वेबीनार के माध्यम से दी अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि
देहरादून 29 जून 2020
वेबीनार से पहाड़ की लोक संस्कृति के प्रख्यात पुरोधा जीत सिंह नेगी को हरीश रावत सहित पदमश्री, साहित्य संगीत की विभूतियों ने जूम वेबीनार के माध्यम से दी अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि। वेबीनार का आयोजन दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर के सपनों को सर्मपित मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया गया। आज दिवंगत सांसद एंव पूर्व मेयर को सर्मपित मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन ने प्रख्यात कलाकार, साहित्यकार, रचनाकार, फिल्म निर्देशक स्व0 जीत सिंह नेगी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पदमश्री अवधेश कौशल, पदमश्री बंसती बिष्ट, संगीतकार जुबिन नौटियाल फिल्म कलाकार हेमन्त पाण्डे, संगीता डोडियाल, रेखा धस्माना, प्रदीप भण्ड़ारी, मीना राणा सहित दर्जनों कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी श्रद्धजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड़ की संस्कृतिक विरासत के अदभूत स्तम्भ, लोक साहित्य, लोक गीत आदि को पोषित-पल्लवित करने वाला एक नक्षत्र हमारे बीच में नही रहा है और कहा कि हमारी संस्कृति की अपूर्णनीय क्षति है कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान कला, संस्कृति, साहित्य से जुड़े लोगों के लिये एक संस्थान के नीचे गठन करने का प्रयास किया था कुछ सफल भी हुआ। उन्होने कहा कि आप सब लोग अपने आप में राज्य की धरोहर हो और जीत सिंह नेगी जी ने तो इस धरोहर और विरासत को संजोने का काम किया है। पदमश्री बंसती बिष्ट, पदमश्री अवधेश कौशल, पदमश्री वैध प्रकाश बालेन्दु, जुबिन नौटियाल, हेमन्त पाण्ड़े, ड़ा0 एस एन सचान ने भी उनको कला संस्कृति व साहित्य का एक पुरोधा को हमने खोया है। श्रद्धाजंलि देने वालों मे अजय जोशी, दीपक रावत, गम्भीर जयाड़ा, कान्ता प्रसाद, पुरुषोत्तम भटट्, जयकृत कण्डवाल, सुरेन्द्र सजवाण, बृजेश भटट्, संजय कोमाला, बलराज नेगी आदि शामिल रहे। हालाकि तकनीकि व्यवधान के कारण कुछ लोग श्रंद्धाजलि सभा को वेबीनार में ज्वाईन करने से छूट भी गए कुछ ने अपने विडियों व अन्य माध्यम से अपनी श्रंद्धाजिंल भेजी है। वेबीनार का संचालन आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment