विरोध -- बसों का किराया दोगुना होने पर...
प्रदेश सरकार की ओर से यात्री किराया दोगुना किए जाने का लोग विरोध करने लगे हैं । लोगों का कहना है कि बसों में अधिकांश गरीब तबके के लोग यात्रा करते हैं । जिनके लिए दोगुना किराया देना मुश्किल हो जाएगा। किराया बढ़ाने से गरीब लोग बसों में यात्रा नहीं कर पाएंगे। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में रोजगार की कमी होने के कारण पहले ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे । किराया बढ़ने से सारी कमाई किराए में चली जाएगी । लॉक डाउनसे पहले हर रोज देहरादून शहर में जाकर मजदूर , मजदूरी करता था। पहले विकासनगर से देहरादून का किराया पचास रुपए था ।लेकिन अब किराया दोगुना होने के बाद आने जाने में दो सौ रुपए लग जाएगें। जबकि एक दिन की मजदूरी तीन सौ रुपए से अधिक नहीं मिलती है। ऐसे में वह अपने परिवार का लालन पालन कैसे करेगा। माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किराया बढ़ाने के आदेशों को वापस लेने की मांग की है ।कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी के झंडे लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और कहा यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो माकपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। सरकार गरीबों को रोजगार देने की बजाय उनकी मुश्किलों को बढ़ा रही है ।रोजगार के सिलसिले में हर रोज बसों में सफर करने वालों के लिए दोगुना किराया देना संभव नहीं है।
Comments
Post a Comment