हुंडई एक्स एमटीवी साउंड ट्रिपिन ने सिंगर कंपोजर अंकुर तिवारी के साथ की भव्य वापसी

देहरादून। रिकॉर्डिंग स्टूडियो की दीवारों से बाहर और स्वरों की उत्कृष्ट तानों से हटकर भी एक संगीत होता है, जो अपूर्णताओं के साथ तीव्र ध्वनि व अप्रशिक्षित आवाज के साथ गाया जाता है। इत्तफाक के साथ गाया जाने वाला यह संगीत लोगों व स्थानों को ऐसे अनेक तरीकों से जोड़ता है, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। ऐसी अनसुनी, सांसारिक आवाजों को पहचान देने के लिए भारत का नंबर 1 युवा एंटरटेनमेंट ब्रांड, एमटीवी अपनी लोकप्रिय प्रॉपर्टी, हुंडई एक्स एमटीवी साउंड ट्रिपिन के साथ वापस आया है। 7 सालों के अंतराल के बाद इस शो के तीसरे सीजन में गली ब्वॉय फेम के कंपोजर, म्यूजिक सुपरवाईजर और सिंगर अंकुर तिवारी एमटीवी पर 30 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 7 बजे से भारत के सफर पर निकलेंगे और नई व अनजानी आवाजों की तलाश करेंगे।
देश में विकसित ओरिजनल फॉर्मेट के रूप में एमटीवी द्वारा बनाए गए इस शो में अंकुर गोवा, उत्तराखंड, जोधपुर और मुंबई में आवाज से कहानी और कहानी से गाने का सफर पूरा करेंगे। हर आवाज की एक कहानी होती है, हर वाद्ययंत्र एक कहानी कहता है, और ये सभी कहानियां मिलकर एक गाना बनाती हैं, इस विश्वास के साथ यह सीजन उन कहानियों पर केंद्रित होगा, जो आवाज के माध्यम से कही जाती हैं। संगीत के प्रति अपने जुनून व प्राकृतिक उपहार के साथ अंकुर तिवारी इन कहानियों से गाने के बोल बनाएंगे और उन्हें प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत करेंगे। 30 अक्टूबर से हर शुक्रवार, यह शो चार एपिसोड्स तक चलेगा। हर एपिसोड में स्थानीय संगीतकार और गायक, बॉलिवुड गायक एवं दुनिया की अनकही कहानियां होंगी। संगीत की हस्तियां जैसे निखिल डिसूजा, पैपोन और लीसा मिश्रा भी अपने वोकल्स से इस सफर में योगदान देंगे और कुछ अद्भुत लोक कलाकार, जैसे मंगनियार म्यूजीशियंस एवं फाडो वोकलिस्ट भी देखने को मिलेंगे।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की