पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन घोषित

 संक्रमित दोगुने होने की दर में भी भारी गिरावट--उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में आ गया है। रविवार को प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रीन जोन में शामिल सात जिलों को भी ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।--लॉकडाउन 4.0 शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर जिलों का जोन तय किया था। उस समय प्रदेश के छह पर्वतीय जिले टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। जिससे ये जनपद ग्रीन जोन में ही थे।वहीं, हरिद्वार जिले को रेड जोन से हटा कर ग्रीन जोन में रखा था। जबकि ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले को ग्रीन जोन से बाहर कर ऑरेंज जोन घोषित किया गाय था। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले ऑरेंज जोन में रखे गए थे।-रविवार को सरकार ने ग्रीन जोन में शामिल सात जिलों को भी ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया। जबकि छह जनपद पहले से ही ऑरेंज जोन में थे। पूरा प्रदेश अब ऑरेंज जोन में आ गया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में सभी जिलों के निर्देश दिए गए कि जोन के हिसाब से लॉकडाउन के लिए तय मानकों का पालन करें।--उत्तराखंड में संक्रमित दोगुने होने की दर में भारी गिरावट--कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ने से प्रदेश में संक्रमित मरीज दोगुने होने की दर में भारी कमी आई है। रविवार को संक्रमण की डबलिंग रेट 4.18 दिन पहुंच गई है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण 1.75 प्रतिशत हो गया।-प्रदेश में रविवार को 73 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। उस गति से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार नहीं है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण डबलिंग रेट में अब तक की सबसे ज्यादा कमी आई है। राष्ट्रीय स्तर पर डबलिंग रेट का औसत 12.92 दिन है। जबकि उत्तराखंड में यह दर 4.18 दिन पर पहुंची गई है।-अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ने से डबलिंग रेट में कमी आई है। वहीं, रिकवरी दर भी 18.86 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीज के डिस्चॉर्ज करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश की रिकवरी दर बढ़ेगी।-पहाड़ों में सुस्त है सैंपलिंग की रफ्तार--कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक सप्ताह में सैंपलिंग तो बढ़ा दी है, लेकिन पर्वतीय जिलों में अभी भी सैंपल लेने की रफ्तार सुस्त है। रविवार को अकेले हरिद्वार जिले से पांच सौ से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, बागेश्वर जिले से एक भी सैंपल नहीं लिया गया है।-कोविड 19 जांच का दायरा बढ़ाने से प्रदेश में संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में सैंपलिंग में तेजी आई है। लेकिन पहाड़ों में अभी भी सैंपलिंग को लेकर सिस्टम की सुस्त चाल है। रविवार को पूरे प्रदेश से 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें 504 सैंपल हरिद्वार, 107 नैनीताल, 97 देहरादून जनपद के शामिल हैं। पर्वतीय जिलों से सैंपलों की संख्या देखी जाए तो बागेश्वर से एक भी सैंपल नहीं लिया गया। जबकि चमोली से छह, चंपावत से मात्र दो सैंपल लिए गए हैं।-अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत का कहना है कि सभी जिलों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह में कम से कम दो सौ सैंपलों की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। पहले की तुलना में प्रदेश-में जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपलों की संख्या बढ़ी है। वहीं, लैब में पूल टेस्टिंग होने से प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार तक सैंपलों की रिपोर्ट मिल रही है।-उत्तराखंड: गढ़वाल सांसद का बयान, शराब की दुकानें खुलने से हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन-लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की बिक्री होने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने स्वीकार किया कि शराब की बिक्री से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है।-रविवार को ऋषिकेश में मुनिकीरेती में सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रावत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विगत 24 मार्च की देर रात से किए गए लॉकडाउन के कारण लोग अभी तक घरों में ही रह रहे हैं।-छूट के दौरान आवश्यक कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं, लेकिन शराब व्यवसायियों ने इसका पालन नहीं किया। दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है।-सोशल डिस्टेंसिंग ही कर सकती है बचाव-उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके ही हम इस वैश्विक महामारी से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने लगातार लोगों से शराब की दुकानों और अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।-प्रदेश सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में चार मई से शराब के ठेके खोलने का फैसला किया था। शराब के बिक्री शुरू हुई तो अधिकांश जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।-दो महीने बाद शुरू हुई घरेलू उड़ान सेवा, यात्रियों ने पहना फेस शील्ड, पीपीई किट में एयर होस्टेस-दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार देश के विभिन्न राज्यों के लिए घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भुवनेश्वर के लिए विमान छह बजकर 50 मिनट पर रवाना हुआ। विमान में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए, जिसे पहनकर वे फ्लाइट में बैठे। वहीं फ्लाइट अटेडेंट पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए।-समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट ने दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए सुबह छह बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी हालांकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर चार बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना होनी थी, जिसका स्टेटस नहीं मिल पाया है।  -लगभग 60 दिन बाद विमान सेवा शुरू होने से यात्री काफी उत्साहित नजर आए। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सजग दिखाई दिए। आईजीआई हवाई अड्डे पर रात के दो बजे से यात्रियों ने प्रवेश कर शुरू कर दिया था। दिशा-निर्देशों के अऩुसार सभी यात्रियों की प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग हुई, जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की