Posts

Showing posts from September, 2020

विभाग रेडियो कॉलर से रखेगा गुलदारों पर नजर  आबादी में धमकने वाले गुलदारों पर रहेगी निगरानी

3 क्षेत्रों से 15 को किया जाएगा रेडियो कॉलर  पहली बार उत्तराखण्ड में गुलदार को लगाया गया रेडियो कॉलर  देहरादून। उत्तराखंड में गुलदारों के आबादी में घुसने और हमला करने की खबरें रोजमर्रा की बात हैं। 70 फीसदी से ज्यादा वन क्षेत्र वाले राज्य में जंगलों से सटे इलाकों में लोग खौफ में जीते हैं। इससे निजात पाने के लिए उत्तराखंड में गुलदारों को रेडियो कॉलर किया जा रहा है ताकि उन पर हर समय नजर रखी जा सके। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 गुलदारों को कॉलर किया जा रहा है।   मंगलवार को हरिद्वार फॉरेस्ट डिवीजन में एक गुलदार को सफलतापूर्वक रेडियो कॉलर किया गया। इस गुलदार को सुबह साढ़े तीन बजे जंगल में छोड़ दिया गया। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए राजाजी टाइगर रिजर्व के रायवाला क्षेत्र, हरिद्वार फॉरेस्ट डिवीजन और देहरादून फॉरेस्ट डिवीजन से लगे आबादी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इन तीनों जगह से पांच-पांच गुलदार को रेडियो कॉलर करने की योजना बनाई गई है। हरिद्वार में पिछले दिनों आबादी क्षेत्र से एक गुलदार को रेस्क्यू किया गया था जो पिछले दो महीने से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हुआ था। मंगलवार को भार

पीएण्डजी और युनिलीवर को गरीबी मिटाने को बड़ी पहल के लिए किया आमंत्रित

Image
देहरादून। ऑस्ट्रेलिया के सामाजिक उद्यम थैंक्यू ने आज दुनिया की दो सबसे बड़ी और सबसे प्रभावी कन्ज़्यूमर गुड्स कंपनियों- पीएण्डजी और युनिलीवर को साझेदार बनने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके तहत दुनिया भर में गरीबी उन्मूलन के लिए थैंक्यू के प्रोडक्ट्स को बनाया और वितरित किया जाएगा। इस बड़े कदम के तहत, थैंक्यू अपने अभियान ‘‘नो स्मॉल प्लान’’ के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को बदलाव की ताकत में भरोसा बनाए रखने के लिए आमंत्रित कर रहा है। थैंक्यू जीवन में बदलाव लाने वाली परियोजनाओं को वित्तपोषण प्रदान करने के एकमात्र प्रयोजन के साथ कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स- पर्सनल केयर और बेबी केयर प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। दुनिया भर में बहुत ज़्यादा गरीबी के बीच जीवन व्यतीत करने वाले 736 मिलियन लोगों को ध्यान में रखते हुए थैंक्यू का गठन किया गया और हर साल 63 ट्रिलियन डॉलर कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स पर खर्च किए जाते हैं। कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स के कारोबार के संचालन के साथ, थैंक्यू द्वारा कमाई गई राशि का उपयोग गरीबी उन्मूलन के लिए किया जाता है। इस मॉडल के माध्यम से थैंक्यू नेककाज के लिए उपभोक्तावाद को दूर करने के लिए तत्पर है। ‘

यूटीडीबी ने भारत भ्रमण पर निकले टूर ऑपरेटर्स का देहरादून पहुंचने पर किया स्वागत

Image
देहरादून। डोमेस्टिक टूरिज्म और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकला गुजरात और महाराष्ट्र के छह टूर ऑपरेटरों का दल मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचा। यहां इस दल का स्वागत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के प्रतिनिधियों ने सोविनियर भेंट देकर किया। यह दल पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से 36 दिन की भारत यात्रा पर निकला है। मंगलवार को अपनी यात्रा के 12वें दिन यह दल देहरादून पहुंचा, दल 18000 किलोमीटर की यात्रा करेगा। बाद में यह दल देहरादून के स्थानीय डेस्टिनेशनों का भ्रमण करते हुए गंगा आरती के लिए हरिद्वार रवाना हुआ। इन छ सदस्यीय दलों में पवन दुबे, थॉमस, नितिन गुप्ता, संजय पटेल, रितेश पारेख व राजीव शाह शामिल हैं। पवन दुबे ने कहा कि हमारे द्वारा यह यात्रा डोमेस्टिक टूरिज्मध्ट्रैवल इंडिया और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है, अभी तक हम 5000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। ‘‘उत्तराखण्ड देवों की भूमि है यहां जो एक बार आता है बार-बार आना चाहता है। कोविड-19 की महामारी के कारण लोगों का रोजगार छिना है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के

मुख्यमंत्री से मिले उत्तराखण्ड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारी

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला एवं महामंत्री कान्ति राणा ने भेंट की। उन्होंने नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों सेसम्बन्धित मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा।       मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड-19 के इस संकट काल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। महामारी के इस दौर में चिकित्सा सेवा से जुड़े कार्मिकों का मानवीयता का परिचय देते हुए कर्तव्यों का पालन करना सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सों के खाली पदों पर नियुक्ति के साथ ही नर्सिंग स्टाफ नर्स का पद नाम नर्सिंग अधिकारी किये जाने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी।        नर्सेज एसोसिएशन द्वारा अपने मांग पत्र में कोविड के कारण नर्सों की वेतन में की जा रही एक दिन की वेतन कटौती को रोकने, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग अधिकारी तथा सिस्टर

पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड में 521 करोड़ की आठ परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Image
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 521 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं के शुरू होने से उत्तराखण्ड से अब प्रतिदिन 15.2 करोड़ लीटर दूषित पानी गंगा नदी में नहीं बहेगा। लोकार्पित किए गए प्रोजेक्ट में जगजीतपुर हरिद्वार में 230 करोड़ रूपये की लागत से बना 68 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, 20 करोड़ की लागत से बना 27 एमएलडी क्षमता का अपग्रेडेड एसटीपी, सराय हरिद्वार में 13 करोड़ की लागत से बना 18 एमएलडी क्षमता का अपग्रेडेड एसटीपी, चंडी घाट हरिद्वार में गंगा के संरक्षण और जैव विविधता को प्रदर्शित करता ‘गंगा संग्रहालय’, लक्कड़ घाट, ऋषिकेश में 158 करोड़ की लागत से बना 26 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, चंद्रेश्वर नगर-मुनि की रेती में 41 करोड़ की लागत से बना 7.5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, चोरपानी, मुनि की रेती में 39 करोड़ की लागत से बना 5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी और बद्रीनाथ में 19 करोड़ की लागत से बना 1.01 एमएलडी क्षमता का एसटीपी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने रोविंग डाउन द गंगेज (तवूपदह कवूद जीम हंदहमे) व ग्राम पंचायतों और पानी समितियों के लिए बनाइ्र ग

जब हिटलर सत्ता में आया- श्याम सिंह रावत

Image
जब हिटलर सत्ता में आया दुनिया भर में कौन जानता था कि 30 जनवरी, 1933 का दिन जर्मनी को बर्बरता व दूसरे विश्वयुद्ध की आग में धकेलने वाला मनहूस दिन साबित होगा। इसी दिन अडोल्फ हिटलर को राष्ट्रपति पॉल फॉन हिंडेनबर्ग ने चांसलर नियुक्त कर उसके लक्ष्य पर पहुंचा दिया था। तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन हिटलर आतंक का पर्याय बनकर जर्मनी को तहस-नहस कर देगा। हिटलर समर्थकों ने नवनियुक्त राइषचांसलर का जोरदार स्वागत किया। चांसलर कार्यालय की एक खिड़की से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हिटलर ने नाजी प्रोपेगैंडा प्रमुख गोएबेल्स की मदद से एक बड़े समारोह की योजना बनाई। वह नाटकीय तरीके से जर्मनी में 'महान चमत्कार की रात' के रूप में अपनी नई शुरुआत दिखाना चाहता था। वह शहर में मशाल लिए लोगों की एक माला सी बनाकर ऐसी भव्य तस्वीर तैयार करना चाहता था, जो दर्शकों को प्रभावित कर सके। बड़े स्वांग का खेल— उस दिन बर्लिन के ब्रांडेनबुर्ग गेट पर मायूसी का माहौल था। इसी बीच जोसेफ गोएबेल्स के स्वयंसेवकों ने नाज़ी संगठन एसए के सदस्यों को जमा करना शुरू किया। शाम तक इसके 20,000 सदस्य वहां जुट गए और फिर उन्हों

1945 में ली गई यह ऐतिहासिक तस्वीर बताती है कि- श्याम सिंह रावत

Image
1945 में ली गई यह ऐतिहासिक तस्वीर बताती है कि उन दिनों मरीजों के ऑपरेशन करने की व्यवस्था कुछ ऐसी थी। जिसमें ऑपरेशन रूम एक थिएटर की तरह बनाए जाते थे। कमरे के आसपास एक बड़ी गैलरी होती थी, जहां आगंतुक भी मौजूद रहकर ऑपरेशन होते हुए देख सकते थे। इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि नीचे ऑपरेशन चल रहा है और ऊपर बालकनी से छात्र और नर्स ठीक ऐसे देख रही हैं, जैसे थिएटर में मूवी देख रहे हों। संभवत: यही कारण है कि हम आज भी ऑपरेशन रूम को 'ऑपरेशन थिएटर' कहते हैं। क्या आपने पहले कभी सोचा था कि जिस कमरे में ऑपरेशन किया जाता है उसे ऑपरेशन थिएटर क्यों कहा जाता है? सर्जरी के वर्तमान समय की शुरुआत में यह एक सार्वजनिक घटना थी। जो कोई भी व्यक्ति चारों ओर पड़े हुए मानव के आंतरिक अंगों वाले खुले दृश्य को सहन कर सकता था, उसे ऑपरेशन कक्ष में सर्जरी देखने की अनुमति दी जाती थी। कल्पना कीजिए कि लीवर ट्रांसप्लांट या किसी अन्य सर्जरी प्रक्रिया को देखने की अनुमति दी जाए तो वहां सभी तरह के बैक्टीरिया का संक्रमण भी हो सकता था। जो आज काफी अवास्तविक लगता है। यह संज्ञाहरण (एनस्थीसिया) के पहले वाला समय था। वहां क

शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है- श्याम सिंह रावत

Image
शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। उनका जन्म 28 सितम्बर, 1907 को क्रांतिकारियों के परिवार में हुआ था तो उनके मन-मस्तिष्क पर देश की आजादी का जुनून बाल्यकाल से ही छाया हुआ था। उन्होंने 1923 में सिर्फ 16 वर्ष की छोटी-सी आयु में नैशनल कॉलेज, लाहौर में पढ़ाई के दौरान जन-जागरण आधारित ड्रामा-क्लब में भाग लेना शुरू कर दिया था। तभी से उनका सम्बंध क्रांतिकारी साथियों और अध्यापकों से जुड़ गया तो भारत को आजादी दिलाने के लिए की जाने वाली बहसों और अध्ययन में रुचि गहरा गई। उधर, गांव में दादीजी ने पोते की शादी की बात चला दी लेकिन भगत कैसे तैयार होते। उनके मन-मस्तिष्क पर तो आजादी की दीवानगी सवार थी। फिर भी वे दादी के सामने खुद को कमजोर पा रहे थे तो पिताजी को एक पत्र लिखा और पढ़ना-लिखना छोड़कर कानपुर जाकर गणेश शंकर विद्यार्थी के अखबार 'प्रताप' में काम करना शुरू कर दिया। वहीं पर उनकी मुलाकात बटुकेश्वर दत्त, शिव वर्मा और विजय कुमार सिन्हा जैसे क्रांतिकारियों से हुई। आगे चलकर भगतसिंह जी का कानपुर पहुंचकर अखबार में लेख लिखना भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की एक महत्वपूर्ण घटना बनक

किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद सहकारी संस्थाओं के माध्यम से की जाएगीः डीएम  

Image
अल्मोड़ा। स्टेट मिलेट मिशन योजना 2020-21 के अन्तर्गत अब सीधे किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा। इससे जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मंडुवा एवं झंगोरा का उचित मूल्य मिल सकेगा। इस बात की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इसके लिए जनपद अल्मोड़ा में मंडुवा एवं झंगोरा खरीद हेतु 08 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनमें बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति पनुवानौला, कोलदोड़म, महाकालेश्वर, गुदलेख, ताड़ीखेत, भैसड़गॉव, कुवॉली एवं स्याल्दे में क्रय केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि0 देहरादून द्वारा मंडुवा एवं झंगोरा की क्रय दरें निर्धारित की गयी है। जनपद की इन क्रय केन्द्रों पर सहकारी समितियॉ किसानों से दो हजार रू0 प्रति कुन्तल की दर से मंडुवा तथा दो हजार पॉच सौ रू0 प्रति कुन्तल की दर से झंगोरा क्रय करेगी। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के इन क्रय केन्द्रों पर 01 अक्टूबर से खरीद का कार्य किया जायेगा।

पोषण रथ के माध्यम से दी जानकारी

अल्मोड़ा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, अल्मोड़ा के अन्तर्गत पोषण मिशन माह के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरौड़ घुड़दौड़ा, सोमेश्वर में पोषण रथ के माध्यम से जानकारी देते हुए ग्राम लोद में महिला शक्ति केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना एवं वन स्टाप सेन्टर के बारे में बताया गया। बैठक में ग्राम लोद के ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य, राजीव गॉधी फाउण्डेशन की महिला अध्यक्ष नीमा साह, सुपरवाईजर आफरीन जहॉ, मंजू पाण्डे, जिला समन्वयक प्रमिला साह, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर, अल्मोड़ा उपस्थित रहे।

सीएम ने आईएमए परिसर का भ्रमण किया

Image
देहरादून। सोमवार को भारतीय सैन्य अकादमी परिसर में दो अण्डरपासों के शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईएमए परिसर का भ्रमण कर आईएमए द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईएमए स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण रत युवा कैडेटों से भी मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने आई.एम.ए. के विभिन्न परिसरों के निरीक्षण के दौरान कहा कि आई.एम.ए. की विशिष्ट पहचान रही है। उत्तराखण्ड को अपने इस विश्व स्तरीय संस्थान पर गर्व है। आई.एम.ए. के समादेशक ले.ज. जयवीर सिंह नेगी ने इस अवसर पर अपने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आई.एम.ए के ऐतिहासिक महत्व एवं उच्च सैन्य प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं आदि की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

घायल शुभांग रतूड़ी को एयर लिफ्ट कर जॉलीग्रांट हास्पिटल में भर्ती कराया गया 

देहरादून। पौङी जिले के नयार घाटी में नवम्बर माह में प्रस्तावित मेगा एडवेंचर स्पोर्टस मीट की तैयारियों के दौरान गत दिवस ट्रायल फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान प्रेजिडेंट शुभांग रतूड़ी का पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें शुभांग रतूड़ी घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर तत्काल शुभांग रतूड़ी को एयर लिफ्ट कर सतपुली से जॉलीग्रांट मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया। तुरंत की गई कार्यवाही पर शुभांग रतूड़ी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

डीएम ने कन्टैन्मेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु तहसील, नगर निगम, नगर पालिकाओं अन्तर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों बाजारों सहित सार्वजनिक परिवहन बस, टैम्पों, आदि पर पोस्टर बैनर एवं होर्डिंग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव की जानकारी हो चस्पा करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में पम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को जनपद में आरटीपीसीआर टैस्ट बढाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बनाये गये कन्टैन्मेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल को होम आईसोलेशन व्यक्तियों क

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक काऊ के आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त की 

Image
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के आवास पर जाकर उनकी माताजी के ब्रह्मलीन होने पर संवेदनाएं व्यक्त की। अध्यक्ष ने पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्ष के साथ भाजपा प्रवक्ता  विनय गोयल, दर्जा राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया, देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन चौहान, सत्येंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, पार्षद विमल उनियाल, अनूप नौटियाल ने भी अपनी दिवंगत के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

आजादी में भगत सिंह का बलिदान अतुलनीयः बंशीधर भगत  

Image
देहरादून। भारत की आजादी में भगत सिंह ने जवानी में ही अपने प्राणों को न्यौछावर कर जो कर दिखाया था उसकी तुलना संसार में किसी से नहीं की जा सकती भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित  शहीद भगत सिंह जयंती कार्यक्रम में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहां की युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे देशभक्ति की भावना सदैव उनके हृदय में जागृत रहे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि आजादी के बाद भगत सिंह को इतिहासकारों ने वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे और जनता के वह सदा नायक थे हैं और रहेंगे। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने शहीद भगत सिंह के जीवन को देश पर मर मिटने वाले युवाओं के लिए आदर्श बताया। कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया महामंत्री सतेंद्र नेगी रतन चौहान संजय सिंघल विजय थापा राजेश रावत राहुल लारा अजय तिवारी रुचिका शर्मा मधु जैन आनंद प्रकाश नौटियाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश अंग्रेजी इलाज से निराश-हताश होकर अंतिम उम्मीद लिए आयुर्वेद की ओर जा रहाः डा. सुनील जोशी  

Image
हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चौप्टर द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत आयुर्वेद का महत्व विषय पर एक वेबीनार आयोजन किया गया द्य मुख्य वक्ता डॉक्टर सुनील जोशी वाइस चांसलर, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून ने कहा सारा देश अंग्रेजी इलाज से निराश-हताश होकर अंतिम उम्मीद लिए आयुर्वेद की ओर जा रहे हैंद्य आज शायद ही कोई घर होगा जहां आयुर्वेद से जुड़ा एकाध उत्पाद न होद्य अनियमित जीवनशैली से परेशान लोग हर्बल उत्पाद के प्रति न सिर्फ उन्मुख हो रहे हैं, बल्कि सुबह के व्यायाम में योग से लेकर खानपान और उपचार में आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं।   कुछ क्रियाएं ऐसी हैं जिसे अपनाने को लंबा इंतजार भी उन्हें कुबूल है. पंचकर्म उन्हीं में से ही एक है। अलग-अलग ऋतुओं में लोग आयुर्वेद की कुछ क्रियाएं कराते हैंद्य उन्होने कहा कि आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित किया जाए द्य उन्होने एक्यूप्रेशर शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोग के निदान करने की विधि है। चिकित्सा शास्त्र की इस शाखा का मानना है कि मानव शरीर पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ा ह

मां गंगा के आस्तित्व को लेकर ना हरीश रावत सरकार संवेदनशील रही और ना बीजेपीः आप   

Image
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार में हुई प्रेस वार्ता में कहा करोड़ो श्रद्धालुवों  की आस्था हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की अविरल धारा को नहर का आस्तित्व देने वाले हरीश रावत सरकार के 2016 में लिए  गए फैसले के इतने समय बीत जाने के बाद भी मां गंगा के आस्तित्व को लेकर ना हरीश रावत सरकार संवेदनशील रही और ना इसको चुनावी मुद्दा बनाने वाली बीजेपी। इन सभी को इस बात से कोई सरोकार नहीं रहा। आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों से सवाल करती है कि जिस मां गंगा को लेकर  ये दोनों पार्टियां सियासत  करती रही वहीं आज इतना समय बीत जाने के बाद चुप क्यूं है ? 3 साल से लंबित हर की पैड़ी में बहने वाली मां गंगा की धारा आज भी बतौर स्केप चौनल  बह रही है जबकि आस्था के नाम पर यहां लाखो श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं,मां गंगा की पूजा करते हैं और पुन्य के भागी बन मोक्ष की कामना करते है। बीजेपी-कांग्रेस के मां गंगा के मूल स्वरूप के प्रति उदासीन नजरिए को देखते हुए अब एक बार फिर ये मुद्ददा गरमा गया है। जहां एक तरफ युवा पुरोहित इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए है।  वहीं आम आदमी पार्टी भी ,मां गंगा के आस्तित्व,आस

प्राचीन छड़ी यात्रा बद्रीनाथ धाम, पांडुकेश्वर में पूजा अर्चना के बाद वापस जोशीमठ पहुंची

Image
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गत 17 सितम्बर को हरिद्वार से प्रारम्भ की गयी श्रीपंच दशनाम जूना आनंद अखाड़ा की प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा सोमवार सबेरे बद्रीनाथ धाम दर्शना के लिए पहुची। छड़ी के प्रमुख महंत व जूना अखाड़े के अर्न्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि के नेतृत्व में पवित्र छड़ी के साथ गए साधुओं के जत्थे को मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया। केवल पुरोहितों द्वारा पवित्र छड़ी को मन्दिर के गर्भगृह मे ले जाया गया और भगवान बद्रीनाथ की पूजा अर्चना के पश्चात छड़ी को साधुओं को सौंप दिया गया।  गत दिनों पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती बद्रीनाथ धाम दर्शनों के लिए आयी थी,लेकिन उनकी कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आने के कारण बद्रीनाथ धाम मन्दिर सेनेटाइज कर आम श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। पवित्र छड़ी को माणा गांव से आगे व्यास गुफा व अन्य पौराणिक स्थलों पर भी प्रशासन ने नही जाने दिया। श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने बताया बद्रीनाथ से वापिसी में पवित्र छड़ी ने पाडुकेश्वर तीर्थ में पूजा अर्चना की तथा योग बद्री के दर्शन किए। पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख है कि पांडकेश्वर को पांडवों

भगत सिंह सदैव रहेंगे देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण्ण स्रोतः डॉ. बत्रा

Image
जयन्ती पर किया शहीद भगत सिंह के चरणों में किया कोटि-कोटि नमन    हरिद्वार। शहीद भगत की जयन्ती पर महाविद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले, देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह के चरणों में कोटि-कोटि नमन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि देश आज शहीदों के सिरमौर सरदार भगत सिंह की जयन्ती मना रहा है। माँ भारती के सपूत अमर शहीद भगत सिंह जयन्ती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। साथ ही भगत सिंह सदैव हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण्ण स्त्रोत रहेंगे। डॉ. बत्रा ने कहा कि आजादी मिलने के 16 साल पूर्व ही जिन्होंने जवानी में अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिये ताकि आगे की पीढ़ियां स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले सके और एक नये भारत का निर्माण कर सके। डॉ. बत्रा ने उपस्थित सभी में जोश भरते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार आज भी किसी

लॉकडाउन के टाइम से अब तक व्यपारियों का किराया किया जाए माफः संजीव चौधरी   

Image
हरिद्वार। व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे नगर निगम मेयर अनीता शर्मा को ज्ञापन दिया। व्यापारियो ने माँग करी की लोकडाउन के टाईम का मार्च से अब तक का किराया माफ किया जाए। अब से लेकर कोरोना काल तक का किराया आधा किया जाए। साथ ही शहर मे लघु व्यापारियों के लिए वेंडिग जोन व पार्किंग की व्यवस्था करने की माँग की। ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की मार्च से ले कर अब तक हरिद्वार मे दुकानो पर ताले लटके हुए है और ऐसे में नगर निगम से कई कई हजारों के किराए के नोटिस भेज दिए जो की व्यापारी के के लिए बहुत बड़ी चोट है। कोरोंना के टाईम को नगर निगम मानवता की नजर से देखे। चौधरी ने कहा की लोकडाउन के टाईम तो पुरी तरह ही बंद था पर अनलोक के बाद भी राज्य की सीमा नहीं खुलने के कारण यात्री नहीं आ पाया है। जिससे दुकानो पर अभी तक भी कोई काम नहीं है। इस लिए नगर निगम अब तक का पुरा किराया माफ करे और अब सीमा खुलने के बाद भी पुरी तरह यात्री खुल कर नहीं आएगा। इस लिए अब से कोरोना काल तक किराया आधा करना चाहिए। जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग व महानगर अध्यक्ष मयंक

ऑनलाइन संस्कृत कॉन्क्लेव में संस्कृत को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

रुड़की। ‘संस्कृत अध्ययन और संबद्ध क्षेत्रों का महत्व और भविष्य’ शीर्षक पर आधारित एक ऑनलाइन संस्कृत कॉन्क्लेव में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। यह आईआईटी रुड़की सहित राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों के एक विर्चुअल ग्रुप, ‘समर्पणम’ (संस्कृतया अर्पणम का संक्षिप्त रूप) की संयुक्त पहल थी। आयोजन का उद्देश्य संस्कृत जैसी प्राचीन भाषा को लेकर भारतीय युवाओं को जागरूक करना और संस्कृत के अध्ययन को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे थे। इस दौरान प्रो. सुभाष काक (ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए), प्रो. एम. डी. श्रीनिवास (सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज), चामु कृष्ण शास्त्री (संस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन), प्रो. के. रामासुब्रमण्यन (आईआईटी मुंबई), प्रो. श्रीनिवास वाराखेड़ी (कुलपति, कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय), प्रो. माइकल डैनिनो (आईआईटी गांधीनगर), प्रो. के. एस. कन्नन (आईआईटी मद्रास), प्रो. अमिताभ घोष, (पूर्व निदेशक, आईआईटी खड़गपुर) और डॉ. अनिल कुमार गौरीशेट्टी, आईआईटी रुड़की (आयोजन सचिव)

भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् में हुआ हिन्दी पखवाड़े का आयोजन

Image
देहरादून। हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् में 14 से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया। 28 सितम्बर को भा.वा.अ.शि.प. के समिति कक्ष में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरुण सिंह रावत, महानिदेशक, भा.वा.अ.षि.प, देहरादून मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर बोलते हुए ए.एस. रावत, महानिदेशक, भा.वा.अ.षि.प. ने कहा कि यद्यपि हिन्दी पखवाड़ा का समापन हो रहा है तथापि हमें यही उत्साह सम्पूर्ण वर्श के दौरान कायम रखना है।  उन्हांने जोर देते हुए कहा कि ’’क क्षेत्र’’ में होने के कारण राजभाशा हिन्दी के कार्यान्वयन में हमारा दायित्व केवल भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति ही नहीं है बल्कि यह हमारा नैतिक दायित्व भी है कि हम हिन्दी में कार्य करें। डॉ. सुधीर कुमार, उप महानिदेषक (विस्तार) ने स्वागत भाषण के दौरान राजभाषा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं का विवरण देते हुए बताया कि इस वर्ष हिन्दी पखवाड़ा के दौरान 6 प्रतियोगिताएं यथा, टिप्पण लेखन, निबंध, अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद, वाद-विवाद, राजभाषा हिन्दी प्

सीएसआईआर-आईआईपी में मनाया गया सीएसआईआर का 79वां स्थापना दिवस समारोह

Image
देहरादून। सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में सीएसआईआर का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मधुकर ओंकारनाथ गर्ग, अध्यक्ष रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल (अनुसंधान तथा विकास ) द्वारा  “सी एस आई आर तथा आई आई पी के सन्दर्भ में औद्योगिक धारणा” पर एक आभासी वार्ता आयोजित की गई। डॉक्टर दिनेश चंद्र पांडे ने मुख्य अतिथि डॉ एम ओ गर्ग तथा अन्य अतिथियों का इस आभासी सीधी वार्ता कार्यक्रम में स्वागत किया तथा सीएसआईआर वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। डॉक्टर पांडे ने यह भी बताया कि सीएसआईआर विभिन्न वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास में  अपने विश्ष्ट के लिए जाना जाता है। उन्होंने सीएसआईआर की स्थापना से लेकर अब तक की सीएसआईआर की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार चाहे कोविड-19 हो या अन्य कोई आपदा विपदा सीएसआईआर सदैव समर्थन और सहयोग के लिए तत्पर रहा है।

कृषि बिल के सम्बंध में अब भाजपा उत्तराखंड के 2200 शक्ति केंद्रों पर किसानों से संवाद करेंगीः भगत

Image
राजभवन कूच कांग्रेस की किसान व मजदूर विरोधी सोच का प्रमाणः भाजपा देहरादून। भाजपा द्वारा कृषि बिलों के प्रावधानों के बारे में किसानों से सीधा संवाद करने व कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत उत्तराखंड में 2200 शक्ति केंद्रों पर किसानों से सीधा संवाद करने सहित कई कदम उठाए जा रहे हैं।    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने बताया कि कृषि बिल में किसानों के हित में किए गए प्रावधानों के बारे में किसानों से सीधा संवाद करने का निश्चय किया गया है। इसी मध्य कांग्रेस द्वारा किसानों को भ्रमित करने व उन्हें भड़काने के लिए किए जा रहे दुष्प्रचार का खुलासा करने की योजना भी बनाई गई है। इसके अंतर्गत अब प्रदेश में 2200 शक्ति केंद्रों पर भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा पार्टी पदाधिकारियों से तालमेल कर किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा। पहले यह 252 मंडलों में यह कार्य किया जाना था। अब इसका विस्तार किया गया है।     उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पार्टी पत्रक तैय्यार कर रही है जिसमें कृषि बिल के प्रावधानों, हाल में की गई एम एस पी की घोषणा के तहत न्यू

पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे उत्तराखंड में 8 सीवरेज शोधन संयंत्रों का लोकार्पण 

Image
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 सितंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार किए गए 8 सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) प्लांट का लोकार्पण किया जाना है जिसमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी 2 एसटीपी प्लांट का लोकार्पण होना है जिस पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड रुपये की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी प्लांट का भी कल लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लकडघाट एसटीपी प्लांट की क्षमता को बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है वहीं चंद्रेश्वर नगर एसटीपी प्लांट ऐसा बहुमंजिला प्लांट है जो कि भारत में पहला होगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए कहा कि इन सभी आठ एसटीपी प्लांट का लोकार्पण होने से गंगा जी की पूरी गंदगी

विधायक गणेश जोशी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Image
मसूरी। मसूरी में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वाले तीन स्कूलों के 5 छात्रों को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से प्रत्येक सम्मानित छात्र एवं छात्राओं को 21 सौ रुपये की धनराशि प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की और लायब्रेरी अम्बेडकर चौक स्थित जीर्ण शीर्ण सरकारी प्राइमरी पाठशाला की मरम्मत के लिए 5 लाख रु देने की भी घोषणा की।        इस अवसर पर विधायक जोशी ने कहा कि बहुत ही कठिन परिस्थितियों में इन बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है, और अगर इन बच्चों को भविष्य में उनसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो वे यथासंभव मदद करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पंकज शर्मा, मदन मोहन शर्मा, मनोज रायल, मोहन पेटवाल, मुकेश धनाई, कुशल राणा आदि उपस्थित रहे

महिला ने प्रेमी व उसके दोस्तों साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक महिला ने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अपने प्रेमी और उसके दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। परिजनों ने शख्स के गुमदुगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वारदात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दोस्तों से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।   पुलिस के मुताबिक महिला के प्रेमी ने उसके पति को रानीपोखरी ले जाकर पहले शराब पिलाई। उसके बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हथौड़े से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात का खुलासा तब हुआ जब कई दिनों तक ऋषिकेश में मायाकुंड निवासी शख्स गायब रहा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज कराई। जांच में जुटी पुलिस ने जब शख्स की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो पूरी वारदात खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथोड़ा और दो बाइकों को बरामद कर लिया है।

4जी से जुड़ा पवित्र श्री हेमकुंड साहिब यात्रा क्षेत्र, रिलायंस जियो ने शुरू की सर्विस

Image
देहरादून। रिलायंस जियो ने श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले  यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। उत्तराखण्ड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित सिख समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवाएं प्रारम्भ कर दी है। श्री हेमकुंड साहिब तक 4जी नेटवर्क पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में, जियो के 4जी नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में यह दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं जहां श्रद्धालु रुकते हैं। यात्रा क्षेत्र में वॉयस के साथ वीडियो कॉलिंग भी अब आसानी से हो सकेगी। 4जी नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से आस पास के टूरिस्ट और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी, जिससे देवभूमि में टूरिस्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। देश भर के जो भी जियो यूजर्स श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे। वे  अपने परिवारों से डिजिटल वॉयस कॉलिंग के साथ साथ विडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ कर, अपने अनुभव साझा कर पाएंगे। जियो के 4जी नेटवर्क

8,000 से अधिक लोगों की मदद को 5.1 लाख भोजन किट वितरित किए जा रहे

देहरादून। प्रमुख समाजसेवी संगठन, सीड्स ने खाद्य किट वितरित करने के लिए हनीवेल के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित नौ शहरों के लोगों को लगभग एक करोड 7 लाख भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें दैनिक वेतनभोगी, अनुबंध वाले कर्मी, और प्रवासी आबादी शामिल हैं जो लॉकडाउन के कारण विस्थापित हो गए हैं।  हालांकि पहले चरण में पांच शहरों में लगभग 37 लाख भोजन वितरित किये गये थे,  लेकिन दूसरे चरण में, इस साझेदारी का उद्देश्य नौ शहरों दृ दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, पुणे, मदुरै, हरिद्वार, देहरादून, चेन्नई और हैदराबाद में अतिरिक्त 70 लाख भोजन वितरित करना है। कुल मिलाकर, यह मल्टी-सिटी आउटरीच 1.78 लाख लोगों को कवर करेगा। देशव्यापी लॉकडाउन की शुरुआत में, विस्थापितों और हाशिए के लोगों के लिए काफी समर्थन प्रदान किया गया था। लेकिन देश में क्रियाकलाप फिर से शुरू होने और फिर से खुलने के बाद इन प्रयासों में काफी कमी आई है। हालांकि, यहां आबादी काफी अधिक है- विशेष रूप से यहां प्रवासी श्रमिक काफी अधिक हैं-जो कि नौकरी के चले जाने और बचत खत्म हो जाने के कारण लगातार परेशान हैं। सीड्स के इस कार्य

देशभर के फैशन रिटेलरों के लिए ’बिग फेस्टिवल मंथ’ 29 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

Image
देहरादून। भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट व्होलसेल ने आज ’बिग फेस्टिवल मंथ’ की घोषणा की है। इस प्लैटफार्म ने अगस्त में परिचालन आरंभ किया था और यह इसकी सबसे पहली फेस्टिव सीजन सेल है। यह सेल 29 सितंबर से आरंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी तथा इसमें 50 से ज्यादा फैशन ब्रांडों के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे और 100 विक्रेता व एक लाख सदस्य इससे जुड़ेंगे। अपने लांच के बाद से फ्लिपकार्ट व्होलसेल ने 15 शहरों में विस्तार कर लिया है और यह देश के 750 पिनकोडों में सेवाएं दे रहा है। किराना और एमएसएमई को कंज्यूमर ई-कॉमर्स सैगमेंट में, फ्लिपकार्ट की देश में ही विकसित तकनीकी क्षमताओं, व्यापक नेतृत्व का लाभ मिलेगा जिसे भारतीय उद्योग की विशिष्ट समझ है। फ्लिपकार्ट व्होलसेल किराना और डैडम्े के लिए कारोबार आसान बना रहा है जो कि भारतीय रिटेल ईकोसिस्टम का अभिन्न अंग हैं। फ्लिपकार्ट व्होलसेल एवं वालमार्ट इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हैड आदर्श मेनन ने कहा, ’’आगामी त्योहारी मौसम खुदरा विक्रेताओं और सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों के लिए बिक्री व मुनाफा बढ़ाने का बहुत बढ़िया मौका लेकर

आम आदमी पार्टी ने मनायी शहीद भगत सिंह की जयंती 

Image
देहरादन। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा कार्यालय में उनकी फोटो पर फूल माला अर्पण कर याद किया गया। इस अवसर पर कैंट विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा भगत सिंह का नाम इस दुनिया में अमर है और रहेगा जब जब कोई देशभक्ति की बात करेगा तब तक भगत सिंह का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी सरदार भगत सिंह से बहुत प्रेरित हैं और यदि देशहित और उत्तराखंड देव भूमि के हित में उन्हें कितने भी आंदोलन प्रदर्शन करने पड़े तो वह करेंगे देश व प्रदेश के लिए वह अपने प्राणों की बाजी भी लगा देंगे। श्री आनन्द ने कहा कि बचपन से ही वह अपने माता-पिता से भगत सिंह की कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं और आज जो भी कुछ उनके कार्य में क्रांति की झलक दिखती है वैसा भगत सिंह की ही देन है। यदि उन्हें तेजतर्रार आंदोलनकारी कहा जाता है तो वह सब भगत सिंह के कार्यकलापों से प्रेरित होकर ही ऐसा कर पाए हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कैंट विधानसभा सह प्रभारी विपिन्न खन्ना ने भी शहीद भगत सिंह के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। मौजूद सभी लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद का

जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त किए जाने के संबंध में सीएस ने ली बैठक 

Image
देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 04 क्षेत्रों में सुधार करने पर उत्तराखण्ड को राज्य की कुल जीएसडीपी का 2 प्रतिशत लगभग रू0 4600 करोड़ अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए राज्य को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत जिला स्तर के बिजनेस रिफॉर्म, नवीनीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाना अथवा समाप्त किया जाना, वन नेशन वन राशन कार्ड, शहरी निकायों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित रिफॉर्म्स तथा पावर सेक्टर से संबंधित रिफॉर्म्स दिसम्बर 2020 तक करने हैं।       मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी विभाग अपने विभागों से संबंधित रिफॉर्म्स को निर्धारित समय में पूरा करें। सभी कार्यों को समय से पूरा किया जा सके इसके लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के अनुसार प्रगति की लगातार समीक्षा भी की जाए। उन्होंने प्रत्येक जनपद में फॉर

अमेजन इंडिया ने अपने डिलीवरी नेटवर्क का किया विस्तार

Image
देहरादून। अमेजन इंडिया ने आज बहुप्रतीक्षित त्योहारी सीजन से पहले अपने डिलीवरी नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तांर की घोषणा की। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपने डिलीवरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाते हुए इसका दायरा बढ़ाया है। इसके तहत नेटवर्क में 10 हजार से भी अधिक डिलीवरी पार्टनर्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने अपनी सीधी पहुंच बढ़ाने के लिए कई दूरदराज के उत्तरपूर्वी शहरों जैसे कि चम्फाई, कोलासिब, लुमडिंग और मोकोकचुंग के डिलीवरी स्टेशनों सहित देशभर में डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स द्वारा संचालित लगभग 200 डिलीवरी स्टेशनों को भी शामिल किया है।  कंपनी ने अपने डिलीवरी कार्यक्रमों के साथ-साथ फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘आई हैव स्पेस’ को भी मजबूत किया है। इसमें अब तक 350 शहरों के करीब 28,000 से अधिक दुकानें और किराना स्टोर शामिल हो चुके हैं। ‘आई हैव स्पेस ’प्रोग्राम के तहत अमेजन इंडिया स्थानीय स्टोर मालिकों के साथ साझेदारी करके 2 से 4 किलोमीटर के दायरे में ग्राहकों को प्रोडक्ट डिलीवर करता है। इससे वे नियमित आय को बढ़ा सकते हैं और स्टोर को बेहतर बना सकते हैं। कंपनी ने पिछले चार म

फोर्ड इंडिया ने डोरस्टेप सर्विस के साथ सुनिश्चित की ग्राहकों की सुविधा व सुरक्षा

Image
देहरादून। ग्राहकों की सुविधा व सुरक्षा की अपेक्षाएं बढ़ाते हुए, फोर्ड इंडिया ने डोरस्टेप सर्विस प्रस्तुत की है। इस सेवा द्वारा ग्राहक अपने फोर्ड वाहन की सर्विसिंग बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपनी पसंद की जगह, यानि अपने घर या फिर अपने ऑफिस में करा सकेंगे। यह नई सुविधा डायल-ए-फोर्ड के तहत फोर्ड के ग्राहक-केंद्रित अभियानों का विस्तार करती है, जिनके तहत ग्राहकों की सेल्स व सर्विस संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण एक ही हैल्पलाईन द्वारा किया जाता है। फोर्ड इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस, विनय रैना ने कहा, ‘‘हर चीज आसान बनाने एवं आपकी खुशी का ख्याल रखने के लिए आपका परिवार सदैव आपके साथ है। एक परिवार की तरह, फोर्ड सदैव आपके साथ खड़ा है। डोरस्टेप सेवा ग्राहकों को सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।’’ फोर्ड अनेक अभिनव एवं अनूठे अभियानों, जैसे सर्विस प्राईज कैलकुलेटर आदि द्वारा ग्राहकों का विश्वास जीतने का प्रयास करता आया है। इस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहक अपनी कार की सर्विसिंग पार्ट की लागत डीलरशिप पर आए बिना ही जान सकते हैं। पहले चरण में कंपनी ने डोरस्टेप सर्

उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित है ‘द ब्रेव चाइल्ड’ फिल्म 

Image
उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित है ‘द ब्रेव चाइल्ड’ फिल्म -हिंदी फिल्म होने के बावजूद गढ़वाली शब्दों का समावेश है इस फिल्म में -फिल्म की शतप्रतिशत शूटिंग ’उत्तराखंड की वादियों में हुई देहरादून। उत्तराखंड में फिल्माई गई बॉलीवुड फिल्म ’‘द ब्रेव चाइल्ड’’ हिंदी फिल्म होने के बावजूद उत्तराखंडी लोकसंस्कृति, सभ्यता व लोकभाषा पर आधारित है। यह फिल्म राज्य के ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित है। इस फिल्म की शतप्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है। ’द ब्रेव चाइल्ड’ फिल्म में यहां के रहन-सहन और पहनावे का काफी मिश्रण है। फिल्म में कई शब्द गढ़वाली में प्रयोग किए गए हैं। इसके अलावा बोल-चाल में हिंदी में भी गढ़वालीपन साफ झलकता है। इस फिल्म में बेडु पाको बारमासा गाने को काफी महत्व दिया गया है।  फिल्म को आनंद चौक, कद्दूखाल, धनोल्टी, मालदेवता, रायपुर आदि जगहों पर फिल्माया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रघुवीर यादव, तथास्तु, कृष्णा बिष्ट, कल्पना झा और अमेरिकन एक्टर एलेक्स ओनैल शामिल हैं। इसके अलावा 22 ऐक्टर उत्तराखंड के स्थानीय हैं। फिल्म में घोड़ा भी एक मुख्य किरदार में है। ’द ब्रेव चाइल्ड’ फ

जिला योजना के लिए जिलों को 100 करोड़ रु. की धनराशि अवमुक्त

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर जिला योजना के लिए सभी जिलों को कुल 100 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त की जा रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के लिए प्राविधानित 665 करोड़ 50 लाख रूपए के सापेक्ष 350 करोड़ रूपए की धनराशि पहले ही अवमुक्त की जा चुकी है। अब 100 करोड़ रूपए और अवमुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री ने अनुमोदन किया है।        इन 100 करोड़ रूपए में से जनपद नैनीताल हेतु 7 करोड़ 2 लाख 20 हजार 160 रूपये, ऊधमसिंह नगर हेतु 07 करोड़ 42 लाख 18 हजार 140 रूपये, अल्मोड़ा हेतु 07 करोड़ 47 लाख 74 हजार 250 रूपये, पिथौरागढ़ हेतु 07 करोड़ 17 लाख 98 हजार 10 रूपये, बागेश्वर हेतु 05 करोड़ 96 लाख 54 हजार 70 रूपये, चम्पावत हेतु 05 करोड़ 83 लाख 76 हजार 520 रूपये, देहरादून हेतु 09 करोड़ 94 लाख 98 हजार 200 रूपये, पौड़ी हेतु 11 करोड़ 98 लाख 84 हजार 490 रूपये, टिहरी हेतु 09 करोड़ 51 लाख 45 हजार 110 रूपये, चमोली हेतु 07 करोड़ 42 लाख 92 हजार 990 रूपये, उत्तरकाशी हेतु 07 करोड़ 65 लाख 77 हजार 750 रूपये, रुद्रप्रयाग हेतु 05 करोड़ 81 लाख 81 हजार 120 रूपये, हरिद्वार हेतु 06 करोड़ 73 लाख 79 हजार

बिन्दाल के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्यां का शिलान्यास किया

Image
देहरादून। सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ड 11 विजय कालोनी में बिन्दाल नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का शिलान्यास किया। यह सुरक्षात्मक कार्य सिंचाई विभाग के माध्मय से किया जा रहा है।  विधायक जोशी ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है। उन्होनें कहा कि भारी बरसात के कारण बिन्दाल नदी के किनारे पुश्तें टूट गये थे और आवासीय मकानों को खतरा हो गया था। उन्होनें बताया कि क्षेत्रवासियों के अनुरोध को स्वीकारते हुए सुरक्षात्मक कार्य किये जाने के निर्देश विभाग को दिये गये थे। कार्यक्रम में पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, ओमप्रकाश बावड़ी, स्वरुप सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज के नेतृत्व में संत सीएम से मिले

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुख्यमंत्री आवास में पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार के प्रमुख संतों ने भेंट की। भेंट करने वाले संतों में निर्मल आश्रम के महंत जसजीत, गरीबदास,  महंत आनंद, वाल्मीकि समाज के संत महंत मान दास जी महाराज, वैष्णव अखाड़े से महंत दुर्गा दास  महाराज एवं नगर के प्रसिद्ध एडवोकेट श्रेयस अग्रवाल थे। संतों ने हरिद्वार नगर में संतों के आश्रम का पंजीकरण कमर्शियल किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज की। बिजली के बिल भी कमर्शियल आने पर मुख्यमंत्री से अपनी बात रखी।       मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने संतां को आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई का निर्देश भी दिया। संतों ने कहा आगामी कुंभ में जिस प्रकार की भी व्यवस्था और परिस्थिति होगी, सन्त सरकार का भरपूर सहयोग करेंगे। कुंभ हमारी प्राचीन परंपरा है किंतु कोरोना महामारी के चलते हुए जैसी भी स्थिति होगी उसी प्रकार से सभी संत और अखाड़े सरकार का सहयोग करेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी ने केदारनाथ मॉडल पर ही बद्रीनाथ गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विकास हे

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री व उनके पति हिमालय दासानी ने की सीएम से भेंट

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं उनके पति हिमालय दासानी ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मी हस्तियों का रूझान बढ़ा है। राज्य में युवाओं को फिल्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाय तो युवा इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म क्षेत्र के साथ ही आर्गेनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड में काफी सम्भावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में ऑर्गनिक नेचर को बढ़ावा देना जरूरी है। ऑर्गेनिक उत्पादों की डिमांड बहुत अधिक है।       मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि तलाशी जा रही है। फिल्म सिटी के लिए भूमि अधिक चाहिए एवं इसके लिए स्थान भी एयरपोर्ट से कम दूरी पर तलाशने के प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। यदि उन्हें यहां पर फिल्म के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलता है, तो वे इस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं। उत्तराखण्ड में फिल्म

जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जसवंत सिंह का जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के दौरान जसवंत सिंह जी ने महत्वपूर्ण विभागों वित्त, रक्षा और और बाहरी मामलों में अपनी अमूल्य समझ का परिचय देते हुए राजनैतिक जीवन में अपनी महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व उनके परिजनों को इस आघात को सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की है।

विस अध्यक्ष ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

Image
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने पर देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर आइसोलेट है। आज विधानसभा अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण सुना। मन की बात का प्रसारण सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से राजमाता विजयराजे सिंधिया के संस्मरण को साझा किया।साथ ही शहीद सरदार भगत सिंह की कुर्बानी को अपने शब्दों में बयां किया उससे देश का प्रत्येक नागरिक आज प्रभावित हुआ होगा। मोदी जी ने मन की बात के 69 कड़ी के दौरान कहानियां सुनने का भी सभी से आग्रह किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें भी बचपन से कहानियां पढ़ने एवं सुनने का बड़ा शौक रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक रविवार अपने मन की बात से समाज को एक ऐसा संदेश दे जाते है जिसे देश का प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में ढालने की कोशिश करता है।

विस अध्यक्ष के स्वास्थ्य लाभ की कामना को गंगा में किया दुग्धाभिषेक

Image
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके दीर्घायु एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर आज ऋषिकेश स्थित नागेश्वर बजरंग महादेव मंदिर 72 सीढ़ी में पूजा अर्चना की गई साथ ही गंगा में 51 किलो दुग्धाभिषेक किया गया।       स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम एवं भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सती आदि के नेतृत्व में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए मंदिर में पूजा अर्चना एवं मां गंगा मेंदुग्धाभिषेक किया गया। इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष जी के कोरोना संक्रमित होने के कारण वह देहरादून में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और दिनों से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा है कि करोना कॉल के दौरान लॉकडाउन में विधानसभा अध्यक्ष ने संपूर्ण ऋषिकेश में असहाय, गरीब एवं निर्धन लोगों को घर-घर जाकर के राशन एवं भोजन वितरण किया। उन्होंने कहा है कि श्री अग्रवाल शीघ्र स्वस्थ होकर पुणे हम सब लोगों के बीच में दुगनी सक्रियता के साथ कार्य में जुटेंगे। मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा है कि कोरोना ह

प्रेमचंद अग्रवाल सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारी समिति के पुनः सदस्य मनोनीत

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए)इंडिया रीजन की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में पुनः मनोनीत किया गया है। यह जानकारी आज स्वयं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दी गई है। लोकसभा के अध्यक्ष एवं इंडिया रीजन की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वार सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारी समिति में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की सक्रियता देखने के बाद उन्हें समिति में पुनः मनोनीत किया गया है।जिसमें उनका कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अवगत करा दें कि सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारी समिति में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समिति के अध्यक्ष है साथ ही इसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ बिहार, आसाम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक विधानसभाओं के अध्यक्ष भी बतौर सदस्य के रूप में शामिल हैं।

सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साइकिल दल पंच केदार के लिए हुआ रवाना

Image
अल्मोड़ा। विश्व पर्यटन दिवस पर आज पर्यटन कार्यालय अल्मोड़ा से पर्यावरण और सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साईकिल दल पंच केदार को रवाना हुए। इस साइकिल दल के रवाना करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित पर्यटन और पर्यटकों को आकर्षित करना था। इस दल को जिला विकास पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे,  परियोजना प्रबंधक  आजीविका कैलाश भट्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशाशी अभियंता नरेंद्र कुमार, डा. लक्ष्मण  ने तीन सदस्यीय साईकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पर्यावरण का संदेश सहित कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साइकिल दल लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटनों की संख्या में काफी कमी आई है। इसी को देखेते हुए वर्तमान में जिले में सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने एवं कोरोना से लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से तीन सदस्यील साईकिल दल को रवाना किया गया, जो कि बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जिलों से होते हुए पुन अल्मोड़ा में अपनी यात्रा का समापन करेगा। साईकिल दल में नगर के दिनेश सिंह दानू, अ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सम्मान पत्र भेंट किया 

देहरादून। कोरोना काल में जरूरतमंद आम आदमी तक सहायता पहुंचाने में किये गये प्रयासों के लिए किसान कामगार मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सम्मान पत्र भेंट कर कोरोना काल में उनके मार्ग दर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी तक पहुंचाई गई सहायता के लिए सम्मानित किया। किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष चौ0 सुभाष नम्बरदार द्वारा प्रीतम सिंह को सम्मान पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कांग्रेस कार्यर्क्ताओं द्वारा कोरोना काल में आम जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई गई जिसके लिए वे बधाई एवं सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जन सेवा का लम्बा इतिहास रहा है तथा उसने गरीब, बेरोजगार, किसान एवं मजदूर की लडाई लडने का काम किया है। किसान कामगार मोर्चा ने कल दिनांक 28 सितम्बर, 2020 को किसान विरोधी बिल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित राजभवन कूच में भी कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष चौ0 सुभाष नम्बरदार, मतलूब त्यागी, कारी शाह आलम, ईशा त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त

एडीएम ने कोविड अस्पताल रुद्रपुर का निरीक्षण किया

Image
रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रा) जगदीश चंद्र काण्डपाल ने कोविड अस्पताल रुद्रपुर के आई सी यू एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की तथा मरीजों से पूछा कि उनको दवाईया, भोजन आदि समय पर मिल रही हैं या नहीं एवं चिकित्सकों द्वारा मरीजों को समय समय पर देखा जा रहा है कि नहीं।   उन्होंने अस्पताल के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने सन्तोष जताते हुए कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्था दुरुस्त हैं, एवं उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है। जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता के दौरान कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरन्त अवगत कराएं। उन्होंने चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टॉफ को निर्देश दिए कि मरीजों की देखभाल बेहतर से बेहतर ढंग से की जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिला जिलाधिकारी महोदया ने मरीजों एवं अस्पताल के स्टाफ को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित भी किया। इसके उपरांत प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डे ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों से वार्ता की, प्रभारी सचिव ने

स्वास्थ्य लाभ के लिए माता के मंदिर में भजन कीर्तन किया

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ऋषिकेश एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके दीर्घायु एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मीरा नगर स्थित माता के मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।      इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष  एवं कार्यक्रम की संयोजिका अनीता प्रधान ने कहा है कि करोना महामारी संपूर्ण विश्व में अपना विकराल रूप दिखा रही है और इस महामारी की चपेट में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल की आए हैं । जिन्होंने विगत 6 माह से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई समस्या के समाधान के लिए राशन किट, वितरण भोजन वितरण तमाम कार्य किए। अनीता प्रधान ने कहा है कि विगत 20 सितंबर को देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह देहरादून में ही होम क्वारंटाइन हैं।

जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक किया जाएः डीएम 

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी उप जिलाधकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मुख्य स्थानों, चौराहों,  सार्वजनिक परिवहन बस, आटो आदि पर जागरूकता पोस्टर चस्पा करते हुए जनमानस को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 234 व्यक्तियों के चालान किये गये। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 507 व्यक्ति पंहुचे तथा  513 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु गये। दिल्ली से  देहरादून रेलवे स्टेशन पर  176 तथा काठगोदाम से 377 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 301 एवं काठगोदाम हेतु 319 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन  की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 05 वाहनों के माध्यम से 56 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 196 ली0 दूध वितरित किया गया। जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना

321 सैलानियों ने किया टिहरी झील का दीदार 

Image
टिहरी। पर्यटन दिवस पर टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार रही। सुबह से ही बोटिंग करने के लिए सैलानियों का टिहरी झील पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया। पर्यटकों की एकाएक बढ़ती संख्या से बोट व्यवसायियों और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत पर्यटन दिवस पर सैलानी सैर सपाटे के लिए पहुंचे हैं।  रविवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से बड़ी संख्या में सैलानी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे थे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया। पर्यटक स्थल धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे पर्यटकों की चहल कदमी बढ़नी शुरू हो गई है। 

पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल 

Image
कोटद्वार। उत्तराखंड में नयारघाटी में सोमवार को पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया। पैराग्लाइडर को पहले हंस अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रशासन ने उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेज दिया।  रविवार को नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अन्य साथी निकटवर्ती द हंस फाउंडेशन अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून के हायर सेंटर में भेजा गया। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।

अंतराष्ट्रीय मानवधिकार काउंसिल ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

Image
डॉ अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम ने किया संयोजन हरिद्वार। देश भर कोविड 19 के तहत जगह जगह समाज सेवियों,  स्वास्थ्य कर्मियों,  सफाई कर्मियों,  पुलिस व पत्रकारों ने अपने अपने स्तर से असहाय लोगों की जो सेवा की है उसके लिये वो सभी सम्मान के पात्र हैं और हमारी संस्था ऐसे वारियर्स को सम्मान देने के लिये जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।  उक्त विचार अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के उत्तराखंड स्टेट के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौधरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इसीलिए कड़ी में हरिद्वार में बीएचईएल के अम्बेडकर भवन में आयोजित कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि संस्था ने सोनू सूद जैसी हस्ती को भी अपने बैनर तले सम्मानित किया है। उत्तराखंड के प्रभारी मेहताब हुसैन जैदी ने कहा कि कोरोना वारियर्स ने अपने सहयोग से सरकारों को कोविड 19 से लड़ने में ताकत दी है। जैदी ने आईएचआरसी संस्था के बारे में बताते हुआ कहा कि हमारी संस्था विश्व के 48 देशों में असहाय लोगों की मदद व उन्हें जगाने के लिये

बेटी दिवस पर वैश्य समाज ने बालिकाओं को बांटी कापी, किताबें व लेखन सामग्री -बेटियां समाज का अभिन्न हिस्साः विशाल गर्ग

Image
हरिद्वार । बेटी दिवस के अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग के संयोजन में बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में गरीब, असहाय परिवारों की बालिकाओं को सेनेटाइजर, मास्क, बिस्कुट, चाकलेट, कापी किताबें व लेखन सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन को लेकर अभिभावकों को जागरूक भी किया गया। संगठन के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। बेटियों का लालन पालन समान रूप से किया जाना चाहिए। भारतवर्ष में बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। बेटियों की सुरक्षा का दायित्व प्रत्येक नागरिक को उठाना चाहिए। निम्न स्तर का जीवन यापन कर रहे परिवारों को मदद पहुंचाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। राज्य एवं केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रचार प्रसार देश भर में कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से ही बेटियों का उत्थान किया जा सकता है। समान रूप से बेटियों को शिक्षा के अवसर प्राप्त होने चाहिए। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि बेटा बेटी में किसी भी प्रकार की कोई असमानता ना रखें। दोनों की परवरिश समान रूप से की जानी चाहिए। उन्होंन

प्राचीन छड़ी यात्रा भविष्य बद्री में पूजा अर्चना के बाद पहुंची बदरीनाथ धाम

Image
हरिद्वार। जूना अखाड़े की र्प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा रविवार सबेरे जोशीमठ से छड़ी के प्रमुख महंत श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज के नेतृत्व में भविष्य बद्री के दर्शनों के लिए रवाना हुयी। पौराणिक तीर्थ भविष्य बद्री का रास्ता अत्यंत दुर्गम है। धौली गंगा के किनारे विकट छह किलों मीटर की खड़ी चढाई पर करके यहां पहुचा जा सकता है। इस कठिन चढाई को पार करके कोरोबारी महंत महादेवानंद गिरि,महंत परमानंद गिरि,महंत पारसपुरी तथा विद्यानंद पुरी पवित्र छड़ी लेकर भविष्य बद्री मन्दिर पहुचे,जहा वहा मौजूद विद्वान ब्राहणों ने छड़ी की पूजा अर्चना की तथा भविष्य बद्री के दर्शन कराए। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि कलयुग के प्रारम्भ में जोशीमठ िसित नृसिंह भगवान की मूर्ति का हाथ गिर जाएगा। तथा विष्णु प्रयाग के पास पतमिला में जय और विजय पहाड़ गिर जायेंगे,जिस कारण बद्रीनाथ धाम जाने का मार्ग अवरूद्व हो जायेगा। तब बद्रीनाथ भगवान भविष्य बद्री में बिराजमान होंगे। और यहां पर उनकी पूजा अर्चना होगी। उन्होने बताया भविष्य बद्री धाम में एक शिला पर धीरे-धीरे भगवान के स्वरूप की आकृति उभर रह