भेल को निजीकरण से बचाने के लिए पूरे भेल की नंगे पांव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगेः संजीव चौधरी   

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा की वह शनिवार को भेल को निजीकरण से बचाने के लिए पुरे भेल की नंगे पाव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगे। ये परिक्रमा शनिवार को दोपहर 12 बजे फाउंड्री गेट चोक से शुरू हो कर फिर फाउंड्री गेट पर ही सम्पन्न होगी।
चौधरी ने कहा की भेल भारत का महारतन है और हरिद्वार के लिए तो गौरव की बात है। भेल का हमारे शहर में है। आज सभी बैरियर से सीआईएसएफ के जवान हटा दिए गए और धीरे धीरे भेल को निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है। हरिद्वार के आम जनमानस की भावनाएँ भेल के साथ जुड़ी है और भेल को अब सरकार काम देने की बजाय निजी कंपनियो को काम दे रही है। आज भी पूरी दुनिया में भेल का कोई मुकाबला नहीं है। बस सरकार इसका साथ दे आज लाखों लोगों की आजीविका और भावनाएँ और साथ साथ देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान है। केन्द्र सरकार भारत के ऐसे बड़े और लाभकरी केंद्र को बंद करने की बजाय आगे बढ़ाने का कर करे। साथ ही चौधरी ने भेल के अपने समर्थकों,व्यापारियों व आम जनता से निवेदन किया कि इस सत्याग्रह परिक्रमा में कोई साथ ना आए। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मैं अकेला ही ये सत्याग्रह करूँगा और अगर तब भी सरकार ना मानी तो आगे बड़े आंदोलन पर विचार किया जाएगा, जिसमें सबको साथ लिया जाएगा।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की