किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद सहकारी संस्थाओं के माध्यम से की जाएगीः डीएम  

अल्मोड़ा। स्टेट मिलेट मिशन योजना 2020-21 के अन्तर्गत अब सीधे किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा। इससे जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मंडुवा एवं झंगोरा का उचित मूल्य मिल सकेगा।
इस बात की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इसके लिए जनपद अल्मोड़ा में मंडुवा एवं झंगोरा खरीद हेतु 08 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनमें बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति पनुवानौला, कोलदोड़म, महाकालेश्वर, गुदलेख, ताड़ीखेत, भैसड़गॉव, कुवॉली एवं स्याल्दे में क्रय केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि0 देहरादून द्वारा मंडुवा एवं झंगोरा की क्रय दरें निर्धारित की गयी है। जनपद की इन क्रय केन्द्रों पर सहकारी समितियॉ किसानों से दो हजार रू0 प्रति कुन्तल की दर से मंडुवा तथा दो हजार पॉच सौ रू0 प्रति कुन्तल की दर से झंगोरा क्रय करेगी। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के इन क्रय केन्द्रों पर 01 अक्टूबर से खरीद का कार्य किया जायेगा।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की