उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन


राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश भर में जिला और शहर कार्यालयों में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । दून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में नेताओं ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में धरना दिया । कांग्रेस ने कहा कि यदि सोनिया के खिलाफ केस वापस नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे । सुबह 11:00 बजे प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय आए कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया । केंद्र और राज्य सरकार पर विपक्ष का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की । प्रीतम  ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जरूरतमंदों की सहायता कर रही है । जबकि भाजपा ने सहायता पर भी केवल सियासत  ही की । पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता के लिए सवाल उठाया तो केंद्र सरकार के इशारे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कर्नाटक  में मुकदमा दर्ज करा दिया गया । महामंत्री - संगठन विजय सारस्वत ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ,महामंत्री आर्येंद्र शर्मा ,पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, राजेंद्र शाह , महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी केंद्र सरकार पर आम आदमी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक राजकुमार महामंत्री गोदावरी नवीन जोशी ,गिरीश चंद्र पुनेडा, किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया, गरिमा महरा दसौनी भी मौजूद थे।
विकास नगर में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर रविवार को तिलक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संजय किशोर महेंद्रु के नेतृत्व में धरना दिया । जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं में दर्ज किए गए मुकदमों की निंदा की।प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सभासद गिरीश सप्पल, विपुल जैन सोमेंद्र टंडन, देवेंद्र कौशिक , नवीन गुप्ता भी मौजूद रहे। हल्द्वानी में  सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने भी धरने में शामिल होकर अपना विरोध जताया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  सुमित्तर भुल्लर ने भी अपने घर में सांकेतिक रूप  से धरना दिया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क  में रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने सांकेतिक धरना दिया।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की