रुद्रप्रयाग बाजार में एक पीपल का पेड़ है और इसके नीचे विराजमान हनुमान जी

रुद्रप्रयाग बाजार में एक पीपल का पेड़ है और इसके नीचे विराजमान हनुमान जी।  जो भी रुद्रप्रयाग गया होगा उन सब पर उस पेड़ का कर्जा है, क्योंकि पेड़ की छाया का आनंद तो सबने लिया ही होगा।  


सुना है कट्टर और अतिराष्ट्रवाद के विकास की बेदी में आज हनुमान मंदिर तो शहीद हो गए हैं, पर पीपल के पेड़ को अभी काटा नहीं गया है।  


पेड़ को बचाने की मुहीम हमारे कुछ प्रोग्रेसिव नौजवान मित्र कर रहे हैं।  ये सभी वो लोग हैं जो अतिराष्ट्रवाद और अंधभक्ति की बाढ़ में बहने से बच गए थे।  ये लोग आज इस पेड़ को बचाने के लिए  मुहीम चला रहे हैं और जो लोग इस पेड़ की पूजा करते थे, आते जाते हनुमान जी से आशीर्वाद ले लेते थे, गृह प्रवेश, सत्यनारायण की कथा के लिए इस पेड़ के पत्ते ले जाते थे, वो अभी भी मानकर चल रहे हैं कि फलां है तो सब मुमकिन है और सब ठीक ही हो रहा ठैरा।  


मेरा अपने प्रोग्रेसिव मित्रों से कहना है कि लोगों ने पिछले दो तीन चुनाव में, वोट तो इस पीपल के पेड़ को काटने और हनुमान मंदिर को ढहाने के लिए ही दिया था।  अगर नहीं दिया  तो क्या किसी ने इस तथाकथित आल वेदर रोड के औचित्य के बारे में पूछा था।  


अगर सद्बुद्धि होती, दिमाग में भ्रस्ट्राचार न होता तो इस सड़क के सामानांतर एक नयी सड़क बनाते, जिससे नए शहर बसते, आपदा या युद्ध के समय हमें दो रास्ते मिल जाते और पुराने और ऐतिहासिक शहर न उजड़ते। 


इस पेड़ को और इसके नीचे विराजमान हनुमान जी को भी अन्धराष्ट्र भक्ति के लिए शहीद होना ही पड़ेगा। 


जय भैरव नाथ, इस पेड़ की रक्षा करना ।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया