कांग्रेस ने भाजपा सरकारको बताया असफल-
--देहरादून।जब से प्रदेश को कोरोना महामारी ने अपने आगोश में लिया है तब से ही सरकार लगातार उससे निजात पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।लेकिन विपक्ष हमेशा से ही सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस पार्टी भी वर्चुअल के जरिये पार्टी के एक एक कार्य कर्ता से जुड़ने का प्रयास कर रही हैं।कांग्रेस ने भी नैनीताल और हल्द्वानी सांगठनिक जिलों से वर्चुअल सम्मेलनों की शुरुआत की।देहरादून से कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंहने इस कार्य की शुरुआत की।जिसमें इलाहाबाद से प्रदेश प्रभारी श्रीअनुग्रह नारायण सिंह व सह प्रभारी दिल्ली से शामिल हुए।हरीश रावत देरादून से तथा हल्द्वानी से इंद्रा ह्रदयेश ने भाग लिया।कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश के अंदर कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।अभी तक सरकार ने कोरोना पर अंकुश नहीं लगाया है।इसके साथ साथ प्रदेश के अंदर पर्यटन पूरी तरह खत्म हो गया है।जिससे पर्यटन से जुड़े हुए लोग बेरोजगार हो गए हैं।उनके परिवार वालों के सामने रोजी रोटी की परेशानी बढ़ गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की लड़ाई लड़ती रही है।लेकिन जब भी कांग्रेस जनता की भलाई के लिए आवाज उठाती हैतो भाजपा सरकार उसको सहन नहीं कर पाती और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे आरोप लगाकर उन पर मुकदमे लगा दिये जाते है।कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है।जिससे आज हर कोई परेशान हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में होते हुए भी कुछ नहीं कर पाई है और कांग्रेस विपक्ष में होते हुए भी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई हैऔर सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने का काम किया है।भाजपा ने कांग्रेस की इस वर्चुअल कार्यक्रम का मजाक उड़ाया है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा की नकल की हैऔर वह पूरी तरह से विफल रही है।कांग्रेस ने कहा कि हम कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते है लेकिन फिर भी हमारे ऊपर मुकदमे कर दिये जाते है और भाजपा वाले कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते फिर भी उन्हें कुछ नहीं कहा जाता है।भाजपा भेदभाव का काम करती है।
।
Comments
Post a Comment