आकाश इंस्टीट्यूट ने अभिषेक माहेश्वरी को सीईओ नियुक्त किया

देहरादून। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देश भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने उच्चतम मुकाम हासिल करने और व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने प्रबंधन को मजबूत करने और पेशेवर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों के अनुरूप, अभिषेक माहेश्वरी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।


     अभिषेक एईएसएल के लिए रणनीति तैयार करने और विभिन्न मुख्य शिक्षण प्रोग्रामों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे जिसमें क्लासरूम, हाइब्रिड और डिस्टेंस लर्निंग के साथ-साथ डिजिटल भी शामिल हैं। उनका फोकस समूह के लिए लाभदायक विकास करते हुए छात्रों को बेहतर मदद प्रदान करने के लिए पढाई के नयेदृनये तौरदृतरीकों का ईजाद जारी रखना होगा। अभिषेक ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है और न्यूयॉर्क में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। एईएसएल में नियुक्ति से पहले, अभिषेक बायजू के लिए इंटरनेशनल बिजनेस के अध्यक्ष थे, जहां वे विश्व स्तर पर एडटेक कंपनी के विकास के लिए जिम्मेदार थे। बायजू से पहले, वह डिज्नी के कंट्री हेड थे, और भारत में इसके ब्रांडों और व्यवसायों का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रिंसिपल इन्वेस्टिंग में कुबेर के साथ और रणनीति परामर्श में मैकिन्से के साथ उनके भारत और अमेरिकी कार्यालयों में भी काम किया है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की