Posts

Showing posts from November, 2020

भैलो खेलकर मनाई ईगास बग्वाल

Image
ऋषिकेश। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोये ईगास बग्वाल पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तपोवन क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भैलो खेलकर पर्व को धूमधाम से मनाया। बता दें कि  विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपनी बिटिया की शादी में व्यस्त रहने के बावजूद भी उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षित रखने के उद्देश्य से ईगास पर्व को लोगों के साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य लोगों ने गढ़वाली गीतों पर नृत्य किया वहीं, भैलो खेलकर संस्कृति का परिचय दिया। भैलो घुमाकर एक-दूसरे को इगास पर्व की बधाई भी दी गयी।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष सांसद अनिल बलूनी के पैतृक गाँव जाकर सांसद संबित पात्रा के साथ ईगास पर्व को मनाया गया था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, एक ऐसा प्रदेश जहां की संस्कृति कई रंगों से भरी हुई है। जहां की बोली में एक मिठास है। जहां हर त्योहार को अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। इगास-बग्वाल एक ऐसा ही त्योहार है जो उत्तर

विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री निमिका का विवाह समारोह सादगी पूर्वक संपन्न

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की सुपुत्री निमिका अग्रवाल का विवाह समारोह आज तपोवन स्थित एक होटल में सादगी पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के अवसर पर वरिष्ठ नेतागण, अधिकारी, अति विशिष्ट अतिथि व पारिवारिक सदस्य ही सीमित रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर सभी विशिष्ठ आतिथियों ने नवदंपति जोड़े को अपना आशीर्वाद लिया। विवाह की विशेषता यह रही कि समारोह में मांस, मदिरा का सेवन  पूर्ण रूप से वर्जित रहा।      ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल नशा एवं मदिरापान के सख्त विरोधी रहे हैं, विवाह की  यही बात खास रही कि किसी भी मेहमान को मदिरा सेवन पूर्ण रूप से वर्जित रखा गया। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के विवाह समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला जी सहित नामचीन व्यक्तियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री को दूरभाष पर आर्शीवाद प्रेषित किया ग

यूकेडी ने शहीद स्मारक पर दिये जलाकर मनाया ईगास पर्व

Image
देहरादून। पर्वतीय आँचल का लोक पर्व इगास बग्वाल को उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा राज्य के शहीदों को नमन करते हुये कचहरी परिसर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर दिये जलाकर मनाया गया। ततत्पश्चात पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में दिये प्रजल्लित करके लोकपर्व मनाया गया। इगास बग्वाल हमारी लोक परंपरा और आस्था का प्रतीक है जिसमें पर्वतीय आंचलों में दीपावली के रूप में मनाया जाता है। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी से लेकर श्रीराम चन्द्र जी की वनवास से अयोध्या वाफिसी की आस्था का पर्व है। यह पर्व भेल्लो के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है।इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय,राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी,विजेंदर रावत,सीमा रावत,कमल कांत,अनूप आहूजा आदि थे।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोकपर्व ईगास

Image
देहरादून। उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास बग्वाल पर कैंट विधानसभा के अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी, सीमाद्वार क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा ईगास बग्वाल कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों के साथ दीये जलाये गए, भेलू खेला गया। आतिशबाजी करी गयी एवं सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करा व मिठाई, दाल के पकोड़े व अन्य पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लेते हुए ईगास पर्व मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने दिनेश रावत जी का आभार जताया व धन्यवाद किया जिनके द्वारा समय समय पर क्षेत्र में इस तरह के पारम्परिक व पहाड़ी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, बूथ अध्यक्ष किरन रावत भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष उषा रावत, भाजपा नेता हिम्मत भंडारी, सुनील घिल्डियाल, अनिल सुंद्रियाल, कांता प्रसाद धौंडियाल, अरविंद पंत, अनिल कुमार, अशोक कुमार, पवन मटा व सौरभ राणा बबलू समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

गुलदार की खाल के साथ नेपाली वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर। वन विभाग ने नेपाल से आ रही गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। चम्पावत जिले के टनकपुर शारदा वन रेंज कर्मियों ने गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर टनकपुर तहसील क्षेत्र से लगे नेपाल राष्ट्र के ब्रहमदेव इलाके का निवासी है। तस्कर के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों ने वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शारदा वन रेंज के एसडीओ आर के मौर्या ने बताया कि विभाग को वन जीव तस्कर द्वारा  गुलदार की खाल लेकर पूर्णागिरि मार्ग से निकलने की सूचना मिली थी।जिस पर वन विभाग ने मार्ग की चारों तरफ से घेरा बंदी कर दी। विभाग ने उस मार्ग से गुजरते वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर किया।जिसकी तलाशी लेने पर एक गुलदार की खाल उसके पास से बरामद हुई है।जिसे तस्कर प्लास्टिक के थैले में रख कर लाया रहा था।पूछताछ में तस्कर द्वारा स्वंयम का नाम बलराज सार्की पुत्र नंद राम सार्की निवासी वार्ड नम्बर 9 बह्मदेव नेपाल राष्ट्र बताता है।वही बरामद गुलदार की उम्र ढाई से तीन वर्ष के करीब आंकी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली तस्कर नेपाल स

बंशीधर भगत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी व रमेश पोखरियाल निशंक से की भेंट

Image
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की व विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की।     भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जो तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की और उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्री भगत ने श्री गड़करी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया। श्री भगत आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भी मिले। श्री भगत ने उनसे उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालयों सहित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। उन्होंने डॉ निशंक को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’(लंदन) द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई।उन्होंने कहा कि इस सम्मान से न केवल डॉ. निशंक अपितु साहित्य जगत व देश का सम्मान बढ़ा है। श्री भगत के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कुमायूँ संभाग मीडिया प्रभारी तरुण बंसल भी थे।

एफआरआई में आनलाइन विचार-विमर्श गोष्ठी आयोजित

Image
देहरादून। विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने वानिकी आधारित उत्पादों की जानकारी पर एक आनलाईन विचार-विमर्श गोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें उद्यमियों, किसानों, शोधकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य हितधारकों ने ऑनलाईन भाग लिया। कार्यक्रम से उद्घाटन सत्र में डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक-ई तथा प्रभाग प्रमुख, विस्तार प्रभाग ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।  भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक एव वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत,भा0व0से0 द्वारा गोष्ठी का उद्घाटन किया गया।  अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की ऑनलाईन गोष्ठी सह प्रदर्शनी किसानों, शोध कर्ताओं, उद्यमियों तथा उपभोक्ताओं को एक सांझा मंच पर लाकर जानकारी साझा करने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे वारिकी आधारित उत्पादों की विपणन श्रृंखला का मार्ग भी प्रशस्त होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आगे उन्होंने  कहा कि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद अपने सभी संस्थानों जो कि देश के विभिन्न हिस्सों में शोध कार्य कर रह

इंटरनेट डाटा के लिए पहाड़ी पर चढ़े ग्रामीण की फिसलकर गिरने से मौत

देहरादून। इंटरनेट डाटा के लिए गांव से दो किमी दूर पहाड़ी पर चढ़े ग्रामीण की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। बुधवार सुबह सौ मीटर गहरी खाई में शव बरामद हुआ। शामा के कनौली गांव में कमजोर नेटवर्क के कारण मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चलता है। गांव के लोग इंटरनेट का प्रयोग करने दो किमी दूर तोली के मल्ला नोकड़ी पहाड़ी पर जाते हैं।      गांव के राजेंद्र राम (51) पुत्र धनीराम भी सुबह 11 बजे मोबाइल लेकर पहाड़ी पर चले गए। शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार राजेंद्र का पुत्र योगेश ग्रामीणों के साथ पिता की खोजबीन में निकला। काफी खोजबीन के बाद राजेंद्र का शव पहाड़ी से 100 मीटर नीचे पड़ा मिला। ग्राम प्रधान केदार सिंह कोश्यारी की सूचना पर कपकोट थाने से एसओ कैलाश बिष्ट मौके पर पहुंचे। एसओ बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र की मौत पहाड़ी से फिसलकर नीचे गिरने से हुई है। संभवतः मोबाइल पर इंटरनेट चलाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया होगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पहाड़ी से गिरकर जान गंवाने वाले राजेंद्र राम और उनका पुत्र यो

सांसद अजय टम्टा ने मोटर मार्ग का निरीक्षण किया

Image
अल्मोड़ा। सांसद अजय टम्टा ने आज चितईपंत से पेटशाल हेतु स्वीकृत वैकल्पिक मोटर मार्ग का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया। यह मोटर मार्ग वर्ष 2004 में स्वीकृत हुआ जो वनभूमि हस्तान्तरण के कारण अभी तक लम्बित था। श्री टम्टा ने बताया कि चितई से पेटशाल तक मोटर मार्ग में अक्सर दुर्घटना होती है साथ ही यह मोटर मार्ग काफी संकरा है इसको देखते हुए इस वैकल्पिक मोटर मार्ग का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे भारत सरकार द्वारा निर्माण हेतु सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है इसके बाद मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र अन्य आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए मोटर मार्ग निर्माण को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।     इस दौरान उन्होंने बताया कि आये दिन चितई मन्दिर के समीप वाहनों के कारण लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इस हेतु एक अन्य वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि डाना गोलू से चितई मन्दिर पार्किंग तक एक वैकल्पिक मोटर मार्ग का सर्वे करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा गुलदार की मौत

ऋषिकेश। डिग्री कॉलेज के पास भरत विहार में बुधवार तड़के 4 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा गुलदार की मौत हो गई। पुलिस की ओर से वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारी गुलदार का शव उठाकर रेंज कार्यालय में ले आए। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद गुलदार को जलाकर जमीन में दफना दिया गया। रेंजर एमएस नेगी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सर्विलांस कार्य के साथ ही व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सर्विलांस कार्य के साथ ही व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने एवं इसकी नियमित समीक्षा भी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। साथ ही बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सामाजिक दूरी के मानकों का पालन न करने वालों पर वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित निरंतर अद्यतन विवरण प्राप्त करते हुए ऑनलाईन पोर्टल पर यथासमय अद्यतन करने निर्देश दिए। सैम्पलिंग लेते समय सम्बन्धित व्यक्ति का पूर्ण विवरण यथा मोबाईल नम्बर, स्पष्ट पता एवं यात्रा का विवरण भी स्पष्ट अंकन कर लिया जाए। जनपद के आशारोड़ी चौक पोस्ट पर आज अन्य राज्यों से आने वाले 795 व्यक्तियां के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 01 व्यक्ति पाजिटिव पाया गया तथा कुल्हाल चौक पोस्ट पर 5 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव प्राप्त हुए।   जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 

देहरादून में साप्ताहिक बंदी पर दुकान खोलने पर होगी कार्रवाई

देहरादून। साप्ताहिक बंदी वाले दिन दुकान खोलने वालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, व्यापारी नेताओं ने कहा कि वे सरकार के हर निर्णय में उनके साथ हैं। लेकिन बंदी केवल छोटे व मझोले दुकानदारों पर ही नहीं बल्कि बड़े मॉल व व्यापारियों पर भी लागू होनी चाहिए।      कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने हफ्ते में एक दिन दुकानें बंद रखने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने की तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट और सभी उप जिलाधिकारियों को कहा कि साप्ताहिक बंदी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साप्ताहिक बंदी के दौरान फल सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, रसोई गैस और दवाइयों की दुकान ही खुली रहेंगी। इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर साप्ताहिक बंदी के दौरान कोई दुकान खोलता है, तो उस पर महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन के आदेश

राज्य में 482 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले, 12 लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 482 नए संक्रमित मामले मिले। वहीं, 12 मरीजों की मौत हुई है। आज 444 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 72642 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 9779 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए और 482 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है।      देहरादून जिले में आज सबसे अधिक 157 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 44, चमोली में 41, ऊधमसिंह नगर में 23, टिहरी में 15, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में 12-12, अल्मोड़ा में 10, उत्तरकाशी में सात, बागेश्वर जिले में पांच संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज दून मेडिकल कॉलेज में तीन, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, जिला अस्पताल गोपेश्वर में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, कैलाश हॉस्पिटल में एक, वेलमे

कुंभ को सफल बनाने को कुम्भ मेला आईजी के साथ धर्मशाला पदाधिकारियों ने समन्वय बैठक की 

Image
हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति और क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने कुंभ 2021 को सफल बनाने हेतु कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ सी.सी.आर टावर में बैठक की जिसमें धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों ने मेला आई.जी के साथ धर्मशालाओं और प्रबंधकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया।  इस अवसर पर मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कुम्भ 2021 के दृष्टिगत मेला पुलिस एक मोबाइल ऐप बनाने पर विचार कर रही है जिसमें हरिद्वार की सभी आश्रमों धर्मशालाओ और होटलों का डाटा रहेगा और कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों को उसी ऐप पर अपनी सभी जानकारियां देनी होगी उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों से मेला काल मे मेला पुलिस को सहयोग देने की अपील की उन्होंने यह भी कहा इस बार पुलिस के लिए टेंट बहुत सीमित मात्रा में लगाए जा रहे हैं जिस कारण धर्मशालाओ और आश्रमों के भी कमरे लिए जाएंगे जिसका भुगतान भी किया जाएगा इस पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की उन्होंने कहा कि कुछ पुरानी और जीर्ण शीर्ण पड़ी धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार  भी मेला पुलिस द्वारा किया जाएगा जिन्हें मेला अवधि में पुलिस के प्रयो

शांतिकुंज में देवोत्थान एकादशी पर शोभायात्रा

Image
हरिद्वार। तुलसी विवाह एवं देवोत्थान एकादशी के मौके पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, शांतिकुंज, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के अंतेवासी कार्यकर्त्ताओं ने मंगल शोभायात्रा निकाली एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। युगऋषि की पावन समाधि स्थल से तुलसी मैया का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इसमें शंख, घंटा, बांसुरी, बैण्ड, सितार, मंजिरा आदि भारतीय वाद्ययंत्रों के वादन साथ-साथ हो रहा था, जो आकर्षण का केन्द्र था। रैली के प्रथम पंक्ति में नन्हें-मुन्ने बच्चे थे, जिन्होंने सिर पर कलश में तुलसी के पौधे लेकर चले रहे थे तथा बहिनों एवं भाइयों ने तुलसी कांवड अपने-अपने कंधों पर उठाये थे। तो वहीं तुलसी मैय्या की पालकी एवं तुलसी रथ को मनभावन रूप से सजाई गयी थी। शोभायात्रा जब शांतिकुंज गेट नं० एक में पहुँची, तो संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने आरती  एवं पूजन किया। उन्होंने सबके उत्तम स्वास्थ्य एवं मानसिक सुदृढ़ता की प्रार्थना की। ये सभी कार्यक्रम कोविड-19 के अनुशासनों का पालन करते हुए आयोजित हुए।       इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय ड

टेबलेट फोन पाकर सभी मेघावी छात्रों का चेहरा खिला

Image
हरिद्वार। पुलिस मॉर्डन स्कूल रोशनाबाद में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में ऐमजॉन इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए यह टैबलेट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी क्राइम आयुष अग्रवाल के हाथों से प्रदान किये गए उन्होंने कहा कि इस मुहिम से,,मेधावी छात्र और सामान्य वर्ग,के छात्र छत्राएँ भी लाभान्वित होंगे कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि एमेजॉन इंडिया प्रोग्राम के तहत  बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान ला रही है इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा  कि यह एक छोटा सा प्रयास खुशियों को बाटने के दृष्टिकोण के क्रम में उन बच्चों और स्कूलों तक इस कार्यक्रम को विस्तार देने का प्रयास करेगा जिन्हें वास्तविकता के साथ नितांत जरूरत है ताकि खुशियों उन बच्चो को मिले जो अपनी प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं रखते इससे बच्चों को ऑन लाइन पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी,,स्कूल की प्रधानाचार्या ममता तोमर ने  माननीय केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का नई शिक्षा नीति लाने पर आभार व्यक्त करते हुए  कहा  कि छात्र छात्राएं टेबलेट फोन का सदुप्रयोग करें और अपना

मॉ गंगा मैया का पवित्र कलश पशुपति नाथ मन्दिर नेपाल के लिए रवाना

Image
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल से आज प्रातः 10 बजे पवित्र कलश अपर कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी,एस एम जे एन पी जी कालेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, भाजपा के महामंत्री विकास तिवारी, अनिल शर्मा,बिन्दू गिरी,  महंत डोंगर गिरी, महंत राम रत्न गिरी, महंत नरेश गिरी,  दिगम्बर राकेश गिरी,  महंत दिनेश गिरी, महंत राधे गिरी, दिगम्बर अंबिका पुरी, दिगम्बर राज पुरी ,श्रीमहंत केशव पुरी, महंत रविपुरी, पदम् नारायण गिरि,  वैभव बत्रा, उज्ज्वल बत्रा, अमृता शर्मा ,विमल उपाध्याय, चेयरमैन गुजरात आर्थिक निगम के हेमंत टुटेजा, प्रतीक सूरी, संदीप अग्रवाल, सुंदर राठौर, अर्जुन, मनोज मंत्री,  आदि संत-महंत उपस्थित रहे। अपर कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड से मां गंगोत्री से पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु पवित्र कलश यात्रा हमारे देश एवं नैपाल के मध्य सम्बन्धों में प्रगाढ़ता को प्रर्दशित करता है। हमारे एवं नेपाल के मध्य रोटी एवं बेटी का सम्बन्ध प्राचीन काल से चला आ रहा है। तथा यह परम्प

कोरोना को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान हरिद्वार प्रशासन ने किया स्थगित

Image
हरिद्वार। 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस स्नान पर्व के दौरान पूर्व वर्षो में देश के विभिन्न भागों यथा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से लाखों की सख्ंया में श्रद्धालुगणों ंका हरिद्धार के विभिन्न गंगा घाटों में गंगा स्नान हेतु आवागमन होता हैं। वर्तमान में विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के संक्रमण में काफी वृद्धि हो रही है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वृद्धि को रोकने तथा जन सुरक्षा एंव स्वास्थ्य के दृष्टि से भारी जन समुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका जाना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुये कोविड-19 एंव भारत सरकार द्धारा जारी गाइडलाईन्स, दिशा निर्देशां के अनुरूप हरिद्धार में 30.11.2020 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायगी। यह जानकारी  सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी हरिद्धार ने दी है। 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई मस्ट

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते केसों से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब दिल्ली से जो यात्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उनका कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले पैसेंजरों का कोविड टेस्ट कर रही है। किसी भी यात्री को बिना कोविड टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.। दरअसल उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है, जबकि 65,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1180 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी भी 4661 एक्टिव केस हैं। वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आज 173 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.05रू पहुंच गया है।

डेढ़ किलो चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। जिले में पुलिस की ओर से अवैध चरस, शराब और स्मैक के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तेखला पुल के पास मांडो रोड पर दो युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।           पुलिस ने आरोपी आशीष पुत्र मानपती पंवार निवासी ग्राम अगोड़ा उम्र 27 वर्ष और दयाराम पुत्र प्रकाश निवासी अगोड़ा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद में अनलॉक के बाद से अवैध चरस और स्मैक की तस्करी में तेजी देखने को मिली है। जिसे रोकने के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है, लेकिन उसके बाद भी पहाड़ की हवा में नशे का जहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभियान का मकसद युवाओं के बीच बढ़ रहे अवैध नशे को रोकना है। इसके साथ ही जो भी अभियुक्त नशे के सामान के साथ तीन बार से अधिक पकड़ा जा रहा है, उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।

एक महीने में ही उखड़ने लगा डामर, लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

Image
पौड़ी। जिला मुख्यालय से सत्यखाल केंद्र विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग का लंबे प्रयासों के बाद डामरीकरण हुआ। लेकिन एक माह बीतने के बाद ही यह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगा है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिससे आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।      लोक निर्माण विभाग पौड़ी की ओर से पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय होते हुए सत्यखाल तक इस मोटरमार्ग का डामरीकरण किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत ने इस सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। पौड़ी सत्यखाल से लेकर कल्जीखाल जाने वाले मार्ग पर डामर एक माह में ही उखड़ने लगा है.। उन्होंने कहा कि प्रदेश केमुख्यमंत्री पौड़ी से हैं। इसके बावजूद भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जो नेता पहाड़ों में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनका जवाब पहाड़ की जनता 2022 के चुनाव में देगी।

सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

देहरादून। निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी बनाने वाली अग्रणीय कंपनी- सैनी इंडिया ने अपने भारत स्थित प्लांट से हाल ही में 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा पार किया। कंपनी ने भारत व दक्षिण एशिया में 36 डीलरों और 150 से भी अधिक कस्टमर टच प्वाईंट के नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है और बाजार में पहुंच एवं लोकप्रियता दोनों मानकों पर दबदबा बढ़ाया है। इस अवसर पर बात करते हुए दीपक गर्ग मैनेजिंग डायरेक्टर, सैनी इंडिया, साउथ एशिया ने कहा, श्हम इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाते हुये अत्यंत खुश हैं। 15000 मशीन का उत्पादन करना एक उल्लेनीय उपलब्धि है जो स्थानीय निर्माण उपकरण बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता और ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरने की पुष्टि करता है। यह हमारे विकास की क्षमता का प्रमाण है और हमें आगामी प्रोडक्ट रेंज में नई-नई तकनीकियां पेश करते रहने को प्रोत्साहित करता है। सैनी हैवी इंडस्टी इंडिया प्राईवेट लिमेटिड के एससीएम, आपरेशंस और आरएंडडी के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट महेश त्रिपाठी ने सभी आमंत्रितगणों का स्वागत किया और इस बात को साझा किया कि पहली पांच हजार मशीनों को बनाने और बेचने में कंपनी को आ

नीती घाटी के गांवों में पहली बार घनघनाएंगे मोबाइल, जियो ने दो 4 जी टॉवर शुरू किए

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में भारत-तिब्बत सीमा से लगी नीती घाटी में रिलायंस जियो के दो 4जी मोबाइल टॉवर शुरू हो गए हैं। रिलायंस जियो नीती घाटी में कुल 10 टॉवर लगाएगा। बाकी 8 टॉवर पर भी काम तेज गति से चल रहा है। घाटी में रहने वाले स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों के साथ सेना के जवानों को भी 4जी संचार सेवाए उपलब्ध हो पाएंगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नीती घाटी के सुग्गी और जुम्मा गांवों में मोबाइल टॉवर का उद्घाटन किया। जुम्मा गांव में हुए खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअली भाग ले रहे थे। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद तीरथ सिंह रावत और बद्रीनाथ के विधायक महेद्र भट्ट भी शामिल रहे।      रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “सीमांत क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति को कनेक्टिविटी देने का वायदा मुकेश अंबानी ने पूरा किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मुकेश जी डेटा को फ्यूल कहते रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे उत्तराखंड के नौजवान इस नई तकनीक और संचार व्यवस्था का लाभ उठाएंगे।“  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पेश कर लाखों स्कूली बच्चों को सशक्त किया

देहरादून। भारती एयरटेल एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी और लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी वेदांतु ने आज एक अभिनव भागीदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एयरटेल की व्या पक पहुंच का लाभ उठाते हुए भारत के स्टूभडेंट्स तक गुणवत्ताइपूर्ण शिक्षा तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी। इस भागीदारी के अंतर्गत दो समर्पित डीटीएच चौनल्स वेदांतुमास्टरक्लासेस एयरटेल डिजिटल टीवी के 17 मिलियन ग्राहकों को4रुपये प्रतिदिन के बेहद किफायती मूल्य पर एक्सेक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे।यह चौनल्स क्रमशः कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11 से 12 के स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे और गणित तथा विज्ञान को कवर करेंगे।यह शिक्षा सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के फैकल्टी प्रदान करेंगे, जिनमें आईआईटी और एम्स के ऐसे ग्रेजुट्स शामिल हैं, जिनका टीचिंग में प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है। शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी भाषा का मिश्रण होगा और जहाँ संभव हो, क्षेत्रीय भाषा का कंटेन्ट जोड़ने की भी योजना है। भारती एयरटेल में डीटीएच बिजनेस के सीईओ और डायरेक्टर सुनील तालदार ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘हम होम टीवी के माध्यम से उच्च

द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग पुस्तक का हुआ विमोचन

देहरादून। द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग नयी पुस्तक का विमोचन हुआ जो शशि थरूर द्वार लिखी गयी है। वर्चुवल कार्यक्रम प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हामिद अंसारी देश के पूर्व उपराष्ट्रपति, फारूक अब्दुल्ला, डेविड डेविडर, पवन के वर्मा, मकरंद परांजपे मौजूद थे। लेखक शशि थरूर ने इस समारोह में पुस्तक लिखने के लिए अपनी प्रेरणा को विस्तृत रूप से समारोह में शामिल सम्मानीय अतिथियों के समक्ष साझा किया। इस वेब इवेंट में भारत के वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रकाश डालती शशि थरूर की 22वीं पुस्तक के बारे में चर्चा और आलोचनात्मक मूल्यांकन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुए। सभी मेहमानों ने शशि थरूर की नवीनतम पुस्तक और भारत से संबंधित कई मुद्दों पर गंभीर बहस को गति देने को लेकर इस पुस्तक की काफी सराहना की। मुख्य अतिथि हामिद अंसारी ने जीवंत चर्चाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, इसमें एकग्र भारत के विचार के लिए एक भावुक दलील को शामिल किया गया है, इसमें पहले की उन विचारधाराओं जो अब लुप्तप्राय है इसके जरिये कल्पनाशील मानदंडों पर प्रकाश डालने की कोशिश की

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद विभिन्न पार्कों के निर्माण को निर्गत की गई धनराशि

देहरादून। त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्वीकृति के पश्चात सचिव वित्त अमित नेगी द्वारा जनपद चम्पावत व नैनीताल में पार्कों के निर्माण हेतु धनराशि सम्बन्धित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करायी गई है। जारी की गई धनराशि में नगर पालिका टनकपुर के अन्तर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु रू. 5.35 लाख, नगर पालिका टनकपुर के वार्ड सं.10 में पार्क निर्माण हेतु 8.13 लाख तथा जनपद नैनीताल में हल्द्वानी काठगोदाम स्थित गौला बैराज के दांये एवं बांये पार्श्व पर स्थित मनोरंजन पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.41 लाख की धनराशि शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडोन के अन्तर्गत ज्यूंदाल्यूं जनता इंटर कालेज नैनीडांडा के जीर्णोद्धार हेतु 38.38 लाख की धनराशि भी सचिव वित्त द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को निर्गत की गई है। ये सभी योजनायें मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अन्तर्गत सम्मिलित रही हैं।    मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इण्टर कालेज मालसी, चमोली में 3 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु 67.39 लाख जीआईसी कालसी के भवन मरम्मत हेतु 66.47 लाख तथा विधान सभा

मुख्यमंत्री ने जताया केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री का आभार

देहरादून। देहरादून की सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्य आरम्भ होने में कठिनाई नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल रही है। इस परियोजना से 2050 तक की देहरादून शहर व उसके उपनगरीय क्षेत्रों की अनुमानित आबादी को ग्रैविटी आधारित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। ऊर्जा उत्पादन में भी इससे मदद मिलेगी। सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता से कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। लगभग 1200 करोड़ की इस परियोजना के लिये नीति आयोग से वित्तीय मदद का आग्रह किया गया है। सौंग बांध की झील लगभग 76 है। क्षेत्रफल में फैली होगी, जबकि बांध की ऊंचाई 148 मी. के आसपास होगी। इस बांध से ग्रैविटी आधारित पेयजल की आपूर्ति होगी जिससे प्रतिवर्ष बिजली के व्यय पर होने वाले करोड़ों रूपये की बचत भी होगी।

सीएम ने संविधान दिवस की बधाई दी

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान बनाने में भारतीय संविधान की विशेष भूमिका है। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकारों के साथ ही मूल कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। हमें अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ ही कर्तव्यों का पालन भी तत्परता से करना चाहिए। संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान रखते हुए देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।

सूचना कर्मचारी संघ ने विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया

देहरादून। उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ ने विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया है। संघ के महामंत्री सुरेश चंद्र भट्ट ने बताया कि मोहन सिंह स्यूनरी को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, रणजीत सिंह बुदियाल को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विनोद कुमार को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गईं है। श्री भट्ट ने कहा कि इसके लिए संघ महानिदेशक सूचना का आभार व्यक्त करता है। संघ द्वारा महानिदेशक सूचना से शासन स्तर पर कार्मिकों के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कार्यवाही करने की अपील की है। संघ द्वारा सभी कार्मिकों को पदोन्नति मिलने पर बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष भुवन जोशी, उपाध्यक्ष सुषमा, संयुक्त मंत्री प्रशांत रावत, अंकित चौहान सहित सभी पदाधिकारियों ने भी पदोन्नत हुए कार्मिकों को बधाई दी है।

स्मार्ट सिटी परियोजना की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए परियोजना को समय पर पूर्ण किया जाएः सीएस

Image
देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की उच्च स्तरीय संचालन समिति बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परियोजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए परियोजना को ससमय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सड़कों के निर्माण में डक्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद ही ब्लैक टॉपिंग का कार्य किया जाए।           बैठक में सीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में इलैक्ट्रिक बस परियोजना शुरू किए जाने हेतु प्रोटो बस इस सप्ताह देहरादून आ जाएगी, जिसमें मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रोटो बस को महिलाओं को समर्पित करते हुए केवल महिलाओं हेतु चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत देहरादून शहर के 3 सरकारी स्कूलों का विकास स्मार्ट स्कूल के रूप में किया गया है। परेड ग्राउंड जीर्णोधार कार्यो के अन्तर्गत निर्माण इकाई द्वारा 570 मी0 ब

बाइक की टंकी में चरस लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

चम्पावत। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी चरस को बाइक की टंकी में छिपा कर ले जा रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी ने मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को चल्थी में लाधिया नदी पर बने अस्थाई पुल से बाइक यूके06-8905 से जा रहे शाहरुख अली पुत्र कौसर अली निवासी गोटिया वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को खेतीखान क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा व अन्य मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाइक की तेल की टंकी को दो हिस्सों में बांट रखा था और एक में चरस भर कर ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, चल्थी चौकी प्रभारी सोनू सिंह, एसओजी कांस्टेबल मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, कांस्टेबल चल्थी चौकी भु

उत्तराखण्ड के प्राचीन मंदिरों का प्रचार-प्रसार करेगी यूटीडीबी

Image
देहरादून। राज्य में पर्यटन की रफ्तार को तेज करते हुए पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थित प्राचीन शंकर, विष्णु, राम, नवगृह और गोलज्यू मंदिरों का विवरण लेते हुए पर्यटन एवं तीर्थाटन की दृष्टि से उनके प्रचार एवं प्रसार पर व्यापक मंथन किया गया। पर्यटन विभाग गढ़ीकैंट में अधिकारियों व 13 जिले के डीटीडीओ के साथ वर्चुवल बैठक आयोजित कर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों को सभी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों की जानकारी देना आवश्यक है जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।      बैठक में 13 जनपदों के डीटीडीओ ऑनलाईन उपस्थित हुए और अपने-अपने जनपदों स्थित प्राचीन मंदिरों का विवरण पर्यटन मंत्री के सम्मुख रखा। बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आग्रह किया है कि वे फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की चर्चित हस्तियों जैसे नैन सिंह रावत, अजीत डोभाल, थारू व बोक्सा जाति, राजा मालूसाई आदि के जीवन पर फिल्म का निर

मेयर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की वजह से राजधानी देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने गरीबों को राहत देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने चक्कू मोहल्ला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। सुनील उनियाल गामा ने कहा कि आम जनमानस के रैन बसेरों में शरण लेने पर उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में असहाय लोगों के लिए नगर निगम द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान अधिकतर रैन बसेरे बंद कर दिए गए थे, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को सुचारू रूप से खोला जा रहा है। ताकि रैन बसेरे गरीबों और असहाय लोगों के रहने के काम आ सकें और न उन्हें ठंड में सड़कों पर रात नहीं गुजारनी पड़े। मेयर सुनील उनियाल गामा के मुताबिक जरूरतमंदों के आवश्यकतानुसार रात को रैन बसेरों में रुकने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबार

लव जिहाद रोकने को बने ठोस कानूनः भैरव सेना, कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Image
देहरादून। भैरव सेना नंदा वाहिनी की महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।      प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लव जिहाद पर कानून बनाना अति आवश्यक है क्योंकि ऐसे मामलों में यौन शोषण संबंधी कानूनों के तहत मुकदमे चलते हैं। बलपूर्वक शादियों के मामले में कोर्ट सजा दे सकती है। कहा कि हरियाणा में निकिता तोमर की हत्या जैसे अब तक कई मामले प्रकाश में आए हैं। हर घटना का केंद्र बिंदु एकतरफा अंतर धार्मिक प्रेम या अंतर धार्मिक विवाह ही रहा है। देवभूमि में भी लव जिहाद तेजी से फैल रहा है। जिससे सांप्रदायिक टकराव की स्थिति भी बन जाती है। अंतर धार्मिक विवाह के लिए आर्थिक सहयोग करना कट्टरपंथियों को प्रोत्साहित करना है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन मामलों को लेकर देखते हुए लव जिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। इस दौरान संदीप खत्री, पूरनचंद्र, रष्टी सिंह, कविता देवी, पूनम देवी, संजय पंवार, करण शर्मा, अनुभव, पंकज चंद्रानी तथा सत्यवीर सिंह आदि शामि

डीएम ने साप्ताहिक बन्दी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन के दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत स्थानीय बाजारों हेतु निर्धारित तिथि को साप्ताहिक बन्दी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिए। साप्ताहिक बन्दी के दिवसों में अति आवश्यक सेवाओं यथा फल-सब्जी, दूध, पैट्रोल पम्प, गैस सर्विसेज तथा दवाईयों की दुकानों को ही खुला रखने की छूट है। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

देहरादून जिले में 89 मतदेय स्थलों को निरस्त किया गया

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसरण में आयोग के पूर्व अनुमोदन से संसदीय विधान सभा (15-चकराता (अ.ज.जा), 16-विकासनगर, 17-सहसपुर, 18-धर्मपुर,19-रायपुर, 20-राजपुर रोड (अ.जा), 21-देहरादून केन्टोमेंट, 22-मसूरी, 23-डोईवाला व 24-ऋषिकेश) निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान क्षेत्रों अथवा मतदाता समूहों का उपबन्ध किया गया है। जनपद में पूर्व में विद्यमान मतदेय स्थलों 1795 में से 89 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कमी के कारण इन मतदेय स्थलों को निरस्त किया गया है जनपद में अब मतदेय स्थलों की संख्या 1706 हो गई है तथा 5 मतदेय स्थलों का भवन परिवर्तित किया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर शोक प्रकट किया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी नेता अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।       अहमद पटेल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अहमद पटेल ने पार्टी के कठिन से कठिन दौर में पार्टीजनों की हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक स्तम्भ खो दिया है। प्रीतम सिंह ने स्व0 अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व0 अहमद पटेल ने पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा लांच की

देहरादून। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज नई इनोवा क्रिस्टा पेश करने की घोषणा की। इसकी एक बोल्ड डिजाइन है और इसमें एमपीवी की व्यावहारिकता है जो इसके अनूठे व्यक्तित्व को बेहतर करता है। नई इनोवा क्रिस्टा में ढेर सारी बेजोड़ खासियतें हैं और एक नया शानदार कनेक्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। नई इनोवा क्रिस्टा का बाहरी हिस्सा ज्यादा कूल और मजबूत है। इनमें समलंबाकार पियानो ब्लैक ग्रिल और एक शानदार फ्रंट बंपर है जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि एक यादगार और अच्छी छवि बने। क्रोम सजावट के साथ बना ग्रिल हेडलैम्प के साथ सहज ढंग से मिल जाता है जबकि सामने के बंपर की इसकी डिजाइन ज्यादा तेज है। डायमंड कट वाले इसके अलॉय व्हील समकालीन लुक देते हैं। यह खूब पसंद किया जाने वाला एमपीवी है और हमेशा ही सबसे सुरक्षित वाहनों में रहा है। अपनी श्रेणी में इसमें सर्वश्रेष्ठ खासियतें हैं जैसे सात एयरबैग, व्हेकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट। कम जगह में पार्किंग के दौरान टक्कर रोकने के लिए इसमें फ्रंट क्लियरेंस सोनर (एमआईडी डिसप्ले के साथ) से है। इससे सुरक्षा और मजबूत हुई है तथा वाहन चलाने का तनाव मु

मोर्चा के प्रयास से युवा कल्याण विभाग देगा युवाओं को पीआरडी स्वयं सेवकों हेतु प्रशिक्षणः नेगी

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा नवंबर 2019 को मुख्य सचिव से मुलाकात कर युवाओं को पीआरडी स्वयं सेवकों हेतु प्रशिक्षण दिलाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें मुख्य सचिव द्वारा सचिव, युवा कल्याण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन शासन के निर्देश पर निदेशालय, युवा कल्याण विभाग कार्रवाई करने को तैयार नहीं था द्य मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाए जाने से सहमे शासन एवं निदेशालय हरकत में आए तथा 2019- 20 में शिक्षण हेतु प्राप्त बजट का इस्तेमाल अब दिसंबर 2020 के प्रथम सप्ताह में पीआरडी जवानों स्वयं सेवकों के रूप में प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश जारी किए। नेगी ने कहा कि  इसके अतिरिक्त निदेशालय ने वर्ष 2020-21 के प्रशिक्षण हेतु बजट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया, जिससे दिसंबर 2020 के पश्चात  युवाओं को प्रशिक्षण का और मौका मिलेगा। मोर्चा युवाओं के हित  एवं उनके रोजगार को लेकर मुखर है तथा युवाओं से भी अपील करता है कि अपने हक के लिए जागें।

सड़क की डीपीआर स्वीकृत न होने पर ग्रामीणों में रोष, आंदोलन को चेताया

देहरादून। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खुरमोला ग्रामसभा में स्यालना-गवानाग मोटरमार्ग से ग्राम पंयासारी होते हुए ब्रह्मखाल-जुणगा मोटर मार्ग तक सड़क निर्माण के द्वितीय चरण की स्वीकृति दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में चार साल बाद भी सड़क की डीपीआर स्वीकृत न किए जाने पर ग्रामीणों में रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क की डीपीआर स्वीकृत न किए जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।    सीएम को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्रामसभा खुरमोला के ग्राम पंयसारी के ग्रामीण पिछले चार वर्षों से पंयासारी मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से भी मांग की जा चुकी है, लेकिन मोटरमार्ग की डीपीआर पर स्वीकृति न मिल पाने के कारण ग्रामीण हताश एवं निराश हैं। पंयासारी, रामनगर, मलदोड़ी, तलासीव के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि गवनाग मोटर मार्ग से पंयासारी होते हुए ब्रह्मखाल जुणगा मोटर मार्ग तक सड़क निर्माण की द्वितीय चरण की डीपीआर यदि शीघ्र स्वीकृम नही होती

सीएम ने दामिनी के माता-पिता को दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में दामिनी (काल्पनिक नाम) के माता-पिता ने भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी के साथ जो हुआ, वह बहुत दिल दहलाने वाला था। कोई भी बेटियों का पिता या किसी बहन का भाई इस पीड़ा को बहुत अच्छी तरह समझ सकता है। मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। राज्य सरकार और प्रदेश की जनता पीड़िता के परिवार के साथ है और हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस आवाज को उठाया है। उन्होंने अपील की कि जिस तरह से राज्य वासियों ने पहले भी दिल्ली में न्याय के लिए आवाज उठाने में पीड़ित परिवार का साथ दिया, अब भी इस आवाज को उठाने में पूरा सहयोग करेंगे।      दामिनी के माता-पिता ने जानकारी दी कि 09 फरवरी 2012 को दिल्ली में उनकी बेटी के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप किया और उसके बाद मर्डर किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी, वर्तमान में यह मामला उच्चतम न्यायालय म

आकाश इंस्टीट्यूट ने अभिषेक माहेश्वरी को सीईओ नियुक्त किया

देहरादून। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देश भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने उच्चतम मुकाम हासिल करने और व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने प्रबंधन को मजबूत करने और पेशेवर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों के अनुरूप, अभिषेक माहेश्वरी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।      अभिषेक एईएसएल के लिए रणनीति तैयार करने और विभिन्न मुख्य शिक्षण प्रोग्रामों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे जिसमें क्लासरूम, हाइब्रिड और डिस्टेंस लर्निंग के साथ-साथ डिजिटल भी शामिल हैं। उनका फोकस समूह के लिए लाभदायक विकास करते हुए छात्रों को बेहतर मदद प्रदान करने के लिए पढाई के नयेदृनये तौरदृतरीकों का ईजाद जारी रखना होगा। अभिषेक ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है और न्यूयॉर्क में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। एईएसएल में नियुक्ति से पहले, अभिषेक बायजू के लिए इंटरनेशनल बिजनेस के अध्यक्ष थे, जहां वे विश्व स्तर पर एडटेक कंपनी के विकास के लिए जिम्मेदार थे। बायजू से पहले, वह डिज्नी के कंट

मुख्यमंत्री के प्रयासों से चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में पहुंची मोबाइल कनेक्टिविटी

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से चमोली जनपद के सीमांत गांवों में मोबाईल कनेक्टिविटी पहुंच गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने नीति घाटी के जुमा में लगे जियो टावर का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। जियो द्वारा सुकी में भी टावर स्थापित किया गया है। इससे लोगों को 4-जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली के सीमांत गांवों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा से प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। इससे सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं ऑनलाईन मैपिंग में भी लोगों को सुविधा होगी। इस सेवा से सीमांत क्षेत्रों में लोगों को ऑनलाईन आवेदन और विभिन्न कार्यों के लिए सुविधा होगी। सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस की दिशा में किये जा रहे कार्यों का भी सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा।  उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान मुम्बई में मुकेश अंबानी से जियो की सेवा के लिए बात हुई थी। श्री अम्बानी ने कहा था कि उत्तराखण्ड में जो भी जियो की सेवा दी जायेगी, उसमें लाभ या कमर्शियल के हिसाब से नहीं सोचा जायेगा, देश के

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से की भेंट

Image
देहरादून। आज नव निर्वाचित सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद, उत्तराखंड, पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी दुष्यन्त गौतम से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच उत्तराखंड व देश के विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। दुष्यन्त गौतम ने नरेश बंसल को राज्य सभा सदस्य बनने के लिए शुभकामनाएँ व बधाई दी। श्री बंसल ने गौतम को उत्तराखंड आने का न्योता दिया। नरेश बंसल ने दुष्यन्त गौतम से अनुरोध किया कि वह राज्य सभा में पुराने सदस्य हैं इस नाते समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहे। दुष्यन्त गौतम ने नरेश बंसल के उत्तराखंड आने का न्योता सहर्ष स्वीकार किया व समय-समय पर पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर तक छूट

देहरादून। सचिव वित्त अमित नेगी ने बताया कि राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के माह एवं परिवारिक पेशनरों को परिवारिक पेंशन अनुमन्य होने के एक माह में वर्ष में एक बार सत्यापन कराने की व्यवस्था है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन 31 दिसम्बर तक छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में पेंशनरों को पेंशन सत्यापन, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी हेतु हैल्प लाईन न. 8899890000 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है।

असम के पूर्व सीएम तरूण गागोई के निधन पर शोक प्रकट किया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं असाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्व0 तरूण गोगोई को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।     प्रीतम सिह ने कहा कि तरूण गोगोई ने पार्टी संगठन की सेवा करने के साथ ही लम्बे समय तक असाम प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनसेवा करते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित शोकसभ

इलेक्ट्रोकेमिकल एनर्जी कन्वर्जन एण्ड स्टोरेज पर कार्यशाला आयोजित

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) अकादमी के साथ मिलकर 23 से 27 नवंबर के बीच इलेक्ट्रोकेमिकल एनर्जी कन्वर्जन एण्ड स्टोरेजश् पर एक सप्ताह के वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के फैकल्टी मैम्बर्स को स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यशाला का उद्घाटन आईआईटी रुड़की के उप-निदेशक प्रो.मनोरंजन परिदा ने किया। इस दौरान प्रो. एस.के. सिंघल, प्रमुख- हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी विभाग, आईआईटी रुड़की उपस्थित रहे। इसमें पूरे भारत से 180 से अधिक फैकल्टी मैम्बर्स की भागीदारी देखी गई। कार्यशाला का आयोजन हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी विभाग के प्रो. अमित भोसले और प्रो.प्रथम अरोड़ा के नेतृत्व में हुआ।     उन्नत प्रौद्योगिकी पर्यावरण से संबंधित समस्याओं को हल करने की कुंजी है। प्रदूषण और जीवन व जैव-विविधता की बढ़ती समस्या के बीच, यह कार्यशाला स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी को लेकर प्रतिभागियों को जागरूक करने में मदद करेगी”  प्रो अजीत के. चतुर्वेदी, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने कहा। “इलेक्ट्रोक

शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया गया

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 16वीं बैठक में शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही लालढ़ांग चिल्लर खाल मार्ग की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को पुनः प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अन्य जो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये उनमें गोविन्द वन्य जीव विहार वन क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई द्वारा जनपद उत्तरकाशी के मोरी में नैटवाड़ से नुराणू तक 12 कि0मी0 मोटर मार्ग, नैटवाड से हल्द्वाड़ी 23 कि0मी0 मोटर मार्ग, हल्द्वाड़ी से सेवा मोटर मार्ग लम्बाई लगभग 13 कि0मी0, पॉव से सिरगा मोटर मार्ग 08 कि0मी0 मोटर मार्ग, जनपद चमोली के केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अन्तर्गत रूद्रनाथ मन्दिर पेयजल योजना, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी नाले में 150 मी0 पुल निर्माण, पनोद नाले में 90 मी0 स्पान का पुल, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत नादुंग से जनकताल ट्रेक रूट से 10 कि0मी0 खोले जाने, दुमकू से चोरगाड़ ट्रेक रूट 18कि0मी0 खोले

सीएम के समक्ष पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में देहरादून मसूरी रोपवे, ऋषिकेश में प्रस्तावित पर्यटन योजनाओं के साथ ही मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं का प्रस्तुतीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देहरादून मसूरी रोप वे परियोजना राज्य के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सचिव आवास एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए को इस परियोजना में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह योजना शीघ्र धरातल पर उतरे इसके लिए समेकित प्रयासों पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी के अलावा हरिद्वार ऋषिकेश पयटकों के साथ ही धार्मिक पर्यटन के भी प्रमुख केन्द्र है। इन क्षेत्रों में अपनी विशिष्टता वाली पर्यटन योजनाये राज्य के आर्थिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। पर्यटन हमारी आर्थिकी का महत्वपूर्ण आधार है। पर्यटन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाये जाने के प्रयासों में तेजी लाने की बात भी उन्होंने कही। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रद

नेपाल के जुल्लाघाट के पास जीप खाई में गिरी पांच की मौत

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में पेंशन लेने आए नेपाल के पेंशनरों की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। भारत से लौटने के उपरांत नेपाल की सीमा पर यह हादसा हुआ, घटना में 05 नेपाल के लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसा नेपाल के झूलाघाट से गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या-10 बुढ्ढा के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत ने 5 दिन के लिए भारतीय सेना के नेपाली पूर्व सैनिकों के लिए पुल खोला था, सोमवार को भारत से पेंशन लेकर नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से अपने घरों को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नेपाली बुजुर्गो से भरी जीप जब झूलाघाट से लगभग 7 किलोमीटर दूर पहुंची तो दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड-10 के बुढ्ढा के पास जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सुनर्या ,बैतड़ी निवासी 75 वर्षीय कलावती चंद, पाटन नगरपालिका निवासी 77 वर्षीय भगीरथ पांडेय, दशरथ चंद नपा बस्कोट निवासी 72 वर्षीय पार्वती चंद, सोही निवासी 70 वर्षीय पार्वती देवी चंद तथा दशरथ चंद नगरपालिका निवासी 58 वर्षीय कृष्णलाल लावड की दर्दनाक मौत हो गई।

बारात जाने से पहले दुल्हा निकला कोरोना पॉजीटिव

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील में एक युवक की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उसे उठाकर कॉविड सेंटर ले गई। बता दें कि युवक मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है प्रवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिवार में हड़कंप मच गया। बता दे कि युवक की शादी के सभी कार्यक्रम के साथ मेहंदी की रस्म हो गई थी। रात को मनकोट गांव जाना था लेकिन युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर ले गई। बता दें कि युवक 4 दिन पहले मुंबई से गरुड़ शादी के लिए पहुंचा राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार युवक ने कोरोना टेस्ट कराया युवक की शादी वाले दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब युवक का इलाज जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। परिवार वालों का कहना है कि अब इलाज के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। शादी के आखिरी मौके पर रुकने से दोनों पक्षों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है अब उनको नए सिरे से शादी की तैयारी करनी पड़ेगी।

राज्य में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत, 528 नए संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 528 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार पार हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 4638 पहुंच गई है।     स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10473 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमित मामले और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ रही है। 31 अक्तूबर को प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद से मौत का आंकड़ा 10 से कम था। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 192 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 83, ऊधमसिंह नगर में 69, पिथौरागढ़ में 49, नैनीताल में 37, पौड़ी में 24, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 20, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में सात, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में पांच-पांच संक्रमित मिले हैं। आज प्रदेश में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में तीन, जिला अस्पताल टिहरी में एक मरीज ने उपच

कैबिनेट मंत्री के आदेश पर बनाई जा रही सड़क और ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा जिला मंत्री

Image
हरिद्वार। अपर रोड पर बनाई जा रही सी.सी सड़क और भूरे की खोल के बाहर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने व्यापारियों के आग्रह पर और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर किया। गौरतलब है कि भूरे की खोल  के बाहर रखे गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। व्यापारी भूरे की खोल में नाले पर ट्रांसफार्मर के पिलर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।     व्यापारियों की शिकायत पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी(विधुत वितरण खंड) और जगदीप कुमार (भूमिगत बिजली) और जे.ई नीरज सैनी (वितरण) और जॉनी कुमार (भूमिगत बिजली)को भी मौके पर बुला लिया मौके पर सभी व्यापारियों का पक्ष सुनने के बाद भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर का निर्माण सभी व्यापारियों की सहमति से किया जाएगा। जैसा सभी बाजार के व्यापारी चाहते हैं। उसी तरीके से ट्रांसफार्मर का निर्माण होगा और नाले में किसी प्रकार का कोई पिलर नहीं लगाया जाएगा।  इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई

देसंविवि के विद्यार्थी प्रीआरडी परेड के लिए प्रशिक्षण के लिए आगरा रवाना

Image
हरिद्वार। आगामी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड की तैयारी के लिए देवसंस्कृति विवि के तीन विद्यार्थी आज आगरा के लिए रवाना हो गये। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आगरा उप्र में आयोजित होने वाले यह प्रशिक्षण शिविर ४ दिसम्बर तक चलेगा। इस परेड के लिए उत्तराखण्ड के गढ़वाल मण्डल से तीन और विद्यार्थियों का चयन हुआ है। रवाना होने से पूर्व प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने देसंविवि के इन विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने कहा कि उत्तराखण्ड का देसंविवि एक ऐसा विश्वविद्यालय है। जहाँ के विद्यार्थी विगत सात वर्ष से लगातार नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की परेड में भागीदारी कर रहे हैं। यह विवि के लिए एक गौरव की बात है। विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  साथ विवि के समस्त विभाग अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही विद्यार्थी भी पूर्ण मनोयोग के साथ साझीदारी करते हैं। आप सभी विवि के गौरव को बनाये रखेंगे, ऐसा विश्वास है। देसंविवि के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के समन्वयक डॉ. उमाकान्त इंदौ

महिला संतों को भी शाही स्नान का मिला समयः शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती

Image
हरिद्वार। गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ की पीठाधीश्वर आद्य जगतगुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज ने आगामी महाकुंभ में महिला संतो के लिए भी पुरुष संतों की तरह शाही स्नान और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। शंकराचार्य ने सोमवार को अपन मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात की और महिला संतों की तरफ से मांगपत्र सौंपा। शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रयागराज में संपन्न कुंभ की तर्ज पर महिला संतों के परी अखाड़े को शाही स्नान और मेला प्रशासन एवं सरकार की ओर से मुहैया कराने जाने वाली सुविधाएं दी जाए। महिला सशक्तिकरण का दौर है। पुरुषों की तरह महिलाओं के अखाड़े को भी सुविधाएं और शाही स्नान करने का अलग समय दिया जाए। शंकराचार्य ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में पड़ी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गई थी। शंकराचार्य ने कहा कि महाकुंभ में महिला साध्वी, महंत, श्रीमहंत और महामंडलेश्वर स्नान करने आएंगे।

ठंड बढ़ने के साथ ही हरिद्वार वन विभाग और राजाजी की संयुक्त टीमों की शिकारियों पर रहेगी नजर

Image
हरिद्वार। ठंड की दस्तक शुरू होने के साथ हैं जंगली जानवरों के शिकार का खतरा भी बढ़ गया है। वन विभाग के हरिद्वार डिवीजन और राजाजी नेशनल पार्क की संयुक्त टीमों ने अति संवेदनशील इलाकों में संयुक्त गश्त शुरू कर दी है। गश्त करने वाली टीमें रात में जंगलों में ही शिविर लगा रही है। शिकारियों के लिए ठंड का सीजन सबसे मुफीद रहता है। ठंड अधिक पड़ने पर वन विभाग की गशती टीमें शाम ढलते ही जंगलों से वापस लौट आती हैं। इससे जंगली जानवरों के शिकार का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के मद्देनजर वन विभाग के हरिद्वार डिवीजन राजाजी नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने अति संवेदनशील रेंज से संयुक्त गश्त का अभियान शुरू कर दिया है। डीएफओ नीरज कुमार के मुताबिक लंबी गस्त में 11 टीम अलग-अलग छोड़ से निकल रही है। टीम ने रात में ही जंगलों में शिविर लगा रही है। श्यामपुर रेंज से इसकी शुरुआत की गई है। जंगल में कोई संदिग्ध मिलने पर उसे पूछताछ की जा रही है। जंगल में इंसानों और जंगली जानवरों के फुटप्रिंट भी देखे जा रहे हैं। जंगलों में रहने वाले गुर्जर परिवारों से भी संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएफओ के मुताबिक बीए

यदि कुंभ व्यापक स्तर पर नहीं हुआ तो हरिद्वार का व्यापारी हो जाएगा बर्बादः सुनील सेठी

Image
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के दिये बयान (कि कुंभ मेले पर श्रदालुओं की संख्या नियंत्रित कर सीमित की जाएगी) महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सांमाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार के व्यापारी की निगाह कुंभ मेले पर टिकी है अगर कुंभ भव्य रूप से सम्पन्न नही हुआ तो हरिद्वार का व्यापारी भुखमरी की कगार पर पोहच जाएगा।      मुख्यमंत्री के बयान से लगता है कि सरकार अंदर खाने कुम्भ मेले को सीमित करने का विचार पहले ही बना चुकी है। सरकार ने व्यपारियो को कोई राहत नहीं दी बिजली पानी के बिल स्कूलो की फीस कुछ माफ नही किया और अब सरकार व्यपारियो के साथ बिना कोई बैठक किये कुम्भ को सीमित करने पर विचार कर रही है स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं को रोकने की तैयारी कर रही है अगर ऐसा ही हुआ तो हरिद्वार के व्यापारी को बर्बाद होने से कोई नही रोक सकता। सरकार को व्यवस्था बनाकर कोरोना की जांच हर बार्डरों बस अड्डे रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थित कर कुंभ को भव्य रूप से सम्पन्न करवाने की तैयारी करनी चाहिए ओर अब बिजली पानी स्कूलो की फीस माफी के लिए भी कड़े कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए।

थुनेर जंगल को योग धाम के रूप में विकसित करने की मांग

Image
उत्तरकाशी। सुक्की गांव के समीप करीब 2 हेक्टयर से अधिक भूमि में फैले प्रकृति की अनमोल धरोहर अत्यधिक घने थुनेर के जंगल का स्थानीय युवा सदुपयोग करने का मन बना रहे हैं। युवा मंगल दल के सदस्यों ने थुनेर के इस घने जंगल को योग धाम के रूप में विकसित करने की मांग की है। जिससे यहां पर योग केंद्र खुल सके और उसके बाद बुग्यालों में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल सकें।  स्थानीय युवाओं की मांग है कि इस थुनेर के जंगल को योग पर्यटन और ईको पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। जिससे युवाओं को स्वरोजगार के नए आयाम मिल सकें। थुनेर प्रकृति की वह अनमोल धरोहर है, जो हिमालयी क्षेत्रों में करीब 2 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर पाई जाती है। स्थानीय जानकारों की मानें, तो थुनेर के पेड़ की छाल से कैंसर की दवा भी बनाई जाती है। उत्तरकाशी जनपद में सुक्की गांव के समीप करीब 2 हेक्टेयर भूमि पर थुनेर का घना जंगल फैला हुआ है। इस जंगल मे 700 से अधिक थुनेर के वर्षों पुराने ऊंचे-ऊंचे पेड़ हैं। सुक्की युवक मंगल दल के सदस्यों ने गांव की इस अनमोल धरोहर थुनेर के जंगल को गांव के लिए वरदान बताया. युवाओं का कहना है कि यहां के घने वन और शा

शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी, एक की मौत

अल्मोड़ा। जिले के स्याल्दे ब्लॉक के चंपानगर-डोटियाल मोटर मार्ग पर चिचौन के पास एक कार आज सुबह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।     बताया जा रहा है कि कार सवार देघाट से रामनगर की तरफ जा रहे थे। अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील के देघाट बाजार निवासी अशोक अग्रवाल अपनी माता शांति देवी, पत्नी अनिता अग्रवाल और पुत्र यश अग्रवाल के साथ आज सुबह अपनी ऑल्टो कार से अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर आज देघाट से रामनगर के लिए निकले थे. रास्ते में चिचौन के समीप कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं हादसे में शांति देवी (84) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अशोक अग्रवाल (48) साल, उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल (42) वर्ष तथा बेटे यश अग्रवाल (18) गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर कार से निकाला गया। जिसके बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास

किसानों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारीः इंदिरा

हल्द्वानी। प्रदेश सरकार द्वारा इस साल धान खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद समय से पहले धान खरीद केंद्र को बंद कर दिया गया है। ऐसे में प्रदेश के हजारों किसान अपना धान बेचने से वंचित रह गए हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोबारा से धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अभी तक सरकारी तौल केंद्रों पर करीब 99 लाख कुंतल धान खरीदा गया है, जिसमें से 50 लाख कुंतल धान यूपी के किसानों से खरीदा गया है।     प्रदेश के छोटे किसान जिनका 10 कुंतल से 40 कुंतल तक धान तोला जाना है। वो किराए पर ट्रैक्टर लेकर 10 से 15 किमी दूर जाकर अपने धान को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। इस कारण उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। सरकार की ओर से एक करोड़ कुंतल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। अगर लक्ष्य पूरा हो भी जाता है तो सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह किसानों का पूरा धान खरीदे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए दोबारा से धान क्रय केंद्र को खोले। हृदयेश ने कहा है कि किसानों

बदरीनाथ हाईवे पर युवक नदी में गिरा

श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर एक युवक नदी में जा गिरा। लोगों ने युवक को बहते हुए देखा। बताया कि युवक वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़ा था और अचानक नदी में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर एक टैक्सी में युवक जा रहा था। फरासु में इन दिनों भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट चल रहा है। जिसके चलते यहां वाहन रुके हुए थे। टैक्सी रुकने पर युवक बाहर निकल कर एक ओर खड़ा हो गया। इसी दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया। युवक ने नदी में तैरने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही समय बाद वह डूब गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक का नाम महेंद्र बुटोला पुत्र सते सिंह बुटोला ग्राम बस्ता अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग था। घर वालों ने बताया महेंद्र मानसिक रूप से परेशान था। जल पुलिस युवक को खोजबीन कर रही है।

देवदार की बेशकीमत 20 नग लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून। चकराता क्षेत्र से पिकअप में लाई जा रही चोरी की लाखों रुपए की देवदार की लकड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने 20 नग लकड़ी और पिकअप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालन में पेश किया गया है।      पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चकराता के जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में ला रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर 20 नग देवदार की बेशकीमती लकड़ी और पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल चौहान पुत्र परम सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष ग्राम इंद्रोली पोस्ट सुजऊ तहसील चकराता व भेरु सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवासी वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर 29 वर्ष के रूप में हुई है। एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि 20 नग देवदार की लकड़ी के साथ पिकअप और दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

सीटू ने किया 26 नवंबर को आम हड़ताल का आह्वान

Image
देहरादून। सीटू ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 नवंबर को आम हड़ताल का ऐलान किया है। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीटू के कृष्ण गुनियाल ने कहा कि 26 नवंबर को यह हड़ताल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि रक्षा संस्थानों, एलआईसी, बैंक, रेलवे, कोल इंडिया, एयर इंडिया, बिजली सेक्टर सहित तमाम संस्थानों को निजी हाथों में देने का काम किया जा रहा है। जो आम जनता के हित में नहीं है। कहा कि स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी, आशा, भोजन माताओं के लिए 46वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशें लागू की जानी चाहिए। नये एमवी एक्ट के अनुसार बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इससे आम व्यवसायी की रोजीकृरोटी छीनने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। एमवी एक्ट से आम जनता पर भारी आर्थिक व दण्डात्मक कार्यवाही से जनता परेशान है। सीटू द्वारा मांग की जा रही है कि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाले श्रम कानूनों में किए गए भारी बदलाव को तत्काल वापस लिया जाए। राज्य सरकार के अधीन एनएचएम में करोड़ों के दवा घोटाले की जांच पुनः सीबीआई से करवाई जाए। ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं एवं उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों

दो सौ बेरोजगार युवाओं ने अवसाद में आकर की आत्महत्याः किशोर उपाध्याय

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि बेरोजगारी के कारण राज्य की स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक हो गयी है युवा खाली हाथ हैं और युवा पीढ़ी अवसादग्रस्त हो रही है। कहा कि बेरोजगारी और अवसाद के चलते 200 युवाओं ने आत्महत्या की है। कोविडकृ19 के कारण हालात और भी बदतर हो रहे हैं। किशोर उपाध्याय ने कहा कि लॉक डाउन के बाद उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है और उन्होंने पाया कि आज अगर प्रदेश के तीन प्रमुख समस्याओं के बात की जाय तो पहले नम्बर पर बेरोजगारी है उसके बाद दूसरे नम्बर पर बेरोजगारी है और फिर तीसरे नम्बर पर भी बेरोजगारी ही है। प्रदेश में इस समय बेरोजगारी ही एकमात्र बड़ी समस्या बनी हुई है। उपाध्याय ने कहा कि सेवायोजन कार्यालयों में 10 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं। ओवर एज बेरोजगार उससे अधिक हैं। लगभग 70 प्रतिशत उत्तराखंड की आबादी बेरोजगारी से ग्रस्त है। 6 लाख से अधिक प्रवासी युवा बिना काम घर में बैठे हैं। अवसाद के कारण 200 से अधिक युवा आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में है। यदि मनरेगा स्कीम न होती तो स्थिति भयावह होती। उपाध्या

बाजारों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Image
देहरादून। राजधानी में पुलिस और प्रशासन द्वारा आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लगातार अपील की जा रही है लेकिन इसका असर न तो आम जनता पर दिख रहा है और न ही बाजार पर। बाजार में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग तो तारकृतार हो रही है वहीं लोगों और दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। देहरादून के बाजारों में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। किसी एक दुकान में जा कर देखें तो न तो लोग इसका पालन कर रहे हैं और न ही दुकानदार इसका पालन कराते नजर आ रहे हैं। अगर कोई सामान ले रहा है और अन्य लोग भी सामान लेने आये हैं तो इस तरह भीड़ लगा दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। खरीदारी करने वाले लोग एक दूसरे को धकियाते हुए सामान खरीद रहे है। जो कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है और यही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां तक कि शुरूआत में तो बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गोले भी बनाए गये थे लेकिन धीरे-धीरे अब वो भी गायब हो गये हैं। इसको देखते हुए देहरादून पुलिस अब सख्ती के

फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी रजिस्ट्रियां कर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल माह में फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम पुत्र हनीफ निवासी सहसपुर एंव मनीष की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में करोड़ो की धोखाधड़ी का मुकदमा फुरकान एंव महाराज सिंह बिष्ट के खिलाफ दर्ज किया गया था।      इस दौरान विवेचना में पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्र्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया एंव फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्र्जा रजिस्ट्रियां करके डीएचएफएल देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए गये है। पुलिस के अनुसार आरोपी रितेश मिश्रा डीएचएफएल में टायअप लोन एजेंट था। मामले में पुलिस ने रितेश मिश्रा की भागीदारी व मिलीभगत देखते हुए तत्काल उसका नाम भी मुकदमे मे

मैड ने वन मंत्री हरक सिंह रावत के बयान की भर्त्सना की

Image
देहरादून। पर्यावरण के विनाश पर आतुर उत्तराखंड के राजनैतिक नेतृत्व के बयान की भर्त्सना करते हुए, मैड संस्था द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि वह हाथियों के संरक्षण पर सरकार के प्रस्तावित विध्वंस को सफल नहीं होने देंगे। इसकी लड़ाई सड़क से लेकर जंगल तक एवं कानूनी रूप से लड़ी जायेगी। मैड ने कहा कि वन विभाग, जैव विविधता बोर्ड, एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में मैड द्वारा उत्तराखंड सरकार के पर्यावरण विरोधी नीतियों से सम्बंधित गुहार लगाई जायेगी। मैड ने कहा कि संभवतः स्वेछचरिता में मदमस्त उत्तराखंड के उच्च नौकरशाहों एवं राजनीति के शिखर पर पहुंचे लोगों को यही ज्ञात नहीं है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकर्तिक सुन्दरता, जिसमे जैव विविधता का बहुत बड़ा हाथ है, उसी से उत्तराखंड को देश में एवं विदेश में एक अलग स्थान हासिल है। एक ओर जहाँ पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संतुलन की बात कोरोना माहमारी के परिपेक्ष में कर रहा है वहीं  दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार विनाशकालय विपरित बुद्धि के अपने मार्ग को छोडने के लिए तैयार नहीं है। प्रदेश के युवा ऐसी दुर्दमनीय नीतियों का विरोध करेंगे।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय जरूरत के अनुसार विषयों पर शोध की जरूरतः सीएम

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के जन जीवन के अनुकूल सामुदायिक विकास तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषय पर शोध हों। स्थानीय लोगों की जरूरत पर हुए शोध कैसे परिणामकारी हो सकते हैं, इस पर ध्यान दिया जाय। इस दिशा में विश्वविद्यालयों के साथ ही महाविद्यालयों को गम्भीरता से पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के माध्यम से क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों के हित में उनके स्तर पर क्या पहल हुई इस पर भी चिन्तन की जरूरत है।           मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति से क्षेत्र में स्थानीय लोग को उनकी आवश्यकता एवं उपलब्ध संसाधनों के अनुकूल प्रशिक्षण पर ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय आउटपुट नही आउटकम पर विशेष ध्यान दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय यह देखे कि उनके द्वारा प्रशिक्षित कितने लोग इससे जुड़े हैं। इसका फोलो