Posts

Showing posts from October, 2020

महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने में स्वयं सहायता समूहों का विशेष योगदानः डीएम 

नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने मे स्वयं सहायता समूहों का विशेष योगदान है। जिलाधिकारी सविन बंसल का भी उददेश्य है कि ग्रामीण महिलाओं को विकास की धारा मे जोडते हुये उनके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाए ताकि वे अपने परिवार के भरण पोषण में मदद कर सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की प्राथमिकता मे भी स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओ को स्वरोजगार के अवसर दिया जाए। गौरतलब है कि प्रकृति मे जहां उत्तराखण्ड को प्राकृतिक खुबसूरती की नेमत दी है वही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्प, कुटीर उद्योगों के अलावा लजीज पहाडी व्यंजनों, हस्तकला, समृद्ध संस्कृति एवं परम्परागत पहनावा यहां के तीज त्यौहार भी पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय है। देश विदेश के सैलानी उत्तराखण्ड की संस्कृति तथा यहां के लजीज व्यंजनों को काफी पसन्द करते है। जनपद नैनीताल में अब पर्यटक मौसम वर्ष भर रहता है जिसके कारण बडी संख्या मे देशी विदेशी सैलानियों का आगमन जनपद नैनीताल मे होता है। आने वाले पर्यटको को उनके भ्रमण स्थलों पर पहाडी उत्पाद व व्यंजन उपलब्ध हों इसके लिए जिला

14 दिनों के लिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा शहर के अन्तर्गत अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के किमी0 204 (4-8) बाल्मिकी बस्ती के निकट धार की तूनी में क्षतिग्रस्त सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मोटर मार्ग के एक भाग में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे भाग में कार्य करना अवशेष है। उन्होंने बताया कि मार्ग की चौड़ाई कम होने एवं यातायात का अधिक घनत्व होने के कारण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ दुर्घटना की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत इस मार्ग को दिनॉंक 30 अक्टूबर, 2020 से दिनॉंक 12 नवम्बर, 2020 तक (कुल 14 दिनों) हेतु भारी वाहनों के आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 

कार्यालयों, वाहनों में कोविड से जागरूकता को स्टीकर लगाये जायं

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में किये जा रहें कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही कोरोना वैक्सीन आने वाली है इसलिए सभी जनपद वैक्सीन हेतु कोल्ड चौन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें।     मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहारों का सीजन आ रहा है। इसलिए सभी जनपदों में और अधिक सर्तकता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान में और तेजी लाई जाय, इसके लिए उन्होने कहा कि घरों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, कार्यालयों, वाहनों में कोविड से जागरूकता हेतु स्टीकर लगाये जाय, इस कार्य में जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ से सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि जनजागरूकता हेतु पुलिस फोर्स के साथ होमगार्ड, पीआरडी, वन विभा

प्रेस मान्यता नवीनीकरण आवेदन 05 दिसम्बर तक जमा करवाएं

देहरादून। जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सूचित करना है कि वर्ष 2021 हेतु प्रेस मान्यता नवीनीकरण की कार्यवाही गतिमान है। समस्त जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार यथा सम्पादक, संवाददाताओं, स्वतंत्र पत्रकारों से अनुरोध है कि कृपया अपने से सम्बन्धित प्रेस मान्यता नवीनीकरण हेतु आवेदन 05 दिसम्बर 2020 तक अनिवार्यतः जिला सूचना कार्यालय देहरादून में जमा करवा दें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।

स्पेशल ई-लोक अदालत का आयोजन 7 नवंबर को 

देहरादून। सचिव व सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 07 नवम्बर 2020 को स्पेशल ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें 138 एन0आई0एक्ट के वादों को निस्तारित कर पक्षकारों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पक्षकार अपने वादों को स्पेशल ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह सम्बन्धित न्यायालय जहां  उनका मुकदमा लम्बित है में ई-मेल के माध्यम से, अपने अधिवक्ता  के माध्यम से या न्यायालय के ड्रोप बॉक्स में प्रार्थना पत्र डालकर अपने वाद स्पेशल ई-लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं।

पर्यावरण योजना की तैयारी पर परामर्शी कार्यशाला आयोजित 

देहरादून। कलेक्ट्रेट सभागार में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जिला व राज्य पर्यावरण योजना की तैयारी पर परामर्शी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा वित्त पोषित पर्यावरण परामर्शी कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। पर्यावरण कार्यशाला में प्रधानाचार्यध्इन्वेस्टिगेटर डॉ जे.सी कुनियाल तथा उनके सहयोगी डॉ सुमित राय व कपिल केसरवानी, हिमालय पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिकों ने कार्यशाला में प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के वेस्ट के उचित निस्तारण उसके रिसाईकलिंग, पुनः उपयोग व विभिन्न तरीकों से उपयोग में लाने के तौर तरीकों से अवगत कराते हुए सम्बन्धित विभागों को ई-वेस्ट, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक, बायो वेस्ट, सीवरेज ट्रीटमेंट, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ग्राउण्ड वाटर निदान व रिचार्ज के निस्तारण के प्रबन्धन के लिए विभागों के स्तर पर बेहतर प्लान बनाने को कहा जिससे पर्यावरण की चुनौतियो

हर महीने पहाड़ों पर जाकर सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज करते डा. जोशी

Image
पौड़ी गढ़वाल। आज एक ओर जहाँ बुद्धिजीवी और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले लोग बैठकर सिर्फ सरकार की कमियों पर बहस करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आगे बढ़कर बदलाव के लिए ठोस कदम उठाने में यकीन रखते हैं। आज बात ऐसे ही एक व्यक्ति की जिन्होंने पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया हुआ है। चमोली जनपद के मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून में रह रहे डॉ. एसडी जोशी हर महीने पहाड़ के गांवों में जाकर मुफ्त मेडिकल कैंप लगाते हैं।  जाने माने फिजिशियन डॉ एसडी जोशी की प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की चलो गांव की ओर मुहिम जारी है। डॉ एसडी जोशी द्वारा आज पौडी के कल्जीखाल विकास खण्ड के घण्डियाल में लगाये गए निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 160 से अधिक मरीजों की जांच की गई। शिविर में 75 से अधिक लोगों की निःशुल्क ईसीजी व पैथोलोजी जांच भी हुई। पलायन एक चिंतन समूह, डीआर फार्मा व चौखम्बा मेडिकॉज ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में घण्डियाल के साधन सहकारी भवन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य सलाह शिविर में आज मरीजों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौ

देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17076 पहुंची 

Image
देहरादून। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 78 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17076 हो गयी है, जिनमें कुल 15570 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 773 व्यक्ति उपचाररत हैं।   इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1549 सैम्पल भेजे गये। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 127 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा वाणी विहार रायपुर क्षेत्र में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  टीम द्वारा इस दौरान 36 घरों का सर्वे किया गया, निरीक्षण के दौरान किसी भी घर में  मच्छर का लार्वा नही पाया गया। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी को डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 29 अक्टूबर 2019 तक 4800 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। क्षेत्रीय आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निर

सामाजिक दूरी और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करवायेंः डीएम 

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों खासकर सब्जी मण्डियों में कई व्यसायियों, फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा तथा जिनके द्वारा मास्क लगाया भी जा रहा है वह केवल नाम मात्र का है। इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस को साथ में लेकर समय-समय पर औचक निरीक्षण करने तथा मास्क का उपयोग ना करने तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन लागातार अवकाश होने के फलस्वरूप बाजारो, पर्यटन स्थलों, मॉल्स आदि स्थानों पर भीड़ बढने की सम्भावना है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को  कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु बाजारों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन तथा अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवायें इस कार्य में व्यापारियों, होटल व्ययायियों का भी सहयोग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने जनमानस से अपील करते

गंगा के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने को जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित विभागों व एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को गंगा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति बढाने के लिए तीव्र गति से प्रयास करने व गंगा के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी संभव प्रयासों को अमल में लाने के निर्देश दिए।   उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश को गंगा और उत्तराखण्ड की अध्यात्मिकता से जुड़े चित्रों को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में अवलोकनार्थ तैयार करने के लिए विशेषज्ञ आर्टिटैक्ट की सहायता लेते हुए कार्य करने  तथा पेन्टिंग के लिए स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश को कार्यदायी संस्था पेयजल निगम और सिंचाई विभाग द्वारा गंगा से सटे क्षेत्रों में सीवर संयोजन, बाढ नियंत्रण इत्यादि के लिए किए जाने वाले कार्यों को व्यवस्थित रूप से संपादित करने के लिए गंगा क्षेत्र को किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए स्थानीय विधायक व ग्राम स्तर के जनप्रत

मुख्यमंत्री ने की शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की उपस्थिति में शहरी विकास आवास आदि से सम्बन्धित विभागों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने शहरी विकास एवं आवास से सम्बन्धित राज्य एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन होने से उसका लाभ लाभार्थी को समय पर उपलब्ध होने के साथ ही योजना की लागत में भी अनावश्यक वृद्धि नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, अटल मिशन फॉर रिन्यूनिवेशन (अमृत योजना) के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक सहायतित सम्पत्तियों के रिकॉर्ड को डिजिटिलाइजेशन किये जाने, नगरों के जी.आई पम्पिंग व अन्य अवस्थापना विकास से सम्बन्धित योजनाओं को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को प्रदेश के सभी 91 निकायों में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने क

राज्य में कोरोना के 305 नए मरीज मिले

Image
देहरादून। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 305 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 61566 हो गई है। 456 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 56529 हो गई है। अस्पतालों में अब सिर्फ 3545 मरीज रह गए हैं। राज्य में तीन महीने बाद पहली बार कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पहले 26 जुलाई को किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी।  विदित है कि राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत के मामलों में खासी कमी आई है और हर दिन 10 से कम मरीजों की मौत हुई है। जककि सितम्बर के महीने में हर दिन 15 से 20 मरीजों की मौत हो रही है। मरीजों की मौत में आई कमी से स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने बड़ी राहत ली है। राज्य में कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अभी तक कुल 1009 मरीजों की मौत हो चुकी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौत के मामलों में खासी गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिल गई है।  गुरुवार को अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में

स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना जारी

Image
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चौनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज उनतालीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। उपवास पर सिद्धार्थ त्रिपाठी जी व सौरभ सिखौला रहे। सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा के माँ गंगा का जो स्थान व वर्णन स्कंद पुराण व अन्य धार्मिक ग्रंथों में दिया गया है।   उसके विपरीत जाकर क्यों माँ गंगा का नाम परिवर्तन किया गया। यदि तब पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा किया था तो आज वर्तमान सरकार बार बार वादा करने के बाद भी क्यों वो काला शासनादेश निरस्त नहीं कर रही है। सौरभ सिखौला ने कहा के यह हरिद्वार से चार बार विधायक व दूसरी बार के कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी नहीं बनती। वे अपने क्षेत्र में माँ गंगा का सम्मान वापस दिलाएँ क्योंकि ये माँ गंगा का अपमान मात्र उन्हीं के क्षेत्र में प्रवाहित हो रही माँ गंगा की अविरल धारा को स्कैप चौनल घोषित कर किया हुआ है। बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तीर्थ नगरी में महामना के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने अंग्रेजी हुकूमत को झुकाया था। आज १०४ वर्ष बाद उसी तीर्थ नगरी में ही माँ गंगा को अपमानित किया जा रहा है। मंत्री से हम सभी सही जवाब की अ

त्रिवेंद्र सरकार अपना नैतिक आधार खो चुकीः हेमा भंडारी   

Image
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत करते हुए एक विरोध प्रदर्शन कर उनके नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार द्वारा एक फेसबुक पोस्ट पर मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए गए थे। जिसपर एक याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका को उच्च न्यायालय ने  निरस्त कर त्रिवेंद्र रावत पर लगे। भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के आदेश दिए जिसका आम आदमी पार्टी स्वागत करती है। इसकी निष्पक्ष जांच हो। इसके लिए मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग करती है। प्रदेश के इतिहास में ये पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री पर न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हो।  मुख्यमंत्री को पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा देकर सीबीआई जांच में सहयोग करना चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती  ने कहा की कल जिस तरह राज्य सरकार सीबीआई जांच के डर से सर्वोच्च न्यायालय चली गयी उससे स्पष्ट होता है कि दाल में गड़बड़ नही पूरी दा

भेल को निजीकरण से बचाने के लिए पूरे भेल की नंगे पांव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगेः संजीव चौधरी   

Image
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा की वह शनिवार को भेल को निजीकरण से बचाने के लिए पुरे भेल की नंगे पाव सत्याग्रह परिक्रमा करेंगे। ये परिक्रमा शनिवार को दोपहर 12 बजे फाउंड्री गेट चोक से शुरू हो कर फिर फाउंड्री गेट पर ही सम्पन्न होगी। चौधरी ने कहा की भेल भारत का महारतन है और हरिद्वार के लिए तो गौरव की बात है। भेल का हमारे शहर में है। आज सभी बैरियर से सीआईएसएफ के जवान हटा दिए गए और धीरे धीरे भेल को निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है। हरिद्वार के आम जनमानस की भावनाएँ भेल के साथ जुड़ी है और भेल को अब सरकार काम देने की बजाय निजी कंपनियो को काम दे रही है। आज भी पूरी दुनिया में भेल का कोई मुकाबला नहीं है। बस सरकार इसका साथ दे आज लाखों लोगों की आजीविका और भावनाएँ और साथ साथ देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान है। केन्द्र सरकार भारत के ऐसे बड़े और लाभकरी केंद्र को बंद करने की बजाय आगे बढ़ाने का कर करे। साथ ही चौधरी ने भेल के अपने समर्थकों,व्यापारियों व आम जनता से निवेदन किया कि इस सत्याग्रह परिक्रमा में कोई साथ ना आए। लॉकडाउन के नियमों का पालन करत

भाजपा की रीति, नीति, विचारधारा और सिद्धांतों का अनुसरण करें कार्यकर्ताः विकास तिवारी 

Image
हरिद्वार। भाजपा पिरान कलियर मंडल का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग विभिन्न वक्ताओं के संबोधन के साथ संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सप्तम सत्र के बतौर मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और कार्यकर्ता ही किसी दल की पूंजी होती है।   इस सोच के साथ पार्टी काम करती है लेकिन कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की रीति नीति,विचारधारा और सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए और व्यक्ति से जुड़ने के बजाय पार्टी के विचार से जुड़ना चाहिए। ताकि लंबे समय तक हम कार्यकर्ता भाव के साथ काम कर सकें। इसी भाव में अंत्योदय की मूल भावना भी निहित है जिसके आधार पर आज पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।  धनौरी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने सरकार की उपलब्धि और योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। आज के वर्ग में जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जयभगवान

जिला प्रशासन के साथ किए एमओयू पर हस्ताक्षर

Image
हरिद्वार। कारपोरेट सामाजिक दायित्घ्व (सीएसआर) योजना के अन्घ्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासनए हरिद्वार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक मानव संसाधनद्ध आर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्घ्ताक्षर किये। सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। गुलाटी ने भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय.समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे । करीब 52 लाख रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगल

प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश प्रस्तावों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में आने वाले निवेश प्रस्तावों की त्वरित स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस को प्रोत्साहन दे रही है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल निवेशकों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया एकल विंडो सुविधा तंत्र है। जो पदअमेजनजजंतांंदक.बवउ पोर्टल पर उपलब्ध है।  प्रदेश की नई पर्यटन नीति के तहत पूंजी निवेश से संबंधित ऐसे प्रस्तावों को शीघ्रता से मंजूरी दिलाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) के मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में गठित सूक्ष्म परीक्षण समिति का भी गठन किया गया है। साल 2018 में घोषित उत्तराखंड की पर्यटन नीति के दिशानिर्देशों के अनुरूप यह समिति निवेश प्रस्तावों पर निर्णय लेने में प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की मदद करेगी। प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति में इस क्षेत्र में उद्यमियों के लिए नए अवसरों के सृजन और पर्यटन व्यवसाय के लिए निवेशकों की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सिंगल विंडो क्लीरेंस की सुविधा का प्रावधान किया गया था। कोविड महामारी की वजह से धीमे पड़ रही निव

हुंडई एक्स एमटीवी साउंड ट्रिपिन ने सिंगर कंपोजर अंकुर तिवारी के साथ की भव्य वापसी

देहरादून। रिकॉर्डिंग स्टूडियो की दीवारों से बाहर और स्वरों की उत्कृष्ट तानों से हटकर भी एक संगीत होता है, जो अपूर्णताओं के साथ तीव्र ध्वनि व अप्रशिक्षित आवाज के साथ गाया जाता है। इत्तफाक के साथ गाया जाने वाला यह संगीत लोगों व स्थानों को ऐसे अनेक तरीकों से जोड़ता है, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। ऐसी अनसुनी, सांसारिक आवाजों को पहचान देने के लिए भारत का नंबर 1 युवा एंटरटेनमेंट ब्रांड, एमटीवी अपनी लोकप्रिय प्रॉपर्टी, हुंडई एक्स एमटीवी साउंड ट्रिपिन के साथ वापस आया है। 7 सालों के अंतराल के बाद इस शो के तीसरे सीजन में गली ब्वॉय फेम के कंपोजर, म्यूजिक सुपरवाईजर और सिंगर अंकुर तिवारी एमटीवी पर 30 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 7 बजे से भारत के सफर पर निकलेंगे और नई व अनजानी आवाजों की तलाश करेंगे। देश में विकसित ओरिजनल फॉर्मेट के रूप में एमटीवी द्वारा बनाए गए इस शो में अंकुर गोवा, उत्तराखंड, जोधपुर और मुंबई में आवाज से कहानी और कहानी से गाने का सफर पूरा करेंगे। हर आवाज की एक कहानी होती है, हर वाद्ययंत्र एक कहानी कहता है, और ये सभी कहानियां मिलकर एक गाना बनाती हैं, इस विश्वास के साथ यह सीजन उन कहानियों

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि करूणा, दया, सहनशीलता तथा मानव सेवा के लिए भाई-चारे की राह पर चलने का उनका संदेश सदैव समाज को प्रेरणादायी रहेगा। मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।

भारतीय ब्रांड दाइवा ने “मेक इन इंडिया” अल्ट्रा 4के स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की घोषणा

देहरादून। अपने देश में विकसित भारतीय ब्रैंड, दाईवा, ने भारत में मेक इन इंडिया 4के (नॉर्मल एचडी टीवी से चार गुना रिजोल्यूशन वाले) टीवी की रेंज का विस्तार किया है। ब्रैंड ने 49 और 55 इंच में 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की घोषणा की है। यह टीवी एंड्रॉयड 9.0, डीबीएक्स-टीवी ऑडियो सपोर्ट और 2 साल की वॉरंटी’ के साथ मिलता है। 49 इंच के मेड इन इंडिया टीवी का दाम 34,999 रुपये रखा गया है, जबकि 55 इंच हैं। अल्ट्रा 4के टीवी डीबीएक्स-टीवी ऑडियो, ए प्लस ग्रेड पैनल और क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। यह 1.07 बिलियन कलर्स के साथ आते हैं। आधुनिक तकनीक से इस टीवी में आपको बेहतरीन और साफ पिक्चर देखने को मिलती है। बेहतरीन और विस्तृत रंग संयोजन के साथ एचडीआर डिस्प्ले की मदद से टीवी पर चटकीले और चमकदार रंग बिखरते हैं, जो जबर्दस्त कॉन्ट्रास्ट रेशियो प्रदान करते हैं। यह टीवी 4के एचडीआर 10 टेक्नोलॉजी से लैस है। इससे आप टीवी पर अंधेरे के सीन मेंमें भी रंगों का जादू उभरता हुआ देख सकते हैं। यह टीवी दर्शकों को 3840Û2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। इस टीवी में दूसरे टीवी के मुकाबले 40 फीसदी

मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम आवास घेराव को आप ने किया कूच, पुलिस से नोक-झोंक

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार को लेकर हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश पर आम आदमी पार्टी ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास घेराव के लिए कूच किया। आम आदमी पार्टी की मांग थी, कि  मुख्यमंत्री पर लगे आरोप और कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच देने पर, पद की गरिमा को देखते हुए, मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जिस तरह से उन पर संगीन और गंभीर आरोप लगे हैं, उसके चलते उनको इस पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।  अगर उनमें थोड़ी भी संवेदनशीलता है तो तुरंत इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करें। इसी को लेकर आप कार्यकर्ता दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास की तरफ नारे लगाते हुए कूच किया। इस दौरान  रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर, हाथीबड़कला के समीप आप कार्यकर्ताओं को रोका। आप कार्यकर्ता इस्तीफे की मांग पर डटे रहे, जिससे आप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। आप कार्यकर्ता  नारे लगाते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर वहीं बैठ गए । उनकी मांग थी मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे। इस दौरान आप कार्यकर्ता में नवीन प्रशाली, रविंद्र आनं

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने लॉन्च किया 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस

Image
देहरादून। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस लॉन्च किया है इस नवीनतम पेशकश में शहरी जीवनशैली के लिए नवाचारी उत्पादों की एक व्यापक शृंखला सम्मिलित है जो सादगी और टिकाऊ गुणवत्ता का पर्याय है। ये कलेक्शंस अब पूरे देश में सभी  बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।  श्री विक्रम पावाह प्रेसिडेंट बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस आधुनिकए सुडौल और कार्यशील अर्बन फैशन का निरूपण है। उच्च गुणवत्ता वाले पदार्थों और कारीगरी में गुणवत्ता के वही मानदंड दिखाई देते हैं जो बीएमडब्ल्यू कारों के निर्माण में लगे होते हैं। मिनिमिलस्टिक और बुद्धिमत्तापूर्वक डिजाइन की गई यह उत्पाद शृंखला ठाठ-बाट से भरपूर है और हमेशा आवाजाही करने वालों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस में उत्पादों की एक व्यापक रेंज है जो सामान्य बीएमडब्ल्यू गत्यात्मकता और जीवनशैली को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में प्रदर्शित करती है। इसकी शाश्वत रूपरेखा और सादगी सड़क पर और सड़क से अलगए दोनों स्थिति में और भी ज्यादा भड़कदार बीएमडब्ल्यू छवि का निर्माण करती

पंचायतीराज कर्मचारियों के आंदोलन को उक्रांद का समर्थन, किया धरना-प्रदर्शन 

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने पंचायती राज विभाग के इन कर्मचारियों के समर्थन में आज धरना प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से मांग की है कि तत्काल इनकी सेवाएं बहाल की जाए और इनका 6 महीने से रुका हुआ वेतन भी प्रदान किया जाए। गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स पर काम करने वाले 95 कनिष्ठ अभियंता और 281 डाटा एंट्री ऑपरेटर नौकरी से निकाल दिए गए हैं।  इन कर्मचारियों के पक्ष में उत्तराखंड क्रांति दल ने आज धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इन कर्मचारियों को यदि जल्दी बहाल नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल अपने आंदोलन को और तेज करेगा। उक्रांद नेता शिव प्रसाद सेमवाल  ने कहा कि पंचायती राज विभाग राज्य वित्त के कंटिजेंसी फंड में से इनकी तनखा दे सकता है। क्योंकि इनका कार्य नियमित प्रकृति का है और पंचायती राज विभाग में विभिन्न निर्माण कार्यों और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए इस तरह के कर्मचारियों की लगातार आवश्यकता रहती है। अतः इनको बहाल करने मे दिक्कत नहीं है। आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती ह

प्रत्येक जनपद में पर्यावरण से सम्बन्धित समिति गठित की जाएगीः सीएस 

Image
देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए बताया कि एनजीटी द्वारा जारी आदेशों के क्रम में प्रत्येक जनपद में पर्यावरण से सम्बन्धित एक समिति गठित की जाएगी एवं जिन राज्यों में गंगा बहती है, उन राज्यों में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक पर्यावरण सेल होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में पर्यावरण सेल का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री से ऋषिकेश तक का पानी पीने योग्य है एवं ऋषिकेश से हरिद्वार से आगे जहाँ तक राज्य की सीमा है, वहाँ तक पानी नहाने योग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले तक पानी शुद्ध बना रहे।          मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में 32 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनने थे, जिनमें से 29 बनकर तैयार हो चुके हैं और फंक्शनल हो चुके हैं। शेष 03 में से 02 दिसम्बर तक एवं 01 मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्तीय शहर हैं उनमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रोजेक्ट्स के लिए 35 प्रतिशत धनराशि भारत सरकार देती है। 65 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार वहन करती है। भारत सरकार को 17 प्र

झारखंड दलाली प्रकरण में सीएम पत्नी संग एनजीओ को भी ले डूबेः मोर्चा 

Image
 विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि झारखंड दलाली प्रकरण के तार जिस एनजीओ से जुड़े हैं, उसमें मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत स्वयं उपाध्यक्ष एवं हरेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष हैं, इन एनजीओ-उत्तरांचल सोसायटी फॉर ह्यूमन अफेयर्स एंड एडवांसमेंट (उषा) एवं प्रोग्रेसिव डेरी फारमर्स वेलफेयर एसोसिएशन  (पीडीएफए) में भी हरेंद्र रावत अध्यक्ष हैं।   इसके अलावा नालंदा कॉलेज ऑफ एजुकेशन नामक एनजीओ में भी रुपया ट्रांसफर करने का जिक्र पीड़ित (भाजपा नेता) ने किया है। इन दोनों-तीनों एनजीओ के मुख्य कर्ताधर्ता त्रिवेंद्र रावत हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात की उक्त एनजीओ के मकसद बीपीएल पात्रों का उत्थान एवं किसानों का सुदृढ़ीकरण  आदि था, लेकिन इन एनजीओ के जरिए एक तरह से हवाला कारोबार किए जा रहे हैं। नेगी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा झारखंड का प्रभारी रहते हुए एक भाजपा नेता को गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के एवज में बतौर रिश्वत, दलाली लिए जाने के प्रकरण पर 2 दिन पहले उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच एवं एफआईआर के आदेश  दिए हैं। नेगी ने कहा कि त्रिवेंद्र रा

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रभारी राजू भंडारी को दी बधाई

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा वनिता श्रीनिवासन को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तराखंड ने प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड पर पहुंच कर महिला मोर्चा प्रभारी राजू भंडारी को पुष्प कुछ देकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी की। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर ने कहा की वनीता श्रीनिवासन के व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रितु खंडूरी के नेतृत्व में नेतृत्व में महिला मोर्चा नए आयाम कायम करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री डॉक्टर बबीता सहोत्रा आनंद, वंदना ठाकुर बिष्ट, रीना गोयल, पूनम शर्मा, रितु मित्रा, भावना शर्मा, महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, मोना काला, गीता पुरोहित, नीलम सेमवाल, मीनू चड्डा आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, स्टिंग मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के वकील रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को भी आड़े हाथ लिया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि कपिल सिब्बल ने स्टिंग प्रकरण में उमेश के खिलाफ हाईकोर्ट में पैरवी की थी। उस वक्त पूर्व सीएम हरीश रावत ने उमेश शर्मा पर कई आरोप लगए थे। लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र को लेकर वे उमेश शर्मा के पक्ष में बाते कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि हरीश रावत अधीर होकर कर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हरीश रावत पर उमेश शर्मा के साथ मिलकर सीएम त्रिवेंद्र की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। 

भाजपा महिला मोर्चा ने नरेश बंसल को दी बधाई

Image
देहरादून। भाजपा की वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर महिला मोर्चा ने राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी के नेतृत्व में आज गुरुवार को मोर्चा के अनेक सदस्यों ने नरेश बंसल को बधाई एवं शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंची।   रितु खंडूरी भूषण ने बंसल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राज्यसभा में उनकी सफलता की कामना की कि वह अपन सदन में राज्य के गौरव को बढ़ाएंगे। स्मरण रहे कि नरेश बंसल अपनी तरुण अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे और असीम श्रद्धा के साथ उन्होंने संघ की सेवा की राज्यसभा में उत्तराखंड से स्थान रिक्त होने पर भाजपा हाईकमान ने नरेश बंसल का चयन कर अपर सदन में उनका विजय मार्ग प्रशस्त कर दिया। महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी ऋतु मित्रा ने बताया कि नरेश बंसल को बधाई देने वालों में महिला मोर्चा की पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर, बबीता सहोत्रा, अनुराधा वालिया, रीना गोयल, भावना शर्मा, वंदना बिष्ट, नंदिनी शर्मा, नीलम सेमवाल, आनंदी राणा, गीता पुरोहित, म

कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण को सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्योहरों के समय में और सजग रहने की आवश्यकता है। त्योहारों के समय भीड़ तेजी से बढ़ेगी। इसके लिए मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों के बेहतर तालमेल से कोविड पर नियंत्रण के प्रभाव दिख रहे हैं, लेकिन इस तरह की सतर्कता लगातार बरतनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूकता के साथ ही शालीनता से व्यवहार रखा जाय। मास्क का उपयोग न करने पर चालान करना मकसद नहीं होना चाहिए, जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें मास्क उपलब्ध कराये जाए एवं मास्क को सही तरीके से लगाने के लिए जागरूक भी किया जाए।      मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए अनुशासित तरीके से पैदल मार्च कर जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसमें वर्दीधारी विभागों पुलिस, वन विभाग के अलावा मीडिया, समाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों, छात्र सं

सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता के कारण प्रदेश सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ाः गैरोला 

Image
देहरादून। प्रदेश सरकार पर सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता के कारण सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। रावत सरकार ने प्रदेश हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। जिसका प्रचार करना आम जनता तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। यह बात केदार नगर मंडल में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान सहकारिता राज्यमंत्री बृज भूषण गैरोला ने कही।   श्री गैरोला ने कहा कि प्रदेश सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। रावत सरकार की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उसको आम जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना होगा। कोरोना काल में अपने गांव लौटे युवा अब यही  स्वरोजगार अपना रहे हैं। सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जा रही है।  विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगारों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से अपना व्यवसाय खड़ा करने में मदद मिल रही है। इससे पायन भी रुक रहा है। ऑल वेदर रोड से प्रदेश में जहां एक और पर्यटन बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रद

सीएम को बदनाम करने व सरकार को अस्थिर करने का षड़्यंत्र विफल, कांग्रेस चेहरा दिखाने लायक नहीं रहाः भगत

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को स्थगित किए जाने पर स्वागत करते हुए कहा कि यह आदेश बहुत महत्वपूर्ण है और और मुख्यमंत्री को बदनाम करने तथा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। साथ ही कांग्रेस जो इस मामले पर हाय तौबा मचा रही थी के लिए बहुत शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है और वह चेहरा दिखाने लायक नहीं रही है।    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय नैनीताल के उस आदेश जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे को स्थगित करने का जो निर्णय दिया है हम उसका स्वागत करते हैं। यह निर्णय कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। इस निर्णय से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को और सरकार को बदनाम व अस्थिर करने की कोशिश असफल सिद्ध हो गई है और इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने इस बात पर स्वयं आश्चर्य व्यक्त किया है कि इस प्रसंग में न तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद

नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्रदयेश ने विस अध्यक्ष से की भेंट

Image
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालातों पर भी चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को कोरोना काल में राज्य में सभी विधायकों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिये जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी हुई।

भाजपा सेवा ही संघटन है के सिद्धान्त की राजनीति करतीः भंडारी 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के धर्मपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेन्द्र भंडारी ने भाजपा इतिहास और विकास विषय पर बोलते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना ही अखंड भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर हुई है। देश मे ऐसा कोई अन्य दल ंहै जो इस परिकल्पना को लेकर देश मे राजनीति करते हैं। अन्य दलों व भाजपा ये स्पष्ट अंतर है कि भाजपा सत्ता को प्राप्त करने की राजनीति के बजाय सेवा ही संघटन है के सिद्धान्त की राजनीति करती है। यही विचार लेकर भाजपा प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से एक सामान्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छा नेता बनाने का कार्य करते हैं। श्री भंडारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी का विचार राष्ट्र जागरण का विचार है भाजपा का कार्य विश्व मे भारत माता की जय जय करना है जिस कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल उद्धरण देते हुए कहा की उनका स्पष्ट किया कि हमने जो राजनीतिक पार्टी बनाई हैश् वो सत्ता कबजाने के लिए नहीं  बल्कि  राष्ट्र को मजबूत और अंत्योदय के विचार  को देश मे स्

रंजना काला उत्तराखंड की प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त 

Image
देहरादून। भारतीय वन सेवा उत्तराखंड संवर्ग-बैच 1985 की रंजना काला को प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला को नियमित चयनोपरांत प्रमुख वन संरक्षक सर्वोच्च वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स के स्तर-17 रुपये 2,25,000) श्रेणी में प्रोन्नति करते हुए प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के पद पर तैनात किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 1 नवंबर से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि मौजूदा प्रमुख वन संरक्षक जयराज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रंजना काला का कार्यकाल महज दो माह का होगा। उनका रिटायरमेंट प्रमोशन के ठीक दो माह बाद है। रंजना काला अब तक पीसीसीएफ (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रहीं थीं।   

शोषित बच्चों की सहायता एंव मार्गदर्शन करना पुण्य कार्यः डीएम 

Image
भीमताल/नैनीताल । विकास भवन सभागार में चाइल्ड लाईन जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि शोषित बच्चों की सहायता एंव मार्गदर्शन करना पुण्य कार्य है ऐसे कार्यो से आत्म संस्तुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि हर जरूरतमंद बच्चे पहुॅच तक व उनके अधिकार एंव उनका संरक्षण करना चाइल्ड हैल्प लाईन का उद्देश्य है। इसलिए सभी संवेदशील होकर समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने जनपद में एक सब चाइल्ड लाईन सेन्टर खोलने का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि चाइल्ड हैल्प लाईन 24 घंटे की आपातकालीन व निःशुल्क सेवा है जिसका नम्बर 1098 है जरूरतमंद बच्चों अपनी समस्या निसंकोच चाइल्ड हैल्प लाईन में दर्ज कर सकते है। उन्होने बच्चों को जागरूक करने हेतु जनपद के सभी विद्यालयों में हैल्प लाईन नम्बर 1098 लिखवाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये साथ ही रोडवेज वाहनों में भी हैल्प लाईन नम्बर के स्टीकर भी लगाने के निर्देश दिये। श्री बंसल ने कहा कि विश्वास एक बहुत बडी पूॅजी है इसलिए हैल्प लाईन नम्बर पर आने वाले प्रत्येक फोन को उठाये व सकारात्मक जवाब दें तथा

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया 

डोईवाला। वैश्य अग्रवाल सभा ड़ोईवाला द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आशीर्वाद वाटिका में मनाया गया।  इस समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी एवं वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद ने महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।  समारोह मे समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले राम निवास मित्तल, शिक्षा के क्षेत्र में पुष्पा अग्रवाल, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ शिखा अग्रवाल, आयुष अग्रवाल एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र में ईश्वर चंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल एवं महेश गुप्ता को सम्मानित किया गया स साथ ही अश्वनी गुप्ता द्वारा प्रकाशित पुस्तक लॉकडाउन के 75 दिन का भी लोकार्पण किया गय। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर विकास करने की अलख जगाई थे।उन्होंने कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से आज महाराजा अग्रसेन के वंशज इस भावना से कार्य कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा अग्रसेन त्याग, अहिंसा, शांति एवं समाजवाद के अग्रदूत थे। महाराजा अग्रसे

कोरोना से बचाव के उपायों को जीवन में आत्मसात करेंः डीएम

Image
रूद्रपुर। जिलधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद वासियों को संदेश देते हुये कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से डरना नहीं है वल्कि सावधान रह कर इससे बचाव के उपायों को जीवन में आत्मसात करना है। मुझे स्वंय एवं अपने परीजनो व आस- पडोस में रहने वाले परीवारों के साथ ही अन्य व्यक्तियों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखना है, यह मेरी जिम्मेदारी है का संकल्प लेते हुये इस बीमारी को हराना है।        जिलाधिकारी ने कहा मास्क एवं सामाजिक दूरी को बोझ न समझे बल्कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोक-थाम के लिये अहम हथियार के रूप में प्रयोग करें।  उन्होने जन मानस से अपील करते हुये कहा कि थोडी सी सावधानी के साथ केन्द्र, राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। किन्तु इसके लिये सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुये इन उपायों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना राष्ट्र सेवा से कम नही है एवं इस समय कोविड-19  संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी रूप संक्रमण

विदेशी मूल के पटाखों के अवैध आयात एवं बिक्री पर रोक

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ‘‘पटाखों’’ के भारतीय व्यापार वर्गीकरण (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड के तहत आच्छादित होने के कारण उनका आयात प्रतिबन्धित है और विदेशी व्यापार महानिदेशक डीजीएफटी से लाईसेंस, अनुज्ञा प्राप्त किये बिना पटाखों का आयात नहीं किया जा सकता है।   उन्होंने बताया कि गत कई वर्षो में आतिशबाजी के आयात के लिये डीजीएफटी द्वारा कोई लाईसेंस, अनुज्ञा जारी नहीं की गयी है और न ही किसी भी देश से पटाखों का आयात हुआ है, किन्तु संज्ञान में आया है कि घरेलू बाजार में आयातित आतिशबाजी की बिक्री की गयी है जो कि विस्फोटक अधिनियम के तहत अवैध एवं दण्डनीय है। जिलाधिकारी ने बताया कि पटाखों की बिक्री पर सख्त निगरानी और अवैध रूप से आयातित पटाखों के अधिग्रहण और बिक्री के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत विदेशी मूल के पटाखों के अवैध आयात अधिग्रहण एवं बिक्री को रोकने के साथ ही सार्वजनिक विज्ञापनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।

लाइनमैन की करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत

ताड़ीखेत। ताड़ीखेत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई। लाइनमैन शटडाउन वाले फीडर की जगह दूसरे फीडर पर चढ़ गया। इससे करंट की चपेट में आकर करीब 20 फीट ऊंचे पोल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।   पीरूमदारा रामनगर निवासी जयपाल सिंह (36) पुत्र गिरधर सिंह ताड़ीखेत स्थित बिजली घर में उपनल के माध्यम से कार्यरत था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली घर से कुछ दूरी पर ताड़ीखेत के पास से दो फीडर हैं। कुछ ही दूरी के अतंराल पर बने इन फीडरों से ताड़ीखेत टाउन और चमड़खान के लिए 11 केवी की हाइटेंशन लाइनें जातीं हैं। बिजली घर के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि ताड़ीखेत फीडर की लाइन में कुछ खराबी की शिकायत के बाद बुधवार को लाइनमैन जयपाल सिंह मरम्मत करने गए थे। इसके लिए उन्होंने स्वयं ही ताड़ीखेत फीडर का शटडाउन भी लिया। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद वह गलती से ताड़ीखेत के बजाय चमड़खान फीडर की लाइन की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ गए। इसी दौरान चालू लाइन में करंट के झटके से

बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

बाजपुर। बन्नाखेड़ा क्षेत्र में बाल विवाह के प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाल विवाह रुकवा दिया। साथ ही किशोरी की मां, विवाह कराने वाले पंडित और बालिग दूल्हे के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को 112 नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बन्नाखेड़ा गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी का विवाह 22 वर्षीय युवक से कराये जाने की शिकायत पुलिस से की। शिकायत का संज्ञान लेते हुए बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी पुलिस दल के साथ विवाहस्थल पहुंचे। शिकायत सही मिलने पर पुलिस ने तत्काल विवाह रुकवा दिया। पुलिस ने दुल्हन की उम्र के साक्ष्य चेक किये। परिजनों ने बताया कि किशोरी की उम्र 24 वर्ष है, लेकिन जांच के बाद किशोरी की उम्र 14 वर्ष निकली। पुलिस ने तत्काल बारात को बैरंग लौटा दिया। वहीं लड़की की मां राधा पत्नी जयप्रकाश निवासी बन्नाखेड़ा, विवाह कराने वाले पंडित ओमकार शर्मा निवासी ग्राम खंबारी और दूल्हा प्रमोद पुत्र छोटे निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मां, पंडित सहित दूल्हे प

सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 29 अक्टूबर को राजभवन कूच करेगी कांग्रेस

देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने राजभवन कूच का ऐलान किया है। कांग्रेस का कहना है कि राजभवन से मुलाकात का समय न मिलने पार्टी सड़कों पर उतर रही है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस ने इस विषय पर अपनी बात रखने के लिए राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन बुधवार को दिन भर इंतजार किए जाने के बाजवूद राजभवन से समय नहीं मिल पाया। इसलिए पार्टी ने अब कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को साढ़े दस बजे सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पर एकत्रित्र होंगे, यहां से रैली की शक्ल में राजभवन कूच किया जाएगा। कूच में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे। धस्माना ने बताया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेशभर में आंदोलन चलाएगी।

कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में सीएम ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से देहरादून में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया।  मुख्यमंत्री ने पार्टी की उपलब्धियां, ऐतिहासिक कार्य व निर्णय जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने की नसीहत दी। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपाई मौजूद रहे।

जन औषधि केंद्र में मिली एक्सपायरी डेट की दवाई

टिहरी/देहरादून। टिहरी जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने कोविड-19 से बचाव और सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पीपीपी मोड पर संचालित जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचे समिति के सदस्यों को वहां कई एक्सपायरी डेट की दवाई मिली।  यही नहीं केंद्र में बाहरी दवाइयां मिलने पर समिति ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम और सीएमओ को अवगत कराया है। औषधि निरीक्षक केंद्र का गुरुवार को निरीक्षण करेंगे। अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्य व सिविल जज सीनियर डिविजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार, सदस्य जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंचे थे। इस दौरान समिति के सदस्य अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचे, तो वहां कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली। केंद्र में बाहर की दवाइयां भी बेचने के लिए रखी मिली। समिति के सदस्यों ने अस्पताल गेट पर नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करने और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बोर्ड और बैनर लगाने के निर्देश दिए।  समिति ने टेली मेडिसिन सेवा केंद्र होम्योपैथिक और आयुर्वेद

पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर ढिलाई न बरती जाए

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव हो रहा है और सर्दी बढ़ रही है तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी महीनों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी के मौसम में सर्दी,खांसी,जुखाम होने की अधिक संभावना रहती है। सर्द मौसम कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने सभी जनमानस से संक्रमण के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए स्वच्छता, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 दिन का अवकाश होने के कारण पर्यटकों की आमद बढने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग एवं सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करवाया जाए इसके लिए व्यापारियों, होटल स्वामियों, प्रबन्धन, रेस्टोंरेट संचालकों से निरन्तर संवाद बनाएं रखें तथा उन्हें अपने-अपने व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता, सेनिटाइजर, थर्

स्कूलों में कक्षाएं शुरु करने को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे एडीएम व सीईओ

देहरादून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में आगामी 02 नवम्बर से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के पठन पाठन की प्रक्रिया हेतु जनपद में विद्यालयों को खोला जाना है। जनपद में विद्यालयों को खोले जाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में विद्यालयों  का निरीक्षण किया जाएगा।   जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया कि जनपद में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय आवासीय है ऐसे विद्यालयों के स्कूल प्रबन्धन द्वारा स्कूल खोले जाने से पूर्व जिला प्रशासन को लिखित आवेदन करना होगा, जिसका भौतिक निरीक्षण मौका मुआयना शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ किया जाएगा तथा यह देखा जाएगा कि विद्यालय के पठन-पाठन हेतु कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सारे इन्तजामात सही है या नही। उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर विद्यालय का निरीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा। अपर जिलाधिका

पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली जिला टास्क फोर्स की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव  की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय से वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय सब पल्स पोलियो अभियान टीकाकरण कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पल्स पोलियो अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा व महसूस की गई कठिनाईयों को मध्यनजर रख आगामी अभियान रविवार 01 नवम्बर 2020 से सम्बन्धित कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गत अभियान 20 सितम्बर 2020 की उपलब्धियों, सामने आयी कमजोरियों और आगामी  रविवार 01 नवम्बर 2020 को बूथ दिवस और 02 से 07 नवम्बर तक  घर-घर जाकर अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में 0-5 वर्ष तक के कुल 189219 बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि स्थिर बूथ, ट्रांजिट बूथ और मोबाइल बूथ सहित कुल 1255 बूथ स्थापित किये गये हैं, जिनके लिए 251 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं तथा घर-घर जाकर ट्रांजिट टीम और मोबाइल टीम सहित कुल 1011 टीमों के लिए 337 पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं। जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान मे

कांग्रेस ने राजभवन से भी मांगा समय

देहरादन। प्रदेश सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश को आधार बनाते हुए राज्यपाल से मिलने का फैसला किया है।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस का विधायक दल राज्यपाल से सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर मिलेगा। इसके लिए राजभवन से समय मांगा गया है। नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के सभी 11 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा। कांग्रेस का मानना है कि हाईकोर्ट की ओर से एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई जांच का आदेश होने के बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं है।

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिएः कांग्रेस

देहरादून। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस्तीफा न होने तक कांग्रेस अपना विरोध अभियान जारी रखेगी। कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।   प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस इस मामले को लेकर तब तक आंदोलन करेगी, जब तक सीएम अपना पद नहीं छोड़ देते या उनसे इस्तीफा नहीं लिया जाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार पौने चार साल के कार्यकाल में लोकायुक्त नहीं ला पाई। सत्ता पक्ष के विधायक ही सदन में अपनी सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन का प्रस्ताव लेकर आए। अब तो हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। नैतिकता और जांच को प्रभावित न होने देने के आधार पर सीएम

प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले से असहज प्रदेश सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राज्य सरकार ने बुधवार देर सायं सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दायर की है। पूरे मामले को लेकर भाजपा ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं। बुधवार को भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन में हरिद्वार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत ईमानदार हैं और उनके नेतृत्व में सरकार पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध नहीं कर सकता है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने मंगलवार को पत्रकार उमेश जे कुमार के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों को निरस्त करने का आदेश दिया था। साथ ही उमेश की याचिका में लगाए आरोपों के आधार पर सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया था। कोर्ट ने कहा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए यह सही होगा कि सच सामने आए। यह र

जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशों पर चलाया गया डेंगू के विरूद्ध अभियान   

Image
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे ऑफिसर विनोद श्रेया, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, कलियर शरीफ के नेतृत्व में डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया।   अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। विनोद श्रेया के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें कार्यालय अधिशासी अधिकारी

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्रीः आप

Image
हरिद्वार। हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर आरोपों के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान आप की प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह अपने आप में पहला मामला है।   जहां कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई  जांच के आदेश दिए। आप प्रवक्ता ने कहा कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद ,मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल अपने पद से  इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जब से मुख्यमंत्री बने तब से लगातार आरोपो से घिरे है। उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। कोर्ट ने एक पत्रकार की याचिका पर मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोपों के आधार पर सीबीआई को एफ आई आर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं। पत्रकार की पैरा 8 को आधार बनाते हुए कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए कहा।  आप पार्टी का यह मानना है की  जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री रावत पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कोर्ट के सीबीआई जांच के  आदेशों के बाद मामला और भी

दिव्यांगों की मदद के लिए के लिए जागरूक होंः मनु रावत  

Image
हरिद्वार। स्पर्श  कार्यालय में स्पर्श गंगा परिवार ने दिव्यांगों की मदद के लिए के लिए समाज के लोग जागरूक हो। इस विषय पर गोष्ठी आयोजित की और दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर वितरित की गई। गोष्ठी में रीता चमोली ने कहा कि  मनुष्य शरीर से दिव्यांग नहीं होता बशर्ते अगर वह दिमाग से दिव्यांग ना हो। ऐसे बच्चों की सेवा करना हर मनुष्य के वश की बात नहीं होती। समाज के सभी लोगो को जागरूक होना चाहिए। मनु रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा करने से जो आनंद प्राप्त होता है। वह किसी और कार्य को करने में नहीं मिलता। बिमला ढोडियाल ने  दिव्यांगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। और कहा कि दिव्यांग बच्चों में छुपी प्रतिभा देखकर वे हैरान हैं। चंदेल ने कहा कि मां गंगा हमे परोपकार सिखाती है। हमे हमेशा सेवाभाव से लोगो का सहयोग करना चाहिए। गोष्ठी में मनप्रीत, रेणु शर्मा ,अंशु,  शीतल  रजनीश , रूबी  आदि उपस्थित थे। 

स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना जारी 

Image
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चौनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना अड़तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। उपवास पर बादल वशिष्ठ व अनमोल शर्मा रहे। आज बादल वशिष्ठ ने कहा के पौराणिक काल से माँ गंगा जी की अविरल धारा है। जिसको सनातन धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति इसे माँ ही कहता है तो फिर क्यों सरकार इस शासनादेश को रद्द नहीं कर रही।   अपने ही पुरोहितों को दिये वचन से सरकार कैसे पलट सकती है। सौरभ सिखौला ने कहा के कैसे माँ गंगा की अविरल धार मात्र सर्वदानंदन घाट से हरकी पैड़ी से डामकोठी, डामकोठी से सती घाट दक्ष मंदिर तक का भाग ही सकैप चौनल है। सर्वदानंदन घाट से पहले माँ गंगा जी ही हैं और दक्ष मंदिर के घाट के आगे भी माँ गंगा जी हैं। साढे अठारह वर्षों से हरिद्वार विधायक और दूसरी बार के कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक जी क्यों चुप हैं ? मंत्री जी बताएँ के कैसे आपके ही क्षेत्र में माँ गंगा का ये अपमान आप देख रहे हैं। क्या माँ गंगा आपकी माँ नहीं हैं ? आप समाज को बताएँ के आपके मन जीवन में माँ गंगा क्या स्थान रखती हैं। तीर्थ पुरोहित समाज पिछले साढ़े तीन वर्षों से आपसे एक ही बात क

रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स की नियुक्ति की मांग  

Image
हरिद्वार। रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स की वर्षो से लंबित नियुक्ति की मांग को लेकर व रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर महिला रेल कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम लंच रूम बनाने को लेकर रेलवे हरिद्वार की महिला कर्मचारियों का समूह  नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कॉमरेड खन्ना व कामरेड ताराचंद शर्मा के साथ मंडल मुरादाबाद के प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी विपुल गोयल आईपीआरएस  के हरिद्वार आगमन पर सीआईटी आफिस में उनसे मिला और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। महिला रेल कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बताया कि रेलवे होस्पिटल हरिद्वार में वर्षों से एक मात्र पुरुष डॉक्टर हैं व फार्मेसिस्ट हैं। रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स  के न होने से सभी महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ के लिए पुरुष डॉक्टर से बात करने में वेहद संकोच महसूस होता है। और महिला रेल कर्मियों ने यह भी मांग की कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार में महिला रेल कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम ध्लंच रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। मुरादाबाद ने हरिद्वार की महिला रेल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की व  इन सभी समस्याओं के निदान का आस्वासन दिया। इस

गोल्डन आवर में उपचार देना-स्ट्रोक के मरीजों को विकलांगता से बचाताः डा. गर्ग

देहरादून। विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर डॉ नितिन गर्ग, न्यूरोलॉजिस्ट ने स्ट्रोक के मरीजों को गोल्डन ऑवर में  सही उपचार देने के बारे  में और लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया को सम्बोधित किया। स्ट्रोक एक ऐसी मेडिकल स्थिति है जिसमे मस्तिष्क की नसों में खून का बहाव बहुत ही कम होता है, जिसके कारण  मस्तिष्क की कोशिकाएं  मृत हो जाती है।  मुख्यता दो प्रमुख प्रकार के स्ट्रोक होते हैं। पहला, इस्कीमिक स्ट्रोक ,जिसमे  रक्त प्रवाह की कमी और रक्त्स्राव होने के कारण हेमोरेज हो जाना प्रमुख लक्षण होते हैं। इस प्रकार का स्ट्रोक  मस्तिष्क  के प्रभावित हिस्से को नॉन-फंक्शनल कर सकता है। हाल ही में आये एक मामले के बारे में जिक्र करते हुए डॉ नितिन गर्ग ने बताया ष्एक 52 वर्षीय सक्रिय और स्वस्थ व्यक्ति ने इसी साल जुलाई माह में टीवी देखते हुए अपने हाथ और चेहरे को गिराने का अनुभव किया। अपनी दैनिक दिनचर्या की गतिविधियों को पूरा करने के बाद वह टीवी देखने के लिए बैठे और अचानक अनुभव किया कि उनका दाहिना हाथ नीचे गिरने लगा है। वह अपने शरीर के दाहिने हिस्से को हिला भी नहीं पा रहे थे और दाहिने तरफ का चेहरा भी ड

पहाड़ों की रानी मसूरी त्योहारी सीजन में पर्यटकों से गुलजार

Image
देहरादून। पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर उत्तराखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। खास तौर पर दिल्ली व आसपास के शहरों जैसे गुड़गांव, यूपी आदि से ज्यादा पर्यटक यहां आ रहे हैं और मसूरी के रास्तों पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली शामों का लुत्फ ले रहे हैं। मसूरी हमेशा से पर्यटकों की पसंदीदा आरामगाह के रूप में लोकप्रिय रहा है। सर्दियां आ गयी हैं लेकिन मसूरी की ठंडक भरी हवाएं और साथ में त्योहारों का उल्लास और छुट्टियों में सैर-सपाटा करने की इच्छा पर्यटकों को मसूरी की ओर आकर्षित कर रही हैं। अकेले घूमने के शौकीन दिल्ली एनसीआर के पर्यटक अमन आगा बीते सप्ताह में मसूरी आए। उन्होंने बताया, ’’मसूरी की जादुई खूबसूरती देखकर मैं चकित रह गया। लाइब्रेरी रोड, चारदुकान सभी पर्यटकों को अवश्य जाना चाहिए। इसके अलावा, मसूरी के होटलों में सुरक्षा के उपायों जैसे सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पर्यटकों के लिए पूरा इंतजाम है।’’गुड़गांव के पर्यटक अभिमन्यू राजपूत ने कहा, ’’मसूरी मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। मैं अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया और हमने देखा कि होटल के स्टाफ से लेकर