शहर में सड़कों का बुरा हाल---
शहर में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है । कहीं पर सड़क खुदी है। तो कही पर सड़क में गड्ढे हैं। शहर में सुभाष रोड खुदी है ।इससे लोगों को आवागमन मैं दिक्कत आ रही है। इसी तरह से ईसी रोड को खोद कर छोड़ा हुआ है। वही क्रॉस रोड में भी दिक्कत है। ऐसे ही कान्वेंट रोड भी जगह-जगह टूटी है। इसके अलावा गांधी पार्क से घंटाघर के बीच की सड़क ठीक नहीं है। रायपुर रोड में चुना भट्टा के पास सड़क का बुरा हाल है। यहां बारिश होते ही सड़क में काफी जलभराव होता है । इस जगह पर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है। कालिदास रोड के भी बुरा हाल हैं। जगह जगह मिट्टी के ढेर लगे हैं ।इससे लोग परेशान हैं । ब्राह्मण वाला क्षेत्र का राजीव जु याल मार्ग बारिश से जगह-जगह तालाब में तब्दील हो गया है। घरों में भी पानी घुस रहा है। इससे परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। लोगों ने गुरुवार को मार्ग पर आवाजाही रोक कर स्थानीय पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार को दोपहर में चटक धूप के बाद शाम को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया ।
Comments
Post a Comment