कोरोना से बचाव के उपायों को जीवन में आत्मसात करेंः डीएम

रूद्रपुर। जिलधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद वासियों को संदेश देते हुये कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से डरना नहीं है वल्कि सावधान रह कर इससे बचाव के उपायों को जीवन में आत्मसात करना है। मुझे स्वंय एवं अपने परीजनो व आस- पडोस में रहने वाले परीवारों के साथ ही अन्य व्यक्तियों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखना है, यह मेरी जिम्मेदारी है का संकल्प लेते हुये इस बीमारी को हराना है।
       जिलाधिकारी ने कहा मास्क एवं सामाजिक दूरी को बोझ न समझे बल्कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोक-थाम के लिये अहम हथियार के रूप में प्रयोग करें।  उन्होने जन मानस से अपील करते हुये कहा कि थोडी सी सावधानी के साथ केन्द्र, राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। किन्तु इसके लिये सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुये इन उपायों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना राष्ट्र सेवा से कम नही है एवं इस समय कोविड-19  संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी रूप संक्रमण को हराने के लिये सभी नागरिको को सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करते हुये अन्य को भी प्रेरित करने के लिये अहम कार्य में अपना योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस मौसम परिर्वतन हो रहा है जो कि संक्रमण के अनुकूल है और इस समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
      जिलाधिकारी ने कहा आगामी कुछ माह संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत बहुत चुनौतीपूर्ण है इसके लिये जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संक्रमण के रोक-थाम एवं बचाव हेतु अधिक सतर्क रहते हुये मास्क के उपयोग एवं  सामाजिक दूरी के नियमों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिये। उन्होने सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन न करने, बिना मास्क लगाये घुमने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की