साप्ताहिकी बन्दी खत्म
साप्ताहिकी बन्दी खत्म
देहरादून।कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा की द्रष्टि से जो साप्ताहिक बन्दी की थी।वह अब समाप्त कर दी गई है।अब पहले की ही तरह सुबहसे लेकर शाम 8बजे तक बाज़ार खुलेंगे।डी एम देहरादून ने बताया कि निरंजन पुर मंडी मे कोरोना के मरीज मिलने के कारण साप्ताहिकी बंदी कि गई थी।लेकिन वहाँ अब कोई कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं है।इसलिए यह बंदी समाप्त कर दी गई है।इस बात से व्यापार मंडल से जुड़े हुए पदाधिकारियों का कहना है कि अब इस बात से व्यपारी लोगों मे खुशी की एक लहर आ गई है।क्योंकि पिछले काफी दिनों से बाजार मे मायूसी चल रही है।डी एम देहरादून ने सभी को कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।घर से बाहर निकलते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करना होगा।सरकार ने सुबह मॉर्निंग वॉक के समय में भी परिवर्तन कर दिया था लेकिन अब पहले वाले ही नियम को ही लागू कर दिया है।अब सुबह5बजे से सभी लोग मोर्निंग वाक कर सकते हैंऔर सुबह की ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं।अब देहरादून कि सड़कों पर आपको सिटी बस, ऑटो, विक्रम दौड़ते नजर आएंगे।अब लोगों को भी इनसे बडी राहत मिलेगी।अभी तक जनता को भारी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा था।राजेश अग्रवाल, प्रदेश सयुंक्त महामंत्री, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के फैंसले का स्वागत किया हैऔर उन्होंने कहा कि जो सरकार की गाईड लाईन है उसका हम सभी को पालन करना चाहिए।लेकिन धार्मिक स्थलों के ना खोलने से लोगो मे अभी भी एक मायूसी का माहौल बना हुआ है।इस लिये सरकार को चाहिए कि अब सभी धार्मिक स्थलों को भी खोल दिये जाये।जिससे इनकी खोई हुई रौनक लौट आए।और सभी लोग मंदिरो जाकर अपने भगवान के दर्शनो का लाभ उठा सके।और सभी अपनी पूजा अर्चना कर सके।ab सरकार को सभी रास्ते खोल देने चाहिए जिससे प्रदेश में तथा प्रदेश से बाहर का आवागमन सुचारू रूप से हो सके और प्रदेश आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
Comments
Post a Comment