उत्तराखंड में लागू लॉकडाउन 4

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई है। देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 47, नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 16, उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20, हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7, अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2, पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2, उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 02 है। अभी तक 52 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ  हो चुके  हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट-15.5 दिन है जबकि रिकवरी परसैन्ट 56% है, जो काफी अच्छी है। प्रदेश में काँटेन्मेंटजोन की संख्या -7 हैं । उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 के दौरान पूर्व की व्यवस्थाएँ जारी रहेगी। जबकि कुछ नई गाईडलाइन्स भी की गई हैं जो निम्नलिखित हैं-


1.मॉल, सिनेमा घर, शिक्षण उसंस्थान रहेंगे बंद। ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी।


2. स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन।


3. सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित।


4. उत्तराखंड में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सभी दुकानें सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुलेगी।


5. शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा पूर्णत: लॉकडाउन।


6. हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन की नई व्यवस्था। ऑड-इवन के अनुसार से होगा गाड़ियों का संचालन।


7. सरकारी ऑफिस 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे।


8. inter state में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खोलने के बारे में सरकार 2-3 में स्थिति के आकलन के बाद सरकार फैसला लेगी।


सरकार ने पूरे उत्तराखंड को ऑरेंज व ग्रीन जोन में बांट दिया है। कोई भी जिला रेड जोन में नहीं रखा गया है। 06 जिले को ऑरेंज जोन में रखे गये हैं, जबकि बांकी 07 जिले ग्रीन जोन हैं। लिस्ट नीचे हैं-


ऑरेंज जोन- अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी-गढ़वाल, उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी।


ग्रीन ज़ोन- बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग.


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया