लाइनमैन की करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत

ताड़ीखेत। ताड़ीखेत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई। लाइनमैन शटडाउन वाले फीडर की जगह दूसरे फीडर पर चढ़ गया। इससे करंट की चपेट में आकर करीब 20 फीट ऊंचे पोल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 पीरूमदारा रामनगर निवासी जयपाल सिंह (36) पुत्र गिरधर सिंह ताड़ीखेत स्थित बिजली घर में उपनल के माध्यम से कार्यरत था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली घर से कुछ दूरी पर ताड़ीखेत के पास से दो फीडर हैं। कुछ ही दूरी के अतंराल पर बने इन फीडरों से ताड़ीखेत टाउन और चमड़खान के लिए 11 केवी की हाइटेंशन लाइनें जातीं हैं। बिजली घर के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि ताड़ीखेत फीडर की लाइन में कुछ खराबी की शिकायत के बाद बुधवार को लाइनमैन जयपाल सिंह मरम्मत करने गए थे। इसके लिए उन्होंने स्वयं ही ताड़ीखेत फीडर का शटडाउन भी लिया। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद वह गलती से ताड़ीखेत के बजाय चमड़खान फीडर की लाइन की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ गए। इसी दौरान चालू लाइन में करंट के झटके से वह पोल से सीधे नीचे गिरकर लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों की सूचना के बाद चौकी प्रभारी प्रदीप भट्ट सहित बिजली घर के अधिकारी, कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से लाइनमैन को उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय में विद्युत वितरण खंड के एसडीओ सौरभ जोशी सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की भीड़ भी जुट गई। 


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की