पूरा भारतवर्ष राम मय हुआ---

देहरादून।हिन्दू आस्था का केन्द्र बनी अयोध्या नगरी  रंग बिरंगे रंगों से ऐसी रंगी कि मानो पृथ्वी पर स्वर्ग आ गया हो।कई सौ वर्षों से जिस बात का इंतजार था वो अब खत्म हो गया।सभी की इच्छा थी कि अयोध्या में भगवान राम का एक ऐसा भव्य मंदिर बने कीजिसे हर आदमी देखता ही रहे।बहुत लम्बे संघर्ष के बाद लोगों का ये सपना पूरा हो गया।सरकारे तो बहुत आई लेकिन किसी ने भी इस बात का साहस नहीं किया था कि मंदिर निर्माण का कार्य किया जाये।जब देश के अंदर भाजपा की सरकार आयी थी तो उसी समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संकल्प लिया था कि हम मन्दिर जरूर बनायेगें कि चाहे इस काम केलिए कुछ भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।और वो वादा सरकार ने पूरा किया।क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है इस लिए भी यह कार्य आसान हो गया था।लेकिन विपक्ष की भी इच्छा थी कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने।जब1शिलान्यास किया जा रहा था तो भारत में तो जय श्री राम का उदघोष हो रहा था लेकिन इसके साथ साथ दूसरे देशों में भगवान राम की जय जय कार हो रही थी।इस अवसर पर पूरी अयोध्या को ऐसा सजाया गया जैसे मानो किसी दुल्हन को सजाया गया हो।जो नजारा कभी जब भगवान राम वनवास से लौटकर अयोध्या आये थे तब हुआ था लेकिन शायद उससे भी खूबसूरत नजारा मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर था।कोरोना का प्रकोप देश दुनिया में चल रहा है इसलिए अयोध्या में राम भक्तों को जाने की अनुमति नहीं थी।क्योंकि आस्था के साथ साथ लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है।इस लिये ही माननीय प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी देश वासियों से एक अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर पर ही रहकर पूजा पाठ करें।बहुत कम लोगों को इस अवसर पर अयोध्या में आमंत्रित किया गया था।देहरादून भी इस धार्मिक अनुष्ठान में पीछे नहीं रहा।यहां भी जय सियाराम के नारे गूंजे।माता वैष्णो देवी गुफा योग मन्दिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी केंट में शिला न्यास समारोह को बड़ी धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पहाड़ी रसोई की महिलाओं ने हाथ से बने लड्डू और अरसे तथा झंगोरे की बांटी गई।विधायक हरबंश कपूर ने भी शिला न्यास कार्य कर्म को लेकर मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र कुमार, सूर्य कांत धस्माना और आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भी अयोध्या में भूमि पूजन की सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सभी कहा कि ये भारत के करोड़ों हिंदुओ की इच्छा थी कि मंदिर बने जो आज पूरी हो गई है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की