विरोध -- बसों का किराया दोगुना होने पर...


प्रदेश सरकार की ओर से यात्री किराया  दोगुना किए जाने का लोग विरोध करने लगे हैं । लोगों का कहना है कि बसों में अधिकांश गरीब तबके के लोग यात्रा करते हैं । जिनके लिए दोगुना किराया देना मुश्किल हो जाएगा। किराया बढ़ाने से गरीब लोग बसों में यात्रा नहीं कर पाएंगे। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में रोजगार की कमी होने के कारण पहले ही आर्थिक तंगी  के दौर से गुजर रहे थे । किराया बढ़ने से सारी कमाई किराए में चली जाएगी । लॉक डाउनसे पहले हर रोज देहरादून शहर में जाकर मजदूर , मजदूरी करता था। पहले विकासनगर से देहरादून का किराया पचास रुपए था ।लेकिन अब किराया दोगुना होने के बाद आने जाने में  दो सौ रुपए लग जाएगें। जबकि एक दिन की मजदूरी तीन सौ रुपए से अधिक नहीं मिलती है। ऐसे में  वह अपने परिवार का लालन पालन कैसे करेगा। माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किराया बढ़ाने के आदेशों को वापस लेने की मांग की है ।कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी के झंडे लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और कहा यदि यह निर्णय  वापस नहीं लिया, तो माकपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। सरकार गरीबों को रोजगार देने की बजाय उनकी मुश्किलों को बढ़ा रही है ।रोजगार के सिलसिले में हर रोज बसों में सफर करने वालों के लिए दोगुना किराया देना संभव नहीं है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की