पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे उत्तराखंड में 8 सीवरेज शोधन संयंत्रों का लोकार्पण 

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 सितंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार किए गए 8 सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) प्लांट का लोकार्पण किया जाना है जिसमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी 2 एसटीपी प्लांट का लोकार्पण होना है जिस पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड रुपये की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी प्लांट का भी कल लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लकडघाट एसटीपी प्लांट की क्षमता को बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है वहीं चंद्रेश्वर नगर एसटीपी प्लांट ऐसा बहुमंजिला प्लांट है जो कि भारत में पहला होगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए कहा कि इन सभी आठ एसटीपी प्लांट का लोकार्पण होने से गंगा जी की पूरी गंदगी को पूर्ण रूप से टैप कर दिया जाएगा साथ ही गंगा जी में सीवरेज ना बहने से गंगा का प्रवाह अविरल एवं निर्मल होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी 8 एसटीपी प्लांट का कार्य समय पर पूरा हुआ है साथ ही इसमें अच्छी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण ऋषिकेश में कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे परंतु कार्यक्रम के साथ वर्चुअल जुड़ने की कोशिश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के तहत होने वाले एसटीपी प्लांट के शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों को विशेष बधाई दी है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की