कांग्रेस के सभी दिग्गज आये एक मंच पर
देहरादून।काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी खींचतान चल रही थी।इसी बात का फायदा भाजपा लगातार उठाती आ रही थी।क्योंकि जब संगठन मजबूत नही होता तब तक किसी भी मामले में सफलता नही मिलती।ये ही कारण रहा है कि कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर विफल रही है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक चिट्ठी लिखकर सभी को नसीहत दी थी कि अभी भी वक्त रहते हुए यदि हम सभी एक साथ एक मंच पर नहीआये तो कांग्रेस फिर कभी कामयाब नही हो पाएगी।उधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण ने भी कांग्रेस के सभी नेताओं को नसीहत दी कि यदि कांग्रेस का खोया हुआ सम्मान वापस पाना है तो आपसी सभी मतभेदों को भुलाना होगा और एक साथ एक मंच पर आना होगा।प्रदेश मे कांग्रेसकि राजनीति के चार दिग्गज माने जाते है हरीश रावत, प्रीतम, किशोर उपाध्याय एवं इन्द्रा ह्रदयेश।अब चारों की कई घंटे चली मीटिंग के बाद आपस मे सहमति बनी है।और आगे की रणनीति पर विचार किया गया।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को फिर से राष्ट्रीयअध्यक्ष का पद सम्भालना चाहिए।अब हम चारो के बीच की जो दुरी थी उसके समाप्त होने से कांग्रेस फिर से मजबूत होगी।अब कांग्रेस के साथ आने से भाजपा को मिर्ची लग गई है।भाजपा ने कहा कि कांग्रेसके नेता प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी फैलाने का काम कर रहे है।अब भाजपा भी कांग्रेस को सलाह दे रही है कि अपनी आपस कि लडाई को सड़क पर ना लाकर कांग्रेस भवन की चार दीवारी में ही बेठ कर निबटाये।भाजपा का कहना है कि कांग्रेस भाजपा सरकार के हर काम में रुकावट पैदा कर रही है।जबकि कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए जो भी कार्य होगा हम उसमें प्रदेश कीसरकार के साथ खड़े हैं लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं है उसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। चाहे वो केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो।उन्होंने कहा कि जब तक पेट्रोल, डीज़ल, और गैस की बढ़ी हुई कीमते कम नहीं होती जब तकहम सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment