राज्य में प्रवासियों की जाँच ..

राज्य में प्रवासियों की जाँच ......  
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों का सिलसिला जारी है।मंगलवार को विभिन्न प्रदेशों से तरेसठ प्रवासी अपने घरों को पहुँचे।जिनका धर्मावाला चौक आैर उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थय परीक्षण कर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों  को होम क्वांरटाइन किया गया । हिमाचल और यूपी की सीमाओं से विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का परीक्षण अब धर्मावाला बैरियर पर किया जा रहा  है । लेकिन सभी प्रवासी स्वस्थपाये गये।सभी प्रवासियों को होम क्वांरटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैं । किसी भी तरह से होम क्वांरटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकी जायेगी।विकासनगर  में बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फॉउन्डेशन की ओर से गांव-गांव में चल रहा थर्मल स्क्रींनिग अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। फॉउन्डेशन सदस्यों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।कांग्रेस कार्यकर्ता रियाज ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के प्रति प्रेरित भी किया । देश में कोरोना के रोगियों की संख्या एक लाख के आंकडे को पार कर चुकी है। देश में कोरोना  के रोगियों के सौ से एक लाख होने में चौसठ दिन लगे ।जबकि दूसरे देशों में बहुत कम दिनों  में संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की