वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूँ- हरीश रावत
मैं, अपने प्रवासी भाई-बहनों की वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूँ। मैं, राज्य सरकार से प्रवासियों व क्वारंटाइन आदि की समस्याओं को लेकर आग्रह करता हूँ कि, तत्काल इस तरफ ध्यान दें। मैं, अपने विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, जो लोग विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, कांग्रेस से, उन सबसे हाथ जोड़कर के अपील करना चाहता हूँ कि, वो इन क्वारंटाइन सैंटरों की व्यवस्था में सहयोग करें और यहां पर व्यवस्थाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सुधारें। कांग्रेस के दूसरे हमारे प्रभावशाली लोग, इस काम पर लगे हैं। यूथ कांग्रेस ने जो बल्क में मास्क बांटने की मुहिम चलाई है। मैं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जी से आग्रह करना चाहूंगा कि, वो जगह-जगह अपने वॉलिंटियर्स को भेजकर के उनकी माध्यम से वहां सामग्री उपलब्ध करवाएं। कम से कम, हर सेंटर में सैनीटाइजर, साबुन, मास्क और खाने व पानी की व्यवस्था, रहने की ठीक से व्यवस्था, ये सब सुनिश्चित करनी पड़ेगी। जिन व्यवस्थाओं की जिस तरीके की बानगी, लोगों से मुझे सुनने को मिल रही हैं, उससे मैं बहुत चिंतित हूँ। इसलिये मेरा, अपने साथी, सहयोगियों से अपील है कि, जिस तक भी मेरी बात पहुंचे, वो बराय मेहरबानी प्रशासन के साथ सहयोग करते हुये, अपने-अपने ऐरियाज के क्वारंटाइन सेंटर्स में सुविधाओं को जुटाने में मदद करें।
Comments
Post a Comment