विधायक गणेश जोशी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मसूरी। मसूरी में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वाले तीन स्कूलों के 5 छात्रों को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से प्रत्येक सम्मानित छात्र एवं छात्राओं को 21 सौ रुपये की धनराशि प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की और लायब्रेरी अम्बेडकर चौक स्थित जीर्ण शीर्ण सरकारी प्राइमरी पाठशाला की मरम्मत के लिए 5 लाख रु देने की भी घोषणा की।
       इस अवसर पर विधायक जोशी ने कहा कि बहुत ही कठिन परिस्थितियों में इन बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है, और अगर इन बच्चों को भविष्य में उनसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो वे यथासंभव मदद करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पंकज शर्मा, मदन मोहन शर्मा, मनोज रायल, मोहन पेटवाल, मुकेश धनाई, कुशल राणा आदि उपस्थित रहे


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया