उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 244 पहुंच गया
उत्तराखंड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 244 पहुंच गया है। 23 मई रात 8:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून से 8 कोरोनावायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार से एक, उधम सिंह नगर से तीन, रुद्रप्रयाग से तीन ,पौड़ी गढ़वाल से दो ,और नैनीताल जिले से सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए हैं। ग्रीन जोन रुद्रप्रयाग में तीन मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे के पूरे उत्तराखंड के हर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। रुद्रप्रयाग जिला ही एकमात्र जिला बचा हुआ था जहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब रुद्रप्रयाग में कोरोनावायरस संक्रमण के 3 मामले सामने आ गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 244 हो गया है।
Comments
Post a Comment