सादगी से मनाया गया राहुल गांधी जी का जन्म दिन

 


देहरादून।  राहुल गांधी जी का जन्म दिन देश में  सभी जगह बडी सादगी से मनाया गया। हमारे यहां उतराखण्ड में भी  सभी जगह कांग्रेसियो ने  राहुल गांधी जी के जन्मदिन को बडी सादगी से मनाया गया ।देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने मोहिनी रोड पर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते हुए ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि जगह जगह पर शिविर लगा कर रक्त दान किया जाए। जिससे किसी को भी रक्त की कमी ना हो। कांग्रेस के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने भी कहा कि किसी भी जरूरत मंद लोगो को रक्त प्रदान किया जा सके। राहुल गांधी जी के 50वे जन्म दिन पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के अलावा गरीबों को राशन किट भी वितरित की गई तथा लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और गमछे भी वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रदेश के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि उपस्थितरहे। प्रदेश अध्यक्ष ने तिलक रोड पर बाल वनिता आश्रम में इस मौके पर आश्रम के बच्चों को  भोजन वितरित किया ।कांग्रेस नेत्री श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सुरेन्द्र कुमार जी ने भी कांग्रेस के पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को उनके 50वे जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से अपने पूरे दम खम पर वापसी करेगी। ऋषिकेश में भी राहुल गांधी के जन्मदिन को सादगी के साथ मनाया गया और इस अवसर पर करीब 120जरूरत मंदो को राशन वितरण किया गया।   एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया और इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रक्त दान भी किया।  मसूरी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आंगन बाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने विडियो कान्फ्रेंस के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सभी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यो को बहुत ही बेहतर तरीके से कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला,  मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन मल, पूर्व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश आदि उपस्थित रहे।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की