पारिजात का इतिहास बड़ा है

पारिजात का इतिहास बड़ा है
कई युगों से पारिजात खड़ा है
समुद्र मंथन का यह दिव्य वृक्ष है
देवलोक इसका पहला स्थल है
हरिवंश पुराण में महिमा मिलती
पारिजात छूने से थकान मिटती
फल नही सिर्फ पुष्प का स्वामी
गुणों में नही कोई इसका सानी
इसके पुष्पों से चिर यौवन मिलता
पुष्प इसका एक वर्ष में खिलता
एडोसोनिया वर्ग में वृक्ष यह आता
पांच प्रजातियों से है इसका नाता
बोरोलिया गांव इसका आशियाना
देखने इसको अयोध्या भी जाना।
-----श्रीगोपाल नारसन


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया