शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज जयन्ती विधिपूर्वक मनाई
सनातन हिन्दू धर्म के ध्वजवाहक ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज जयन्ती विधिपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विश्व को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति प्रदान करने की कामना की गई। ॥ मंगलवार पूर्वाह्न सहस्रधारा रोड़ स्थित नृसिंह कुटिया में परंपरागत रूप से ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर भागवत भवन में स्थित भगवान शंकराचार्य के श्रीविग्रह का पंचामृत अभिषेक के उपरांत पूजन किया गया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज के अनुसार सनातन हिन्दू धर्म को अत्यंत विषम परिस्थितियों में नवजीवन प्रदान कर देश की चारों दिशाओं में चार पवित्र धामों की स्थापना करने का कार्य मात्र ३२ वर्ष के जीवनकाल में कर देने का चमत्कार आदि शंकराचार्य ने किया। इसका पालन ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज ने जीवन पर्यन्त किया। ॥ ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज॥।
Comments
Post a Comment