चाइनीस एप को पुलिसकर्मी के मोबाइल से हटाने की तैयारी
देहरादून: उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के चाइनीज़ एप इस्तेमाल करने पर रोक लग सकती है। कल बीते दिन उत्तरप्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को 52 मोबाइल एप तुरंत अनइंस्टाल करने को कहा था। यह सभी एप चीन की कंपनियो ने बनाए है। इसे लेकर अब उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आ गई है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस से एडवाइजरी की कॉपी मंगवाई गई है। टिकटोक, वीगो लाइव जैसे एप से ऐसे वीडियो शेयर कर दिये जाते है जिससे शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो सकता है। ऐसे में अब चाइनीस एप को कम इस्तेमाल करने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस का मानना है कि इन एप के जरिये चीनी एजेंसियां को हमारी खुफिया जानकारी मिल रही है। ग्रह मंत्रालय ने भी तमाम एप इस्तेमाल नही करने की सलाह दी है।
Comments
Post a Comment