पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा कि क्यों हरिद्वार की चीनी को तीती बनाने में लगे हो। किसानों का,पूरे उत्तराखंड की स्थिति है कि, कहीं 31 जनवरी तक का भुगतान हुआ है, तो कहीं ज्यादा से ज्यादा 15 फरवरी तक का हुआ है। किसानों का भुगतान करवाईये, किसान बहुत खराब हालत में हैं। आपके, नेता ने किसानों का कर्ज तो माफ किया नहीं, उनको तो कोई पैकेज दिया नहीं और जो किसानों का आप पर है, उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। दूसरा, अभी कुछ स्थानों पर बड़ी मात्रा में गन्ना बाकी है। चीनी मिलें, तोलने में आनाकानी कर रही हैं। बिल्कुल आपको, साफ ऐलान करना चाहिये कि, जब तक सब गन्ना, मिल तक नहीं पहुंच जायेगा, चीनी मिलें बंद नहीं होंगी। विशेष तौर पर लक्सर की चीनी मिल को ये निर्देश देना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment