अनुच्छेद 370 हटाने की पहली बरसी पर कश्मीर में फिर कर्फ्यू
अनुच्छेद 370 हटाने की पहली बरसी पर कश्मीर में फिर कर्फ्यू
5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद—370 खत्म करते हुए कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया था।
उस घोषणा की आज पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर हिंसा और प्रदर्शनों की आशंका में सरकार ने ‘पुख्ता सूचना' के आधार पर सोमवार को श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया जो आज पांच अगस्त तक प्रभावी है।
जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि अलगाववादी पांच अगस्त को ‘काला दिवस' के रूप में मनाने, हिंसा और प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में कोई भी बड़ा जमावड़ा कोविड-19 उन्मूलन की दिशा में किए गए कार्यों के लिए भी घातक सिद्ध होगा।
इसी तरह का कर्फ्यू पिछले साल अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने से पहले लगाया गया था। जिसके तुरंत बाद सैकड़ों राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया गया या गिरफ्तार किया गया था। उनमें से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित कई नेता अभी भी नजरबंद हैं।
लगभग आठ महीने हिरासत में रहने के बाद 11 मार्च को रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है, "श्रीनगर के में 2019 की तुलना में इस साल की तैयारी 24 घंटे पहले शुरू हुई है और मुझे लगता है कि पूरी घाटी में ऐसा ही किया जा रहा है।"
Comments
Post a Comment