र कौसर अली निवासी गोटिया वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को खेतीखान क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा व अन्य मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाइक की तेल की टंकी को दो हिस्सों में बांट रखा था और एक में चरस भर कर ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, चल्थी चौकी प्रभारी सोनू सिंह, एसओजी कांस्टेबल मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, कांस्टेबल चल्थी चौकी भुवन वर्मा, दुर्गानाथ एचपीयू, तुलसी प्रसाद, कांस्टेबल गिरीश पाटनी कोतवाली, कांस्टेबल भुवन पांडेय सर्विलांस शामिल रहे।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की