सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 29 अक्टूबर को राजभवन कूच करेगी कांग्रेस

देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने राजभवन कूच का ऐलान किया है। कांग्रेस का कहना है कि राजभवन से मुलाकात का समय न मिलने पार्टी सड़कों पर उतर रही है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस ने इस विषय पर अपनी बात रखने के लिए राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन बुधवार को दिन भर इंतजार किए जाने के बाजवूद राजभवन से समय नहीं मिल पाया। इसलिए पार्टी ने अब कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को साढ़े दस बजे सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पर एकत्रित्र होंगे, यहां से रैली की शक्ल में राजभवन कूच किया जाएगा। कूच में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे। धस्माना ने बताया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेशभर में आंदोलन चलाएगी।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया