डिजिटल युग में आंखों का रखे खयाल- रेनू धस्माना

डिजिटल युग में आंखों का रखे  खयाल
डोईवाला: हिमालयन अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू धस्माना ने डिजिटल युग के साइड इफेक्ट के बारे मे जानकारी दी। 
   डॉ रेनू धस्माना ने कहा कि कोरोना काल में छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन करनी पड़ रही है। कॉम्प्यूटर विजन सिरडोम व डिजिटल आई स्ट्रेन पर उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मोबाइल, कॉम्प्यूटर, टेबलेट पर काम करने से हमारी आंखों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के नींद आना, कंधो में दर्द होना। बच्चों को अक्सर आंखों को रगड़ते हुए देखते हैं। हमें बच्चों को मोबाइल फ़ोन पर गेम खेलना व मोबाइल के प्रयोग से बचाना है। किताब व अखबार पढ़ते समय हम उचित दूरी का ध्यान रखते है। परंतु मोबाइल और कॉम्प्यूटर का प्रयोग करते समय हम उसके नजदीक चले जाते है। हमे डिजिटल का प्रयोग करते समय उचित दूरी बनानी होगो।
   डॉ.धस्माना ने आंखों की सुरक्षा पर सलाह दी कि कॉम्प्यूटर और मोबाइल के प्रयोग कर समय अपनी आंखों की पलकों को झपकाएं, साथ ही उन्होने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम भी बताये।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना