ऑनलाइन संस्कृत कॉन्क्लेव में संस्कृत को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

रुड़की। ‘संस्कृत अध्ययन और संबद्ध क्षेत्रों का महत्व और भविष्य’ शीर्षक पर आधारित एक ऑनलाइन संस्कृत कॉन्क्लेव में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। यह आईआईटी रुड़की सहित राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों के एक विर्चुअल ग्रुप, ‘समर्पणम’ (संस्कृतया अर्पणम का संक्षिप्त रूप) की संयुक्त पहल थी। आयोजन का उद्देश्य संस्कृत जैसी प्राचीन भाषा को लेकर भारतीय युवाओं को जागरूक करना और संस्कृत के अध्ययन को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे थे। इस दौरान प्रो. सुभाष काक (ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए), प्रो. एम. डी. श्रीनिवास (सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज), चामु कृष्ण शास्त्री (संस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन), प्रो. के. रामासुब्रमण्यन (आईआईटी मुंबई), प्रो. श्रीनिवास वाराखेड़ी (कुलपति, कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय), प्रो. माइकल डैनिनो (आईआईटी गांधीनगर), प्रो. के. एस. कन्नन (आईआईटी मद्रास), प्रो. अमिताभ घोष, (पूर्व निदेशक, आईआईटी खड़गपुर) और डॉ. अनिल कुमार गौरीशेट्टी, आईआईटी रुड़की (आयोजन सचिव) जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। यह गर्व की बात है कि आईआईटी रुड़की जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान ने संस्कृत को बढ़ावा देने के प्रयास में संबंधित साझेदारों को रचनात्मक विचार साझा करने का एक मंच प्रदान किया। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो तकनीक आधारित नवाचार के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को संरेखित करता है। भारत प्राचीन समय से ही नालंदा और तक्षशिला जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के साथ शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र रहा है। इस तरह की पहलें भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और न्यू इंडिया के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी,” डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, ने कहा। एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्ध ने कहा कि “संस्कृत भारतीय संस्कृति और विरासत का एक अभिन्न अंग है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में शामिल है। संस्कृत में कम्युनिकेशन और इसके अध्ययन को प्रोत्साहन, भारत को वैश्विक मंच पर एक साहित्यिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। विभिन्न विषयों के ज्ञान से एक क्रॉस-डिसिप्लिनरी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, भाषा की अप्रयुक्त क्षमता के उपयोग में काफी सहायक होगा। निदेशक आईआईटी  प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा कि  “हमें संस्कृत साहित्य में ज्ञान के मोती खोजने की जरूरत है जो आज की दुनिया में प्रासंगिक हैं। इसके लिए कई अलग-अलग विषयों के शिक्षाविदों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। यह कॉन्क्लेव कई अलग-अलग संस्थानों के शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाने का एक प्रयास है और उम्मीद है कि यह भविष्य में और अधिक सकारात्मक पहल को सामने लाएगा।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की