Posts

Showing posts from July, 2020

ब्रिटिश नौ सेना अधिकारी की बेटी जो बन गई बापू की बेटी मीरा !

  आज 20 जुलाइ है और आज ही के दिन गांधी जी शिष्या मीरा बेन (मैडेलिन स्लेड) की पुण्य तिथि है। पिता सर एडमंड स्लेड ब्रिटिश नौ सेना के एडमिरल थे, जो बाद में कमांडर इन चीफ बनाये गए। 22 नवंबर, 1892 को इंग्लैंड में जन्मी मैडेलिन स्लेड अपने पिता के साथ 1908 में 15 साल की ऊम्र में भारत आईं और दो साल रह कर वापस इंग्लैड चली गईं। फिर 1923 में मैडेलिन की मुलाकात फ्रांस के महान दार्शनिक और साहित्यकार रोम्या रोलाँ से हुई। रोम्या रोलाँ ने इन्हें महात्मा गाँधी नामक उस महान व्यक्तित्व के बारे में भी परिचित कराया जिसे वे स्वयं ईसा मसीह का दूसरा अवतार मानते थे। बस, गाँधी जी के बारे में यह सब जानकर मैडेलिन को लगा कि यह वही ‘अज्ञात शक्ति’ है जो मेरा इंतजार कर रही है। इस तरह एक दिन 1925 में वही ‘अज्ञात शक्ति’ मैडेलिन को भारत खींच लाई। 1932-33 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन चरम पर था, तो ऐसे में गांधी जी की यह अनन्य शिष्या स्वयं को इससे अलग कैसे रख सकती थी। वे भी इसमें कूद पड़ीं और जेल भी गईं। अंग्रेज नौसेना के एक उच्च अधिकारी की बेटी ने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। कहाँ सुख-सुविधा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा पत्र

आदरणीय श्री भगत व भगत बनाने वाले, दोनों सख्त गुस्से में हैं। मुझसे गुस्से में हैं या रायते से या #मां_गंगा जी के संदर्भ में लिखे पत्र से, स्थिति साफ नहीं है। यूं जब भी श्री भगत, दशरथ के संवाद बोलेंगे तभी तो #वनवास का दृश्य आयेगा। भगत जी, कालनेमि तो बहुत बाद में आयेगा, पहले आप 2022 में होने वाले वनवास का दृश्य तो लाईये। स्क्रैप चैनल में आपको व आदरणीय श्री सतपाल जी को ढेरों #बिल्डर्स नजर आ रहे हैं। सरकार आपकी है, जांच बैठाईये व बिल्डर्स के नाम सार्वजनिक करिये। देखियेगा कहीं स्क्रैप चैनल के आदेश से लाभान्वितों में आपको ढेरों अपनों के साथ एक श्रीमान आदरणीय भी न दिखाई दें। आपको स्मरण करा दूं, एक बार, एक अवैध निर्माण को लेकर दो मंत्री भिड़ गये थे, तब इसी स्क्रैप चैनल वाले आदेश ने अवैध निर्माण टूटने से बचाया था‌। श्री भगत जी ने मुझे दो अच्छे काम याद दिला दिये‌ हैं। श्री #मोदी_सरकार ने #उत्तराखंड के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया है और अभी-अभी हमारा औद्योगिक पैकेज भी समाप्त हुआ है, एक उपवास तो इन दो मांगों को लेकर बनता है‌‌, भगत जी विपक्ष धर्म यही है और हम आपका आदर करते हैं, आपके संकेत को आग

भाजपा के मंत्रियों को खुली छूट--देहरादून।

कोरोना महामारी के चलते हुए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के कारण सभी मंदिरों को बंद किया हुआ है।जबकि ये सावन का महीना सभी हिंदुओ केलिए बहुत मायने रखता है।इस महीने के साथ लाखो लोगो की आस्था जुडी हुई होती है।लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए गंगा स्नान, कावड़ जैसे सभी कार्येकर्मो पर रोक लगा रखी है।शिव रात्रि के मौके पर सभी मंदिरों पर पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ था।जिससे कोई श्राद्धलु मन्दिर में जल अभिषेक न कर सके।लेकिन यह नियम केवल आम जनता के लिए बनाया गया हैया फिर दूसरी पार्टियों के लिए।अगर कांग्रेस का कोई नेता मन्दिर में जाकर जल अभिषेक करता या पूजा अर्चना करता शायद उसको मन्दिर में प्रवेश ना मिल पाता।लेकिन भाजपा के माननीय मंत्री श्री मदन कौशिक जी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी प्रतिबंध लगा होने के बावजूद कनखल स्थित दक्ष प्रजापति के मंदिर मे आराम से उनके काफिले को प्रवेश दे दिया जाता है और आराम से जल अभिषेक किया और पूजा अर्चना की क्योंकि वे तो प्रदेश के मंत्री है दूसरे भाजपा के अध्यक्ष है उनकी तो सरकार है।उनके लिए कोई नियम कानून नही है वो तो केवल आम जनता के लिए होता है।उन्होंने त

पिछले छः सालों में मोदी एंड कंपनी ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, शैक्षिक

क्या कोई बता सकता है कि पिछले छः सालों में मोदी एंड कंपनी ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, शैक्षिक, सुरक्षा, कृषि, विदेशी निवेश आदि ऐसा कौन-सा क्षेत्र है जिसमें पिछली सरकारों से बेहतर नतीजे दिये हैं और देश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है? जबकि इन सभी में लगातार अच्छे परिणाम देने वाली एक अच्छी-भली व्यवस्था इनको विरासत में मिली थी जिसे और भी आगे बढ़ाना था। लेकिन जिसके मन-मस्तिष्क पर सिर्फ और सिर्फ विध्वंस का भूत सवार हो, वह विनाश के सिवाय कुछ भी नहीं कर सकता। यही एकमात्र कारण है जिसके चलते नरेंद्र मोदी बड़े सुनियोजित तरीके से सबकुछ तबाह करते चले जा रहे हैं। यहां तक कि वे "देश नहीं बेचूंगा" के अपने वादे को ठोकर मारकर बड़ी मेहनत से खड़ी की गई सार्वजनिक क्षेत्र की सारी सम्पत्ति निजी हाथों में सौंपते जा रहे हैं। आप बस ऐसे ही मोदी का तमाशा देखते रहिए, धीरे-धीरे वह सबकुछ उनको बेच देगा, जिनके चुनावी चंदे से वह पीएम बना है। देश का पहला पांच-सितारा होटल अशोका क्यों और कैसे बना, यह जानने योग्य एक ऐसी कहानी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की राष्ट्रीय गौरव-गरिमा को प्रतिस्थाप

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने उत्तरकाशी में चीन सीमा का लिया जायजा

उत्तरकाशी: गलवान में हुई झड़प के बाद उत्तराखंड से मिली चीन सीमा पर सेना तो तैनात है ही, वायु सेना को सक्रियता भी बढ़ी है। उत्तरकाशी के निकट चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का वायु सेना परीक्षण कर रही है। सोमवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने सीमा तक उड़ान भरी और हवाई अड्डे पर तीन बार टेक ऑफ और लैंडिंग की। इससे पहले 10 जून को भी वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 ने यहां लैंडिंग और टेकऑफ किया था। उत्तरकाशी से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ निर्माणधीन हवाई पट्टी का कार्य अंतिम चरण में है। हवाई पट्टी का निर्माण कर रही एजेंसी यूपी निर्माण निगम के प्रोजेक्ट संयोजक घनश्याम सिंह ने कहा कि अधिकतर कार्य हो चुका है,बकाया भी जल्द समाप्त हो जाएगा। दरअसल चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां से चीन सीमा की हवाई दूरी 125 किलोमीटर है।

कांग्रेस के सभी दिग्गज आये एक मंच पर

देहरादून।काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी खींचतान चल रही थी।इसी बात का फायदा भाजपा लगातार उठाती आ रही थी।क्योंकि जब संगठन मजबूत नही होता तब तक  किसी भी मामले में सफलता नही मिलती।ये ही कारण रहा है कि कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर विफल रही है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक चिट्ठी लिखकर सभी को नसीहत दी थी कि अभी भी वक्त रहते हुए यदि हम सभी एक साथ एक मंच पर नहीआये तो कांग्रेस फिर कभी कामयाब नही हो पाएगी।उधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण ने भी कांग्रेस के सभी नेताओं को नसीहत दी कि यदि कांग्रेस का खोया हुआ सम्मान वापस पाना है तो आपसी सभी मतभेदों को भुलाना होगा और एक साथ एक मंच पर आना होगा।प्रदेश मे कांग्रेसकि राजनीति के चार  दिग्गज माने जाते है हरीश रावत, प्रीतम, किशोर उपाध्याय एवं इन्द्रा ह्रदयेश।अब चारों की कई घंटे चली मीटिंग के बाद आपस मे सहमति बनी है।और आगे की रणनीति पर विचार किया गया।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को फिर से राष्ट्रीयअध्यक्ष का पद सम्भालना चाहिए।अब हम चारो के बीच की जो दुरी थी उसके समाप्त होने से कांग्रेस फिर से मजबूत होगी।अब कांग्रेस के साथ आने