दून पुलिस ने पाँच दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
देहरादून। आज डीएम के बंदी के आदेश के उल्लंघन में दून पुलिस ने पाँच दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस क्रम में थाना नेहरु कालोनी व थाना वसंत बिहार पुलिस द्वारा फोर्स के साथ निर्देशानुसार कार्यवाही की गयी। इसी क्रम मे दिनांक 13/06/20 की रात्रि दो व्यक्तियों वीरेंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, नेहरू कॉलोनी, देहरादून एवं महावीर प्रसाद शर्मा पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून द्वारा बिना मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन न करते हुए बिना किसी उचित कारण के अपनी अपनी दुकानों को निर्धारित समय से देर तक खोलकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। अभियुक्तगणों को संक्रमण के दृष्टिगत आदेश का उल्लंघन करने पर अन्तर्गत धारा 188 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी प्रकार थाना बसंत विहार पुलिस ने लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने और दुकानें खोलने पर 03 दुकानदार गिरफ्तार किये।
दौराने गश्त थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जीएमएस रोड स्थित डेली नीड्स स्टोर परचून की दुकान, कावली रोड स्थित गगन साईकिल वर्क्स/कबाड़ी की दुकान तथा सेठी मार्केट बसंत विहार स्थित ज्योति जनरल स्टोर के दुकानदारों/दुकान स्वामियों को लॉक डाउन आदेश का उललघंन कर दुकाने खोलने पर गिरफ्तार किया गया एवम् तीनों दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188/269/270 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे मु0अ0सं0 61/2020, 62/2020, 63/2020 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी। गिरफ्तार दुकानदारों में भूपेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 मकान सिंह विष्ट निवासी 43/7 विवेक विहार पांकेट वन जी0एम0एस0 रोड थाना बंसत विहार देहरादून उम्र 48 वर्ष, खुर्शीद अहमद उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल मजीद निवासी संगम विहार गांधी ग्राम थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 47 वर्ष एवं सतीश कण्डवाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी सेठी मार्किट निकट गुप्ता भोजनालय थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 54 वर्ष।
Comments
Post a Comment