पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर ढिलाई न बरती जाए

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव हो रहा है और सर्दी बढ़ रही है तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी महीनों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी के मौसम में सर्दी,खांसी,जुखाम होने की अधिक संभावना रहती है। सर्द मौसम कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने सभी जनमानस से संक्रमण के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए स्वच्छता, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 दिन का अवकाश होने के कारण पर्यटकों की आमद बढने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग एवं सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करवाया जाए इसके लिए व्यापारियों, होटल स्वामियों, प्रबन्धन, रेस्टोंरेट संचालकों से निरन्तर संवाद बनाएं रखें तथा उन्हें अपने-अपने व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों द्वारा मानकों का पालन नही किया जा रहा है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।  


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया