सीएसआईआर-आईआईपी में मनाया गया सीएसआईआर का 79वां स्थापना दिवस समारोह

देहरादून। सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में सीएसआईआर का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मधुकर ओंकारनाथ गर्ग, अध्यक्ष रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल (अनुसंधान तथा विकास ) द्वारा  “सी एस आई आर तथा आई आई पी के सन्दर्भ में औद्योगिक धारणा” पर एक आभासी वार्ता आयोजित की गई। डॉक्टर दिनेश चंद्र पांडे ने मुख्य अतिथि डॉ एम ओ गर्ग तथा अन्य अतिथियों का इस आभासी सीधी वार्ता कार्यक्रम में स्वागत किया तथा सीएसआईआर वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। डॉक्टर पांडे ने यह भी बताया कि सीएसआईआर विभिन्न वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास में  अपने विश्ष्ट के लिए जाना जाता है। उन्होंने सीएसआईआर की स्थापना से लेकर अब तक की सीएसआईआर की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार चाहे कोविड-19 हो या अन्य कोई आपदा विपदा सीएसआईआर सदैव समर्थन और सहयोग के लिए तत्पर रहा है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की